नई दिल्लीः रेलवे की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब निजी वाहन (नॉन कॉमर्शियल) को यात्रियों के पिक एंड ड्रॉप सुविधा के लिए 30 घंटे तक फ्री पार्किंग मिलेगी. अभी तक सिर्फ आठ मिनट के लिए फ्री था. 30 मिनट के 200 रुपये लगते थे. 30 मिनट से अधिक समय तक वाहनों के खड़ा करने पर टो किया जाएगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ यह व्यवस्था लागू की गई है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक अभी तक 8 मिनट तक नॉन कॉमर्शियल वाहन पिक अप अंड ड्राप सुविधा के लिए खड़े हो सकते थे. वहीं, कॉमर्शियल वाहनों से 30 रुपए शुल्क लिया जाता था.
नहीं रुक सकेंगे आधा घंटे से ज्यादा
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, अनुबंध के अनुसार 30 मिनट से अधिक समय तक पिक एंड ड्रॉप सुविधा की अनुमति नहीं दी जाएगी. 30 मिनट से अधिक समय तक वाहन खड़ा करने पर जाने पर वाहनों को टो करके ले जाया जाएगा. इसके अतिरिक्त यदि यात्री अधिक समय तक रुकना चाहते हैं और स्टेशन पर पार्किंग सह प्रवेश नियंत्रण प्रणाली से बचना चाहते हैं तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सामान्य और प्रीमियम कार पार्किंग स्थल उपलब्ध हैं. केवल पार्किंग शुल्क लिया जाता है.
पहले निर्धारित पार्किंग के रेट
समय (मिनट में) | नॉन कामर्शियल वाहन | कॉमर्शियल वाहन |
0-8 | 00 | 30 |
8-15 | 50 | 50 |
15-30 | 200 | 200 |
(नोटः शुल्क रुपये में हैं)