ETV Bharat / state

नवजात बच्चे को प्लास्टिक के बैग में डालकर फेंका, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल - Newborn baby thrown

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 5, 2024, 3:59 PM IST

जैसलमेर जिले के एक गांव में कुछ लोग एक नवजात को सड़क पर फेंक गए. ग्रामीणों ने नवजात को देखा और अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल नवजात जिला अस्पताल में भर्ती है. उसका इलाज जारी है.

Newborn baby thrown
नवजात बच्चे को प्लास्टिक के बैग में डालकर फेंका (Photo ETV Bharat Jaisalmer)
नवजात बच्चे को प्लास्टिक के बैग में डालकर फेंका (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर: जिले में बीती रात एक नवजात बच्चे को सड़क पर फेंकने का मामला सामने आया है. यह मामला जिले के छत्रैल गांव का है. यहां गांव में बीती रात मुख्य सड़क पर एक गाड़ी से नवजात बच्चे को प्लास्टिक के बैग में फेंककर कुछ लोग फरार हो गए. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने प्लास्टिक के बैग को खोलकर देखा तो उसमें से नवजात बच्चा मिला. इसके बाद लोगों ने 108 की मदद से नवजात को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय जवाहिर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

सूचना मिलने के बाद जैसलमेर शहर कोतवाली की टीम ने अस्पताल पहुंचकर नवजात बच्चे की जानकारी ली तथा गाड़ी की तलाश में जुट गई है. इसके अलावा जानकारी मिलने के बाद सीडब्ल्यूसी और राजकीय शिशु गृह की टीम भी अस्पताल पहुंची.

पढ़ें: कंटीली झाड़ियां में मिला नवजात कन्या का शव, पुलिस जुटी जांच में

अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ दिनेश जांगिड़ ने बताया कि बच्चे का वजन 2.750 किलोग्राम है. उसे सांस लेने में भी तकलीफ है. ऐसे में बच्चे को गहन चिकित्सा इकाई में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. डॉ. जांगिड़ ने आगे बताया कि बच्चा स्वस्थ है. गनीमत रही कि ग्रामीणों ने समय पर बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जिससे बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाकर उसका इलाज शुरू किया गया. बच्चा अभी खतरे से बाहर है.

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि फिलहाल समिति की ओर से बच्चे की देखभाल की जा रही है. बच्चे को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने के बाद शिशु गृह के संरक्षण में लाया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे छत्रैल गांव की मुख्य सड़क पर एक जीप आकर रुकी थी. ग्रामीणों ने गाड़ी को रुकते हुए देखा. कुछ देर बाद उसमें से कुछ फेंका गया, जिसे युवकों ने देखा. गाड़ी मौके से भाग गई. युवकों ने नजदीक जाकर जब बैग को खोला तो उसमें एक नवजात बच्चा मिला. इसके बाद पुलिस और 108 को सूचना देकर बुलाया गया.

नवजात बच्चे को प्लास्टिक के बैग में डालकर फेंका (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर: जिले में बीती रात एक नवजात बच्चे को सड़क पर फेंकने का मामला सामने आया है. यह मामला जिले के छत्रैल गांव का है. यहां गांव में बीती रात मुख्य सड़क पर एक गाड़ी से नवजात बच्चे को प्लास्टिक के बैग में फेंककर कुछ लोग फरार हो गए. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने प्लास्टिक के बैग को खोलकर देखा तो उसमें से नवजात बच्चा मिला. इसके बाद लोगों ने 108 की मदद से नवजात को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय जवाहिर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

सूचना मिलने के बाद जैसलमेर शहर कोतवाली की टीम ने अस्पताल पहुंचकर नवजात बच्चे की जानकारी ली तथा गाड़ी की तलाश में जुट गई है. इसके अलावा जानकारी मिलने के बाद सीडब्ल्यूसी और राजकीय शिशु गृह की टीम भी अस्पताल पहुंची.

पढ़ें: कंटीली झाड़ियां में मिला नवजात कन्या का शव, पुलिस जुटी जांच में

अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ दिनेश जांगिड़ ने बताया कि बच्चे का वजन 2.750 किलोग्राम है. उसे सांस लेने में भी तकलीफ है. ऐसे में बच्चे को गहन चिकित्सा इकाई में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. डॉ. जांगिड़ ने आगे बताया कि बच्चा स्वस्थ है. गनीमत रही कि ग्रामीणों ने समय पर बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जिससे बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाकर उसका इलाज शुरू किया गया. बच्चा अभी खतरे से बाहर है.

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि फिलहाल समिति की ओर से बच्चे की देखभाल की जा रही है. बच्चे को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने के बाद शिशु गृह के संरक्षण में लाया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे छत्रैल गांव की मुख्य सड़क पर एक जीप आकर रुकी थी. ग्रामीणों ने गाड़ी को रुकते हुए देखा. कुछ देर बाद उसमें से कुछ फेंका गया, जिसे युवकों ने देखा. गाड़ी मौके से भाग गई. युवकों ने नजदीक जाकर जब बैग को खोला तो उसमें एक नवजात बच्चा मिला. इसके बाद पुलिस और 108 को सूचना देकर बुलाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.