ETV Bharat / state

अमेरिकी युवती को शादी का झांसा देने के मामले में नया खुलासा, जानिए आरोपी पीड़िता से किस तरह ठगता था रुपए - cheating on the pretext of marriage - CHEATING ON THE PRETEXT OF MARRIAGE

अमेरिकी युवती को शादी का झांसा देने मामले में नया खुलासा हुआ है. आरोपी ने अमेरिकी युवती के साथ सिर्फ रेप ही नहीं किया बल्कि उसेक रुपए भी ठगे. पीड़िता को फांसने के लिए आरोपी ने खुद की पत्नी को रिश्ते में बहन भी बताया था.

शादी का झांसा देने के मामले में नया खुलासा
शादी का झांसा देने के मामले में नया खुलासा (फोटो ईटीवी भारत अजमेर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 27, 2024, 8:46 AM IST

अमेरिकी युवती को शादी का झांसा देने के मामले में नया खुलासा (वीडियो ईटीवी भारत अजमेर)

अजमेर. अमेरिकी युवती को शादी का झांसा देकर आरोपी मानव सिंह राठौड़ ने उसकी अस्मत ही तार तार नही की, बल्कि पीड़िता को विश्वास में लेकर उससे लाखों रूपये भी हड़प लिए. खास बात यह है कि फेसबुक पर आरोपी के साथ महिला की देखकर पीड़िता ने मैसेंजर पर चैट कर पूछा तो आरोपी ने अपनी ही पत्नी को रिश्ते में बहन बताया था. साथ ही खुद को परंपरावादी और शाकाहारी बताकर उसने अमेरिकी युवती को प्रेम जाल में फांसा था. दरअसल अमेरिकी युवती भारतीय संस्कृति और परंपराओं से प्रभावित थी. शुक्रवार को पुलिस में उन सभी घटनास्थल की तस्दीक की है. साथ ही एफएसएल टीम ने साक्ष्य भी जुटाए हैं.

मामले में जांच कर रहे डीवाईएसपी नेमीचंद चौधरी ने बताया कि पीड़िता ने बयान में बताया है कि अलग- अलग होटल में रहकर उसके साथ आरोपी ने रेप किया है. लिहाजा मौका तस्दीक के लिए पुलिस ने उन सभी होटलों में जाकर पड़ताल की है. साथ ही एफएसएल टीम ने होटल के कमरों से साक्ष्य जुटाए हैं. साथ होटलों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखे हैं. वहीं होटल कर्मियों के बयान भी लिए हैं. उन्होंने बताया कि 14 से 18 अप्रैल तक पीड़िता अजमेर के एक होटल में ठहरी थी. इसके अलावा अलग -अलग होटलों में भी वह ठहरी थी. साथ ही आरोपी के घर पर भी रुकी थी. उन सभी जगह पर तस्दीक की कार्रवाई की जा है. उन्होंने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. साथ ही पीड़िता के बयान भी कोर्ट में दर्ज करवाए गए हैं.

पढ़ें: शादी का झांसा देकर US की महिला से रेप, बूंदी के महिला थाने में एफआईआर दर्ज - rape with american girl

सी फॉर्म के मामले में भी है जांच जारी : डीवाईएसपी नेमीचंद चौधरी ने बताया कि जिन होटलों में पीड़िता ठहरी थी. उन होटल प्रबंधक की ओर से सी फॉर्म जमा करवाने की कार्रवाई की गई थी अथवा नहीं की गई थी इसको लेकर भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोई भी विदेशी नागरिक जब किसी होटल में ठहरता है तो उसे होटल प्रबंधक को सी फॉर्म भरके संबंधित सीआईडी जॉन या थाने में जमा करवाना होता है. चौधरी ने बताया कि मेरवाड़ा स्टेट में आरोपी का कोई परिचित है. इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है कि परिचित ने आरोपी मानव सिंह राठौड़ और अमेरिकी युवती को गैर कानूनी तरीके से ठहराने में सहयोग तो नही किया है.

आरोपी ने नए मकान के लिए भी पीड़िता से लिए थे पैसे : आरोपी मानव सिंह राठौड़ ने अमेरिकी युवती को शादी का झांसा ही नही दिया बल्कि उसके साथ ठगी भी की है. पीड़िता को प्रेम जाल में फांसकर आरोपी ने पीड़िता को अजमेर में नया घर खरीद कर उसमें साथ रहने का भी झांसा दिया था. झांसे में आकर पीड़िता ने कई बार आरोपी के बैंक खाते में पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किये थे. पीड़िता के बैंक स्टेटमेंट से यह खुलासा हुआ है. डीवाईएसपी नेमीचंद चौधरी ने बताया कि आरोपी मानव सिंह राठौड ने पीड़िता से झूठ बोला था कि वह शादीशुदा नहीं है. आरोपी के 11 साल का बेटा है और उसकी पत्नी गर्भवती है. 21 जुलाई को जब पीड़िता आरोपी के घर गई तब उसे हकीकत पता चली थी. फेसबुक पर एक महिला के साथ आरोपी की फोटो देखने पर पीड़िता ने जब उसके बारे पूछा तो आरोपी मानव सिंह राठौड़ ने अपनी पत्नी को ही रिश्ते में बहन बता डाला. उन्होंने बताया कि मई, जून और जुलाई के महीने में पीड़िता ने आरोपी के बैंक खाते में पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किये थे. अमेरिकन युवती भारतीय सनातन संस्कृति और परंपराओं से काफी प्रभावित थी. आरोपी ने अपने आप को शुद्ध शाकाहारी बताते हुए परंपरावादी भारतीय के रूप में अपना परिचय अमेरिकन युवती से शुरुवात में करवाया था. इस संदर्भ में दोनों की ओर से हुई चैट का रिकॉर्ड भी अनुसंधान में शामिल किया गया है.

पढ़ें: अमेरिकी युवती से रेप के आरोपी को लगी गोली, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती - Accident or suicide attempt

यह था मामला: आरोपी की हकीकत जाने के बाद पीड़िता ने बूंदी में एनजीओ की सहायता से जीरो नम्बर एफआईआर महिला पुलिस थाने को दी थी. पीड़िता ने पुलिस रिपोर्ट में उसके साथ अलग अलग जगहों पर हुई रेप की घटनाओं के बारे में बताया. साथ ही उसके साथ आरोपी ने रुपयों की ठगी की है उसके बारे में भी बताया. बूंदी पुलिस ने जीरो नम्बर की एफआईआर अजमेर पुलिस को ट्रांसफर कर दी थी. अजमेर के सिविल लाइंस थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है.

आरोपी को लगी गोली : पड़ताल में सामने आया कि आरोपी मानव सिंह राठौड़ पेशे से वकील है. गुरुवार को मानव सिंह राठौड़ अपने घर पर था. इस दौरान 12 बोर की बंदूक चलने से वह जख्मी हो गया था. परिजनों ने आरोपी मानव सिंह राठौड़ को अजमेर में पंचशील स्थित क्षेत्रपाल हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाए थे. इसके बाद आरोपी मानव सिंह राठौड़ को देर रात जेएलएन अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के लिए उसे भर्ती किया गया है. मामले को संदिग्ध मानते हुए नसीराबाद सदर थाना पुलिस जांच कर रही है.

अमेरिकी युवती को शादी का झांसा देने के मामले में नया खुलासा (वीडियो ईटीवी भारत अजमेर)

अजमेर. अमेरिकी युवती को शादी का झांसा देकर आरोपी मानव सिंह राठौड़ ने उसकी अस्मत ही तार तार नही की, बल्कि पीड़िता को विश्वास में लेकर उससे लाखों रूपये भी हड़प लिए. खास बात यह है कि फेसबुक पर आरोपी के साथ महिला की देखकर पीड़िता ने मैसेंजर पर चैट कर पूछा तो आरोपी ने अपनी ही पत्नी को रिश्ते में बहन बताया था. साथ ही खुद को परंपरावादी और शाकाहारी बताकर उसने अमेरिकी युवती को प्रेम जाल में फांसा था. दरअसल अमेरिकी युवती भारतीय संस्कृति और परंपराओं से प्रभावित थी. शुक्रवार को पुलिस में उन सभी घटनास्थल की तस्दीक की है. साथ ही एफएसएल टीम ने साक्ष्य भी जुटाए हैं.

मामले में जांच कर रहे डीवाईएसपी नेमीचंद चौधरी ने बताया कि पीड़िता ने बयान में बताया है कि अलग- अलग होटल में रहकर उसके साथ आरोपी ने रेप किया है. लिहाजा मौका तस्दीक के लिए पुलिस ने उन सभी होटलों में जाकर पड़ताल की है. साथ ही एफएसएल टीम ने होटल के कमरों से साक्ष्य जुटाए हैं. साथ होटलों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखे हैं. वहीं होटल कर्मियों के बयान भी लिए हैं. उन्होंने बताया कि 14 से 18 अप्रैल तक पीड़िता अजमेर के एक होटल में ठहरी थी. इसके अलावा अलग -अलग होटलों में भी वह ठहरी थी. साथ ही आरोपी के घर पर भी रुकी थी. उन सभी जगह पर तस्दीक की कार्रवाई की जा है. उन्होंने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. साथ ही पीड़िता के बयान भी कोर्ट में दर्ज करवाए गए हैं.

पढ़ें: शादी का झांसा देकर US की महिला से रेप, बूंदी के महिला थाने में एफआईआर दर्ज - rape with american girl

सी फॉर्म के मामले में भी है जांच जारी : डीवाईएसपी नेमीचंद चौधरी ने बताया कि जिन होटलों में पीड़िता ठहरी थी. उन होटल प्रबंधक की ओर से सी फॉर्म जमा करवाने की कार्रवाई की गई थी अथवा नहीं की गई थी इसको लेकर भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोई भी विदेशी नागरिक जब किसी होटल में ठहरता है तो उसे होटल प्रबंधक को सी फॉर्म भरके संबंधित सीआईडी जॉन या थाने में जमा करवाना होता है. चौधरी ने बताया कि मेरवाड़ा स्टेट में आरोपी का कोई परिचित है. इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है कि परिचित ने आरोपी मानव सिंह राठौड़ और अमेरिकी युवती को गैर कानूनी तरीके से ठहराने में सहयोग तो नही किया है.

आरोपी ने नए मकान के लिए भी पीड़िता से लिए थे पैसे : आरोपी मानव सिंह राठौड़ ने अमेरिकी युवती को शादी का झांसा ही नही दिया बल्कि उसके साथ ठगी भी की है. पीड़िता को प्रेम जाल में फांसकर आरोपी ने पीड़िता को अजमेर में नया घर खरीद कर उसमें साथ रहने का भी झांसा दिया था. झांसे में आकर पीड़िता ने कई बार आरोपी के बैंक खाते में पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किये थे. पीड़िता के बैंक स्टेटमेंट से यह खुलासा हुआ है. डीवाईएसपी नेमीचंद चौधरी ने बताया कि आरोपी मानव सिंह राठौड ने पीड़िता से झूठ बोला था कि वह शादीशुदा नहीं है. आरोपी के 11 साल का बेटा है और उसकी पत्नी गर्भवती है. 21 जुलाई को जब पीड़िता आरोपी के घर गई तब उसे हकीकत पता चली थी. फेसबुक पर एक महिला के साथ आरोपी की फोटो देखने पर पीड़िता ने जब उसके बारे पूछा तो आरोपी मानव सिंह राठौड़ ने अपनी पत्नी को ही रिश्ते में बहन बता डाला. उन्होंने बताया कि मई, जून और जुलाई के महीने में पीड़िता ने आरोपी के बैंक खाते में पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किये थे. अमेरिकन युवती भारतीय सनातन संस्कृति और परंपराओं से काफी प्रभावित थी. आरोपी ने अपने आप को शुद्ध शाकाहारी बताते हुए परंपरावादी भारतीय के रूप में अपना परिचय अमेरिकन युवती से शुरुवात में करवाया था. इस संदर्भ में दोनों की ओर से हुई चैट का रिकॉर्ड भी अनुसंधान में शामिल किया गया है.

पढ़ें: अमेरिकी युवती से रेप के आरोपी को लगी गोली, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती - Accident or suicide attempt

यह था मामला: आरोपी की हकीकत जाने के बाद पीड़िता ने बूंदी में एनजीओ की सहायता से जीरो नम्बर एफआईआर महिला पुलिस थाने को दी थी. पीड़िता ने पुलिस रिपोर्ट में उसके साथ अलग अलग जगहों पर हुई रेप की घटनाओं के बारे में बताया. साथ ही उसके साथ आरोपी ने रुपयों की ठगी की है उसके बारे में भी बताया. बूंदी पुलिस ने जीरो नम्बर की एफआईआर अजमेर पुलिस को ट्रांसफर कर दी थी. अजमेर के सिविल लाइंस थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है.

आरोपी को लगी गोली : पड़ताल में सामने आया कि आरोपी मानव सिंह राठौड़ पेशे से वकील है. गुरुवार को मानव सिंह राठौड़ अपने घर पर था. इस दौरान 12 बोर की बंदूक चलने से वह जख्मी हो गया था. परिजनों ने आरोपी मानव सिंह राठौड़ को अजमेर में पंचशील स्थित क्षेत्रपाल हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाए थे. इसके बाद आरोपी मानव सिंह राठौड़ को देर रात जेएलएन अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के लिए उसे भर्ती किया गया है. मामले को संदिग्ध मानते हुए नसीराबाद सदर थाना पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.