देवघर: नवान्न पर्व पर गुरुवार को बाबा बैद्यनाथ को श्रद्धा पूर्वक नए अन्न का भोग लगाया गया. इस दौरान महादेव को चूड़ा, दूध, दही और गुड़ अर्पित किया गया. वहीं नवान्न पूजा को लेकर देवघर के बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ गई. दरअसल, नवान्न पर्व पर हर साल बाबा बैद्यनाथ को नए अन्न का भोग लगाया जाता है. देवघर में इस पर्व का खास महत्व है.
इस संबंध में देवघर के वरिष्ठ पुजारी केशव बलियासे बताते हैं कि नवान्न पूजा सदियों से चली आ रही परंपरा है. इस दिन भगवान भोलेनाथ पर नया अन्न चढ़ाने के बाद ही लोग भोजन ग्रहण करते हैं. इसलिए हर वर्ष नवान्न पूजा पर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
वहीं मंदिर के पुजारी बबलू पंडा बताते हैं इस दिन सुबह में किसान अपने-अपने घरों की साफ-सफाई करने के बाद अपने भंडार घर से थोड़ा सा अनाज निकाल कर अग्नि देवता को समर्पित करते हैं. उसके बाद नया चूड़ा, दूध, दही और गुड़ को मिलाकर प्रसाद बनाते हैं और भगवान भोलेनाथ और सभी देवी-देवताओं को अर्पित करते हैं.
नवान्न पूजा में शामिल होने बाबा मंदिर आये श्रद्धालु दीपक मिश्रा ने बताया कि हिंदू धर्म में कई देवी-देवता हैं. अन्न की देवी मां अन्नपूर्णा को माना जाता है. नवान्न पूजा में सभी देवी-देवताओं को नया अनाज अर्पित कर अगले साल भी अच्छी फसल होने की प्रार्थना की जाती है.
बता दें कि बाबा नगरी में यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. खरीफ फसल की कटाई के बाद उससे निकलने वाले नए अनाज को पहले अग्नि देवता और बाबा बैद्यनाथ को चढ़ाया जाता है और अगले वर्ष अच्छी फसल होने की कामना की जाती है. नवान्न पूजा के बाद ही लोग नया अन्न ग्रहण करते हैं.
ये भी पढ़ें-
देवघर बाबा धामः कॉरिडोर बनने की चर्चा पर लोग चिंतित तो श्रद्धालुओं ने बताया जरूरी!
बाबाधाम में दुर्गा पूजा का है खास महत्व, जानिए देवघर को क्यों कहा जाता है शक्तिपीठ