लोहरदगा/गोड्डा: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. लोहरदगा और गोड्डा जिले में नये पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दोनों जिलों के अलग-अलग थानों में खाली पड़े थाना प्रभारियों के पदों पर नये पुलिस पदाधिकारियों की पोस्टिंग कर दी गयी है. दोनों जिलों के एसपी ने नये थाना प्रभारियों को अविलंब अपने-अपने पद पर योगदान देने को कहा है.
कई पुलिस अवर निरीक्षकों की भी पोस्टिंग हुई
लोहरदगा एसपी ने विधि व्यवस्था को लेकर अलग-अलग थाना में न सिर्फ थाना प्रभारी की पोस्टिंग की है, बल्कि इसके साथ-साथ कई पुलिस अवर निरीक्षक की पोस्टिंग भी की गई है. सभी को तत्काल अपने पद पर योगदान देने को कहा गया है. लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने पुलिस अवर निरीक्षक आदर्श कुमार को लोहरदगा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक सुमन मिंज को लोहरदगा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार रवानी को कुडू थाना, पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार को पेशरार थाना, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार को सेन्हा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक अमन कुमार को किस्को थाना, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता को कैरो थाना और पुलिस अवर निरीक्षक पप्पू कुमार को भंडरा थाना में पदस्थापित किया गया है.
कई थाना प्रभारी विरामित
इसके अलावा लोहरदगा एसपी ने कई थाना प्रभारियों को विरामित करते हुए अपने जिला आदेश में पुलिस अवर निरीक्षक कुलदीप राज टोप्पो को कुडू थाना का प्रभारी बनाया है. इसके अलावा पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार को पेशरार थाना प्रभारी की जिम्मेवारी दी गयी है. जबकि पुलिस निरीक्षक हर्षवर्द्धन कुमार सिंह को किस्को थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक वारिस हुसैन को बगड़ू थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद सिंह को भंडरा थाना प्रभारी की जिम्मेवारी दी गयी है. पुलिस अवर निरीक्षक रामाशीष यादव को सेरेंगदाग थाना प्रभारी बनाया गया है. जबकि पुलिस अवर निरीक्षक गैलन रजवार को जोबांग थाना प्रभारी की जिम्मेवारी दी गयी है.
गोड्डा में भी प्रतिनियुक्त किए गए नए पदाधिकारी
गोड्डा में एसपी नाथू सिंह के निर्देश पर एक साथ 10 थाना और प्रतिष्ठानों में प्रभारियों की पोस्टिंग की गयी है. सभी गोड्डा पुलिस लाइन में थे. जिन लोगों की नियुक्ति हुई है उनमें एडुवेल गोस्टेन बागे को सीसीआर गोड्डा का प्रभार दिया गया है. दिनेश कुमार मोहली को गोड्डा नगर थाना प्रभारी बनाया गया है. विजय कुमार केरकेट्टा को बोआरीजोर थाना प्रभारी, सत्यदीप को बसंतराय थाना प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा अभिनव आनंद पथरगामा थाना प्रभारी होंगे. पंकज कु सिंह ठाकुर गंगटी थाना प्रभारी होंगे, नितेश अश्विनी प्रभारी मेहरमा थाना प्रभारी होंगे, राहुल कुमार चौबे प्रभारी थाना बलबड्डा होंगे, शिवदयाल सिंह प्रभारी थाना महगामा होंगे, राजन कुमार राम हनवारा थाना प्रभारी होंगे. सभी नवनियुक्त थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: झारखंड पुलिस मुख्यालय ने तैयार की तबादले की लिस्ट, एक साथ 3500 पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों का होगा तबादला
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी रांची पुलिस, मंदिरों की सुरक्षा को लेकर भी बनाया प्लान