ETV Bharat / state

विंध्य क्षेत्र के ट्रेन यात्री अब केवल रेवांचल एक्सप्रेस के भरोसे नहीं, एक और ट्रेन मिली, जानिए क्या है इसका टाइमटेबल - new train bhopal rewa

विंध्य क्षेत्र के रहवासियों के लिए अच्छी खबर है. अब भोपाल से रीवा जाने और वापस आने के लिए रीवांचल एक्सप्रेस में वेटिंग का टिकट लेने और धक्के खाने की आवश्यकता नहीं है. भोपाल से रीवा और रीवा से भोपाल के लिए एक और ट्रेन चलाई जा रही है. आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भोपाल रेलवे स्टेशन से नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. जानिए क्या है इस ट्रेन का टाइम टेबल.

new train bhopal rewa
रीवा के लिए एक और ट्रेन शुरू (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 5:20 PM IST

रीवा। भोपाल से रीवा के लिए नई ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी. 2 अगस्त को इसकी शुरुआत सीएम मोहन यादव भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 से करेंगे. यह ट्रेन प्रत्येक सप्ताह में शुक्रवार को रात 11 बजे भोपाल स्टेशन से रीवा के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं शनिवार को रीवा रेलवे स्टेशन से भोपाल के लिए रात 10.30 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार रविवार को भोपाल से रीवा और फिर सोमवार को रीवा से भोपाल के लिए चलेगी.

भोपाल में विंध्य क्षेत्र के 4 लाख से अधिक रहवासी

बता दें कि भोपाल में विंध्य क्षेत्र के करीब 4 लाख से अधिक लोग निवास करते हैं. इसके अलावा इस क्षेत्र से प्रतिदिन सरकारी अधिकारी-कर्मचारी और स्टूडेंट हजारों की संख्या में भोपाल आते हैं. ऐसे में उन्हें रिजर्वेशन नहीं मिल पाता है और वेटिंग के टिकट पर यात्रा करनी पड़ती है. इसीलिए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने भोपाल से रीवा के लिए एक और ट्रेन चलाने की मांग की थी. अभी तक सीधे रीवा से भोपाल के लिए के वंदे भारत और रेवांचल ट्रेन है.

गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा सुपरफास्ट का टाइम टेबल

यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को अपने प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से रात्रि 23.00 बजे प्रस्थान कर रानी कमलापति 23.13 बजे, नर्मदापुरम अगले दिन मध्य रात्रि 12.13 बजे, इटारसी 12.55 बजे, पिपरिया 02.02 बजे, गाडरवारा 02.38 बजे, नरसिंहपुर 03.12 बजे, जबलपुर 04.45 बजे, कटनी 06.05 बजे, मैहर 06.53 बजे, सतना 07.40 बजे और सुबह 09.15 बजे रीवा पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल सुपरफास्ट का टाइम टेबल

यह ट्रेन शनिवार और सोमवार को प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से रात्रि 22.30 बजे प्रस्थान कर सतना 23.25 बजे, मैहर 23.53 बजे, कटनी अगले दिन मध्य रात्रि 12.50 बजे, जबलपुर 02.10 बजे, नरसिंहपुर 03.28 बजे, गाडरवारा 03.58 बजे, पिपरिया 04.33 बजे, इटारसी 05.50 बजे, नर्मदापुरम 06.23 बजे, रानी कमलापति 07.28 बजे और सुबह 08.05 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी.

ALSO READ:

रेलवे इन लोगों को किराए में देता है 100 प्रतिशत तक की छूट, क्या आपको मिल सकता है फायदा? जानें क्या हैं नियम?

भक्तों और भगवान के बीच की दूरी खत्म, यह ट्रेन सीधे छोड़ेगी बागेश्वर धाम

ट्रेन में इस प्रकार होगी कोच की पोजीशन

इस नई रेल सेवा में कुल 24 कोच होंगे. जिनमें 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआरडी कोच शामिल हैं. हालांकि 2 अगस्त को इस ट्रेन को 20 कोच के साथ चलाया जाएगा, इसके बाद नियमित रूप से 24 कोच के साथ चलेगी.

रीवा। भोपाल से रीवा के लिए नई ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी. 2 अगस्त को इसकी शुरुआत सीएम मोहन यादव भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 से करेंगे. यह ट्रेन प्रत्येक सप्ताह में शुक्रवार को रात 11 बजे भोपाल स्टेशन से रीवा के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं शनिवार को रीवा रेलवे स्टेशन से भोपाल के लिए रात 10.30 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार रविवार को भोपाल से रीवा और फिर सोमवार को रीवा से भोपाल के लिए चलेगी.

भोपाल में विंध्य क्षेत्र के 4 लाख से अधिक रहवासी

बता दें कि भोपाल में विंध्य क्षेत्र के करीब 4 लाख से अधिक लोग निवास करते हैं. इसके अलावा इस क्षेत्र से प्रतिदिन सरकारी अधिकारी-कर्मचारी और स्टूडेंट हजारों की संख्या में भोपाल आते हैं. ऐसे में उन्हें रिजर्वेशन नहीं मिल पाता है और वेटिंग के टिकट पर यात्रा करनी पड़ती है. इसीलिए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने भोपाल से रीवा के लिए एक और ट्रेन चलाने की मांग की थी. अभी तक सीधे रीवा से भोपाल के लिए के वंदे भारत और रेवांचल ट्रेन है.

गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा सुपरफास्ट का टाइम टेबल

यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को अपने प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से रात्रि 23.00 बजे प्रस्थान कर रानी कमलापति 23.13 बजे, नर्मदापुरम अगले दिन मध्य रात्रि 12.13 बजे, इटारसी 12.55 बजे, पिपरिया 02.02 बजे, गाडरवारा 02.38 बजे, नरसिंहपुर 03.12 बजे, जबलपुर 04.45 बजे, कटनी 06.05 बजे, मैहर 06.53 बजे, सतना 07.40 बजे और सुबह 09.15 बजे रीवा पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल सुपरफास्ट का टाइम टेबल

यह ट्रेन शनिवार और सोमवार को प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से रात्रि 22.30 बजे प्रस्थान कर सतना 23.25 बजे, मैहर 23.53 बजे, कटनी अगले दिन मध्य रात्रि 12.50 बजे, जबलपुर 02.10 बजे, नरसिंहपुर 03.28 बजे, गाडरवारा 03.58 बजे, पिपरिया 04.33 बजे, इटारसी 05.50 बजे, नर्मदापुरम 06.23 बजे, रानी कमलापति 07.28 बजे और सुबह 08.05 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी.

ALSO READ:

रेलवे इन लोगों को किराए में देता है 100 प्रतिशत तक की छूट, क्या आपको मिल सकता है फायदा? जानें क्या हैं नियम?

भक्तों और भगवान के बीच की दूरी खत्म, यह ट्रेन सीधे छोड़ेगी बागेश्वर धाम

ट्रेन में इस प्रकार होगी कोच की पोजीशन

इस नई रेल सेवा में कुल 24 कोच होंगे. जिनमें 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआरडी कोच शामिल हैं. हालांकि 2 अगस्त को इस ट्रेन को 20 कोच के साथ चलाया जाएगा, इसके बाद नियमित रूप से 24 कोच के साथ चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.