जमुई: बिहार के जमुई जिले में गेहूं की खेत में एक नवजात का शव बरामद किया गया. शव झोले में गमछे से लिपटा हुआ था. आशंका जताई जा रही है लोक लाज के कारण किसी बिन ब्याही मां ने बच्चे को सुनसान में फेंक दिया होगा. ग्रामीण की मानें तो तीन-चार दिन से झोला खेत में पड़ा था. नवजात के शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी मच गयी. पुलिस जांच कर रही है.
क्या है मामलाः मामला जमुई टाउन थाना क्षेत्र के हरनाहा इलाके के समीप का है. जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के हरनाहा इलाके में गेहूं की खेत में एक झोला लावारिस हालत में फेंक हुआ देखा गया. जांच करने पर उसमें एक नवजात बच्चे का शव मिला. ग्रामीणों ने खेत में नवजात का शव मिलने की सूचना 112 डायल पर फोन कर पुलिस को दी.
"गेहूं की खेत में एक झोले से नवजात के शव मिलने की जानकारी मिली है. पुलिस टीम को भेज दिया गया है. नवजात बच्चे के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है."- अरुण कुमार, जमुई थाना अध्यक्ष
हो रही तरह-तरह की चर्चाः नवजात बच्चे का शव मिलने के बाद इलाके में कई तरह तरह की चर्चा होने लगी. मानवता को शर्मसार करने वाले इस घटना से लोग हतप्रभ हैं. खेत में काम कर रही महिलाओं ने बताया कि तीन-चार दिन से खेत में झोला पड़ा था. किसने झोला में नवजात को लाकर यहां फेंका किसी को अंदाजा नहीं है. नवजात बच्चे का शव मिलने की चर्चा गांव में फैलते ही स्थानीय महिला और पुरुष मौके पर जुट गये.
इसे भी पढ़ेंः Jamui News: कूड़ेदान में बरामद हुआ नवजात का शव, स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए किया अंतिम संस्कार
इसे भी पढ़ेंः बांका में शर्मसार हुई मानवता, प्लास्टिक के थैले में मिला नवजात का शव