ETV Bharat / state

खुशखबरी! सहरसा से सुपौल और दौरम मधेपुरा के लिए नई मेमू पैसेंजर का होगा परिचालन, जानें शेड्यूल - East Central Railway

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 11, 2024, 9:48 PM IST

East Central Railway: रेलवे की ओर से सहरसा और सुपौल के लिए एक जोड़ी नई मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इसके अलावा सहरसा और दौरम मधेपुरा के लिए भी मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होगा. दोनों ही ट्रेन 16 जुलाई से पटरी पर दौड़ेगी.

East Central Railway
सहरसा से सुपौल और दौरम मधेपुरा के लिए नई मेमू पैसेंजर का होगा परिचालन (ETV Bharat)

पटना: पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 16 जुलाई से सहरसा और सुपौल तथा सहरसा और दौरम मधेपुरा के मध्य एक-एक जोड़ी नई मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इसमें मेमू पैसेंजर ट्रेन से प्रतिदिन एक जिला से दूसरे जिला जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा.

सहरसा से 4:45 में खुलेगी ट्रेन: गाड़ी सं. 05279 सहरसा-सुपौल मेमू पैसेंजर सहरसा से 04.45 बजे खुलकर 04.58 बजे पंचगछिया, 05.10 बजे गढ़बरूआरी पर रूकते हुए 05.40 बजे सुपौल पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी सं. 05280 सुपौल-सहरसा मेमू पैसेंजर सुपौल से 06.05 बजे खुलकर 06.16 बजे गढ़बरूआरी, 06.28 बजे पंचगछिया रूकते हुए 07.00 बजे सहरसा पहुंचेगी.

सहरसा-दौरम मधेपुरा का होगा परिचालन: इसके अलावा गाड़ी सं. 05251 सहरसा-दौरम मधेपुरा मेमू पैसेंजर सहरसा से 12.30 बजे खुलकर 12.38 बजे कारूखिरहर नगर, 12.44 बजे बैजनाथपुर, 12.52 बजे मिठाई रूकते हुए 13.15 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी सं. 05252 दौरम मधेपुरा -सहरसा मेमू पैसेंजर दौरम मधेपुरा से 14.40 बजे खुलकर 14.47 बजे मिठाई, 14.55 बजे बैजनाथपुर, 15.01 बजे कारूखिरहरनगर रूकते हुए 15.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.

ठहराव समय में होगा परिवर्तन: इस नई ट्रेन के परिचालन के कारण 16 जुलाई से गाड़ी सं. 05516 सहरसा-फारबिसगंज डेमू पैसेंजर के ठहराव समय में सहरसा से सरायगढ़ के मध्य में परिवर्तन किया जाएगा.अब गाड़ी सं. 05516 सहरसा-फारबिसगंज डेमू पैसेंजर सहरसा से 06.45 के बजाए 07.05 बजे खुलकर 07.14 बजे सहरसा कचहरी, 07.20 बजे नंदलाली, 07.26 बजे पंचगछिया पहुंचेगी.

सुबह 8:30 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी: वहीं, उसके बाद 07.33 बजे गढ़बरूआरी, 07.39 बजे वीणा एकमा, 07.44 बजे सुन्दरपुर, 07.50 बजे सुपौल, 08.00 बजे कदमपुरा, 08.09 बजे थरबिटिया, 08.18 बजे बैजनाथपुर अन्दौली, 08.24 बजे चांदपिपर रूकते हुए 08.30 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी. सरायगढ़ और फारबिसगंज के मध्य इस ट्रेन का समय-सारणी पूर्ववत रहेगी.

इसे भी पढ़े- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन 15 ट्रेनों का परिचालन 4 जुलाई तक रद्द, टिकट बुक करने से पहले देखें लिस्ट - TRAIN RUNNING STATUS

पटना: पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 16 जुलाई से सहरसा और सुपौल तथा सहरसा और दौरम मधेपुरा के मध्य एक-एक जोड़ी नई मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इसमें मेमू पैसेंजर ट्रेन से प्रतिदिन एक जिला से दूसरे जिला जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा.

सहरसा से 4:45 में खुलेगी ट्रेन: गाड़ी सं. 05279 सहरसा-सुपौल मेमू पैसेंजर सहरसा से 04.45 बजे खुलकर 04.58 बजे पंचगछिया, 05.10 बजे गढ़बरूआरी पर रूकते हुए 05.40 बजे सुपौल पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी सं. 05280 सुपौल-सहरसा मेमू पैसेंजर सुपौल से 06.05 बजे खुलकर 06.16 बजे गढ़बरूआरी, 06.28 बजे पंचगछिया रूकते हुए 07.00 बजे सहरसा पहुंचेगी.

सहरसा-दौरम मधेपुरा का होगा परिचालन: इसके अलावा गाड़ी सं. 05251 सहरसा-दौरम मधेपुरा मेमू पैसेंजर सहरसा से 12.30 बजे खुलकर 12.38 बजे कारूखिरहर नगर, 12.44 बजे बैजनाथपुर, 12.52 बजे मिठाई रूकते हुए 13.15 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी सं. 05252 दौरम मधेपुरा -सहरसा मेमू पैसेंजर दौरम मधेपुरा से 14.40 बजे खुलकर 14.47 बजे मिठाई, 14.55 बजे बैजनाथपुर, 15.01 बजे कारूखिरहरनगर रूकते हुए 15.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.

ठहराव समय में होगा परिवर्तन: इस नई ट्रेन के परिचालन के कारण 16 जुलाई से गाड़ी सं. 05516 सहरसा-फारबिसगंज डेमू पैसेंजर के ठहराव समय में सहरसा से सरायगढ़ के मध्य में परिवर्तन किया जाएगा.अब गाड़ी सं. 05516 सहरसा-फारबिसगंज डेमू पैसेंजर सहरसा से 06.45 के बजाए 07.05 बजे खुलकर 07.14 बजे सहरसा कचहरी, 07.20 बजे नंदलाली, 07.26 बजे पंचगछिया पहुंचेगी.

सुबह 8:30 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी: वहीं, उसके बाद 07.33 बजे गढ़बरूआरी, 07.39 बजे वीणा एकमा, 07.44 बजे सुन्दरपुर, 07.50 बजे सुपौल, 08.00 बजे कदमपुरा, 08.09 बजे थरबिटिया, 08.18 बजे बैजनाथपुर अन्दौली, 08.24 बजे चांदपिपर रूकते हुए 08.30 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी. सरायगढ़ और फारबिसगंज के मध्य इस ट्रेन का समय-सारणी पूर्ववत रहेगी.

इसे भी पढ़े- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन 15 ट्रेनों का परिचालन 4 जुलाई तक रद्द, टिकट बुक करने से पहले देखें लिस्ट - TRAIN RUNNING STATUS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.