धनबाद, निरसाः जिले के निरसा इलाके में शुक्रवार को एक पांच माह के नवजात शिशु का शव कुएं से बरामद किया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मृत नवजात शिशु की मां ने हत्या कर कुएं में नवजात को फेंकने का आरोप लगाया है. पांच माह का नवजात कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के बरडंगाल निवासी रोशन सिन्हा का था. मृत नवजात शिशु की मां की लिखित शिकायत पर कुमारधुबी ओपी में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
मृत नवजात के पिता गुजरात में करते हैं काम
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नवजात शिशु के पिता रोशन सिन्हा गुजरात में काम करता है. नवजात की मौत की सूचना पर वह कुमारधुबी के लिए रवाना हो गया है. दो वर्ष पूर्व ही रोशन और रजनी की शादी हुई थी.
दादी के साथ सोया था नवजात, अचानक हुआ गायब
मृत नवजात की मां रजनी की ओर से थाने में दी गई लिखित शिकायत के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर नवजात शिशु को लेकर दादी शारदा सिन्हा घर में सोई हुई थीं. लगभग डेढ़ बजे दादी उसे तेल लगाने के लिए उठी तो देखा कि बच्चा बिछावन पर नहीं है. उसने बच्चे की मां रजनी सिन्हा को उठाया और शिशु की खोजबीन में लग गई. वहीं दूसरे कमरे में मौजूद बच्चे के चाचा-चाची भी उसे खोजने में जुट गए, लेकिन बच्चा नहीं मिला.
दोपहर में परिजनों ने पुलिस से की थी शिकायत
लगभग दो बजे के करीब बच्चे की मां और परिजन कुमारधुबी ओपी पहुंचे और नवजात के गायब होने की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही ओपी प्रभारी पंकज कुमार स्वयं पीड़िता के घर गए और बच्चा को खोजने में जुट गए.
कुएं में मिला नवजात का शव, मां ने लगाया हत्या का आरोप
खोजबीन के क्रम में घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित कुएं में बच्चा मिला. इसके बाद पुलिस ने नवजात को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन नवजात मर चुका था. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर ओपी आ गई.इधर, नवजात बच्चे की मां रजनी सिन्हा ने ओपी में दी गई शिकायत में अज्ञात लोगों पर बच्चा की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है.
पुलिस हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी
ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि नवजात शिशु की मां रजनी सिन्हा की लिखित शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि हत्यारे को पकड़ने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा.
नवजात के दिल में सुराख था
वहीं इस संबंध में मृत नवजात की दादी ने बताया कि बच्चे के दिल में सुराख था. नवजात का इलाज चल रहा था. बच्चे की मौत के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. घर में मां, दादी के अलावा चाचा और चाची भी थे.
ये भी पढ़ें-
धनबाद के बनियाहिर में मिला नवजात का शव, इलाके में फैली सनसनी