ETV Bharat / state

आगरा में 138.53 हेक्टेयर में बसेगी नई टाउनशिप 'अटल पुरम', 4087 ग्रुप हाउसिंग के साथ फ्लैट और प्लाट होंगे उपलब्ध

ग्वालियर रोड पर ककुआ व भांडई में 30 साल बाद बसाई जाएगी नई टाउनशिप, अभी तक किसानों से खरीदी जा चुकी 87 हेक्टेयर जमीन

आगरा न्यू टाउनशिप प्लान.
आगरा न्यू टाउनशिप प्लान. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 5:42 PM IST

आगराः करीब 30 साल बाद जिले में नई टाउनशिप विकसित होने जा रही है. यहां पर हजारों लोगों को शहर में अपनी छत होने का सपना पूरा होगा. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने ग्वालियर रोड पर ककुआ व भांडई में करीब 138.53 हेक्टेयर में नई टाउनशिप 'अटल पुरम' बसाएगा. एडीए की ओर से सरकार को टाउनशिप के नाम 'अटल पुरम' प्रस्ताव प्रमुखता से गया है.

क्योंकि, एडीए ने पूर्व में शहर की जनता से टाउनशिप के नाम और टैगलाइन को लेकर सुझाव मांगे थे. जिसमें तीन नाम अटल पुरम के अलग-अलग टैग लाइन के साथ आए हैं. एडीए ने चयन नाम और टैगलाइन में अपनी प्रवृष्टि भेजने वाले पांच लोगों को मंगलवार को पुरस्कृत भी किया. जिससे एडीए की नई विकसित होने वाली टाउनशिप का नाम देश के पूर प्रधानमंत्री भारत अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होने की संभावना अधिक है.

आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी. (Video Credit; ETV Bharat)

738 करोड़ से लागत से विकिसत होगी टाउनशिपः एडीए की ओर से ग्वालियर रोड पर गांव ककुआ भांडई में 138.53 हेक्टेयर भूमि पर नई टाउनशिप विकसित करने की प्लानिंग है. जो 738 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होगी. नई टाउनशिप में 4087 ग्रुप हाउसिंग, एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी, ईडब्ल्यूएस के भूखंड और भवन होंगे. ये टाउनशिप 10 वर्ष में दो चरण में विकसित होगी. एडीए को इस नई टाउनशिप से करीब 1527 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है. एडीए उपाध्यक्ष एम अरून्मोली ने बताया कि किसानों से नई टाउनशिप के लिए अभी तक 87 हेक्टेयर जमीन खरीदी जा चुकी है. जमीन की खरीद का काम तेज से चल रहा है.

नाम और टैगलाइन की 280 प्रविष्टियां मिलीः एडीए ने नई टाउनशिप के नाम और प्रचार प्रसार के लिए टैगलाइन के लिए लोगों से सुझाव की ऑनलाइन प्रविष्टियां मांगे थे. जिससे नई टाउनशिप का प्रचार प्रसार किया जा सके. 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक लोगों ने अपने सुझाव की 280 प्रविष्टियां दीं. एडीए उपाध्यक्ष एम अरून्मोली ने बताया कि जो ऑनलाइन प्रविष्टियां आईं थीं. इनमें से 20 प्रविष्टियां शॉर्ट लिस्ट की गई. जिसमें से अंतिम पांच प्रविष्टि का चुनाव मंडलायुक्त ने किया है. जिनमें प्रथम स्थान पर एक, द्वितीय स्थान पर दो और तृतीय स्थान के लिए दो प्रविष्टि रही हैं. प्रथान वाली नाम और टैगलाइन प्रविष्टि को 25 हजार रुपये, दूसरे स्थान की प्रविष्टि पर 15 हजार और तीसरे स्थान की चयनित प्रविष्ट भेजने वाले को 10-10 हजार रुपये इनाम बतौर दिए गए हैं.

शासन को भेजा प्रस्तावः आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि एडीए ने नई पहल की. जिसके तहत जनता से ही नई टाउनशिप के नाम और टैगलाइन के बारे में प्रविष्टियां मांगी थी. जिसमें से पांच प्रविष्टियां चुनकर शासन के पास नई टाउनशिप के नाम के लिए भेजी हैं. इन प्रविष्टि में तीन नाम अटल पुरम के हैं. जो अलग अलग टैगलाइन से आए हैं. चयनित पांच प्रविष्टियों को भेजने वालों को आज पुरुस्कार बतौर रकम चैक से दी है. शासन से जो निर्देश मिलेगे. वहीं नाम इस नई टाउनशिप का रखा जाएगा.

स्थानप्रविष्टि भेजने वालेटाउनशिप का नाम टैगलाइन
प्रथम प्रवीन कुमारअटल पुरमअ लीगेसी आफ विजन एंड प्रोग्रेस
द्वितीयनिखिल दुबेअनंथमअनंथम सोसायटी टाउनशिप आगरा
द्वितीयसरिता राजपूतअटल पुरमअटल इरादा फोर योर ड्रीम
तृतीयभूपेंद्र कुमार समृद्धिअ फ्लोरिशिंग फ्यूचर अवेट्स
तृतीय हिमांशु मिश्राअटल पुरमशास्त्रीपुरम लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर, जो अटलपुर अटल जी के नाम पर बने

ये होंगे नई टाउनशिप में खासः नई टाउनशिप के लिए एडीए ने 1044 किसानों की भूमि का 138 हेक्टेयर का लैंड बैंक तैयार किया है. जिसमें से करीब 1000 काश्तकारों ने भूमि देने के लिए सहमति पत्र भरे. जिसके आधार पर पर एडीए अब जमीन के बैनामे करा रहा है. अब तक 87 हेक्टेयर जमीन के बैनामा हो गए हैं. इस जमीन पर 4087 ग्रुप हाउसिंग, एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी, ईडब्ल्यूएस के भूखंड और भवन रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में LDA की तर्ज पर आवास विकास भी 50% भुगतान पर देगा फ्लैट; 3 नई टाउनशिप की लाॅन्चिंग जल्द, मिलेंगे हजारों प्लाॅट

आगराः करीब 30 साल बाद जिले में नई टाउनशिप विकसित होने जा रही है. यहां पर हजारों लोगों को शहर में अपनी छत होने का सपना पूरा होगा. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने ग्वालियर रोड पर ककुआ व भांडई में करीब 138.53 हेक्टेयर में नई टाउनशिप 'अटल पुरम' बसाएगा. एडीए की ओर से सरकार को टाउनशिप के नाम 'अटल पुरम' प्रस्ताव प्रमुखता से गया है.

क्योंकि, एडीए ने पूर्व में शहर की जनता से टाउनशिप के नाम और टैगलाइन को लेकर सुझाव मांगे थे. जिसमें तीन नाम अटल पुरम के अलग-अलग टैग लाइन के साथ आए हैं. एडीए ने चयन नाम और टैगलाइन में अपनी प्रवृष्टि भेजने वाले पांच लोगों को मंगलवार को पुरस्कृत भी किया. जिससे एडीए की नई विकसित होने वाली टाउनशिप का नाम देश के पूर प्रधानमंत्री भारत अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होने की संभावना अधिक है.

आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी. (Video Credit; ETV Bharat)

738 करोड़ से लागत से विकिसत होगी टाउनशिपः एडीए की ओर से ग्वालियर रोड पर गांव ककुआ भांडई में 138.53 हेक्टेयर भूमि पर नई टाउनशिप विकसित करने की प्लानिंग है. जो 738 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होगी. नई टाउनशिप में 4087 ग्रुप हाउसिंग, एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी, ईडब्ल्यूएस के भूखंड और भवन होंगे. ये टाउनशिप 10 वर्ष में दो चरण में विकसित होगी. एडीए को इस नई टाउनशिप से करीब 1527 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है. एडीए उपाध्यक्ष एम अरून्मोली ने बताया कि किसानों से नई टाउनशिप के लिए अभी तक 87 हेक्टेयर जमीन खरीदी जा चुकी है. जमीन की खरीद का काम तेज से चल रहा है.

नाम और टैगलाइन की 280 प्रविष्टियां मिलीः एडीए ने नई टाउनशिप के नाम और प्रचार प्रसार के लिए टैगलाइन के लिए लोगों से सुझाव की ऑनलाइन प्रविष्टियां मांगे थे. जिससे नई टाउनशिप का प्रचार प्रसार किया जा सके. 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक लोगों ने अपने सुझाव की 280 प्रविष्टियां दीं. एडीए उपाध्यक्ष एम अरून्मोली ने बताया कि जो ऑनलाइन प्रविष्टियां आईं थीं. इनमें से 20 प्रविष्टियां शॉर्ट लिस्ट की गई. जिसमें से अंतिम पांच प्रविष्टि का चुनाव मंडलायुक्त ने किया है. जिनमें प्रथम स्थान पर एक, द्वितीय स्थान पर दो और तृतीय स्थान के लिए दो प्रविष्टि रही हैं. प्रथान वाली नाम और टैगलाइन प्रविष्टि को 25 हजार रुपये, दूसरे स्थान की प्रविष्टि पर 15 हजार और तीसरे स्थान की चयनित प्रविष्ट भेजने वाले को 10-10 हजार रुपये इनाम बतौर दिए गए हैं.

शासन को भेजा प्रस्तावः आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि एडीए ने नई पहल की. जिसके तहत जनता से ही नई टाउनशिप के नाम और टैगलाइन के बारे में प्रविष्टियां मांगी थी. जिसमें से पांच प्रविष्टियां चुनकर शासन के पास नई टाउनशिप के नाम के लिए भेजी हैं. इन प्रविष्टि में तीन नाम अटल पुरम के हैं. जो अलग अलग टैगलाइन से आए हैं. चयनित पांच प्रविष्टियों को भेजने वालों को आज पुरुस्कार बतौर रकम चैक से दी है. शासन से जो निर्देश मिलेगे. वहीं नाम इस नई टाउनशिप का रखा जाएगा.

स्थानप्रविष्टि भेजने वालेटाउनशिप का नाम टैगलाइन
प्रथम प्रवीन कुमारअटल पुरमअ लीगेसी आफ विजन एंड प्रोग्रेस
द्वितीयनिखिल दुबेअनंथमअनंथम सोसायटी टाउनशिप आगरा
द्वितीयसरिता राजपूतअटल पुरमअटल इरादा फोर योर ड्रीम
तृतीयभूपेंद्र कुमार समृद्धिअ फ्लोरिशिंग फ्यूचर अवेट्स
तृतीय हिमांशु मिश्राअटल पुरमशास्त्रीपुरम लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर, जो अटलपुर अटल जी के नाम पर बने

ये होंगे नई टाउनशिप में खासः नई टाउनशिप के लिए एडीए ने 1044 किसानों की भूमि का 138 हेक्टेयर का लैंड बैंक तैयार किया है. जिसमें से करीब 1000 काश्तकारों ने भूमि देने के लिए सहमति पत्र भरे. जिसके आधार पर पर एडीए अब जमीन के बैनामे करा रहा है. अब तक 87 हेक्टेयर जमीन के बैनामा हो गए हैं. इस जमीन पर 4087 ग्रुप हाउसिंग, एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी, ईडब्ल्यूएस के भूखंड और भवन रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में LDA की तर्ज पर आवास विकास भी 50% भुगतान पर देगा फ्लैट; 3 नई टाउनशिप की लाॅन्चिंग जल्द, मिलेंगे हजारों प्लाॅट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.