हजारीबागः कांग्रेस आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को हजारीबाग पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. साथ ही यह भी कहा कि 28 अगस्त तक जो भी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी कर रहे हैं, वे जिला अध्यक्ष को आवेदन दें. 31 अगस्त को इस लेकर बैठक की जाएगी. इसके बाद एक प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया है कि 28 अगस्त के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.
कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का हजारीबाग आने के दौरान विभिन्न चौक चौराहों पर स्वागत किया गया. जो भी कार्यकर्ता दावेदारी कर रहे हैं उन्होंने अपना शक्ति प्रदर्शन भी सड़क पर किया ताकि आलाकमान तक संदेश पहुंच सके. हजारीबाग नगर भवन में हजारीबाग जिला में पड़ने वाले सभी विधानसभा से कार्यकर्ता उपस्थित हुए. इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद विधायक, उमाशंकर अकेला के अलावा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और पार्टी के अधिकारी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता चुनाव के लिए हमेशा तैयार हैं. कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि बूथ अगर आप जीतेंगे तो विधानसभा भी जीतेंगे. ऐसे में बूथ अभी से मजबूत करना शुरू करें.
वहीं जब चंपाई सोरेन के बारे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चंपाई कर सोरेन का पार्टी छोड़ने का निजी फैसला है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी के भी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. पार्टी कार्यकर्ता से चलती है. कार्यकर्ता महागठबंधन के साथ है.
इसे भी पढ़ें- ...तो इस वजह से बदल दिए गए झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और केशव महतो कमलेश को मिल गई कमान! - Jharkhand Congress