ETV Bharat / state

घरवालों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी, निकाहनामा लेकर पहुंच गई एसएसपी के दफ्तर - मेरठ प्रेम प्रसंग निकाह

मेरठ में जिस युवती की गुमशुदगी घरवालों ने दर्ज कराई थी, वह अपने पति के साथ एसएसपी तफ्तर पर सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंच गई. उसके पास निकाहनामा भी था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 10:41 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 8:36 AM IST

नव दंपति ने एसएसपी से मिलकर अपनी जान को खतरा बताया है.

मेरठ : जिले में एक युवक और युवती ने एसएसपी से मिलकर अपनी जान को खतरा बताया है. उनका कहना है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और कोर्ट मैरिज भी कर चुके हैं लेकिन अब युवती के घरवाले जान के दुश्मन बने हैं. बुधवार को नवविवाहित जोड़े ने एसएसपी के पास पहुंचकर अपनी जान को खतरा बताया है. अफसरों से गुहार लगाते हुए कहा है कि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी कर ली है.

नवदंपति ने कहा कि उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है. युवती ने आरोप लगाया कि उसके परिवार वाले ही अब दोनों के जानी दुश्मन बन गए हैं. उन्होंने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है. युवती नाजिया ने बताया कि अपनी मर्जी से वह 14 जनवरी को अपने घर से चली गई थी. 15 जनवरी को सरधना थाना क्षेत्र के नवाबगढ़ी के रहने वाले चांद मोहम्मद से निकाह कर लिया था. उसके बाद फिर 27 जनवरी को सब रजिस्ट्रार चतुर्थ मेरठ के यहां शादी का पंजीकरण भी करा लिया था.

नाजिया ने अफसरों से गुहार लगाते हुए बताया कि वह अपने पति चांद मोहम्मद के साथ बेहद खुश है और अपना वैवाहिक जीवन खुशहाल ढंग से जी रही है. नाजिया का आरोप है कि उसके मायके वाले अब उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्हें यह रिश्ता पसंद नहीं है. नाजिया ने आरोप लगाया है कि उसके मायकेवाले उसके पति व ससुराल वालों को भी अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे है. जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

इस पूरे मामले में सरधना कोतवाली प्रभारी प्रताप सिंह का कहना है कि उक्त युवती की गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत है. पुलिस भी युवती की तलाश कर रही थी. अगर युवती ने शादी कर ली है तो इस बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं है. न ही युवती के द्वारा थाने पर कोई शिकायत ही दर्ज कराई गई थी. शीघ्र इस मामले में अधिकारियों के जो निर्देश होंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

नव दंपति ने एसएसपी से मिलकर अपनी जान को खतरा बताया है.

मेरठ : जिले में एक युवक और युवती ने एसएसपी से मिलकर अपनी जान को खतरा बताया है. उनका कहना है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और कोर्ट मैरिज भी कर चुके हैं लेकिन अब युवती के घरवाले जान के दुश्मन बने हैं. बुधवार को नवविवाहित जोड़े ने एसएसपी के पास पहुंचकर अपनी जान को खतरा बताया है. अफसरों से गुहार लगाते हुए कहा है कि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी कर ली है.

नवदंपति ने कहा कि उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है. युवती ने आरोप लगाया कि उसके परिवार वाले ही अब दोनों के जानी दुश्मन बन गए हैं. उन्होंने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है. युवती नाजिया ने बताया कि अपनी मर्जी से वह 14 जनवरी को अपने घर से चली गई थी. 15 जनवरी को सरधना थाना क्षेत्र के नवाबगढ़ी के रहने वाले चांद मोहम्मद से निकाह कर लिया था. उसके बाद फिर 27 जनवरी को सब रजिस्ट्रार चतुर्थ मेरठ के यहां शादी का पंजीकरण भी करा लिया था.

नाजिया ने अफसरों से गुहार लगाते हुए बताया कि वह अपने पति चांद मोहम्मद के साथ बेहद खुश है और अपना वैवाहिक जीवन खुशहाल ढंग से जी रही है. नाजिया का आरोप है कि उसके मायके वाले अब उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्हें यह रिश्ता पसंद नहीं है. नाजिया ने आरोप लगाया है कि उसके मायकेवाले उसके पति व ससुराल वालों को भी अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे है. जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

इस पूरे मामले में सरधना कोतवाली प्रभारी प्रताप सिंह का कहना है कि उक्त युवती की गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत है. पुलिस भी युवती की तलाश कर रही थी. अगर युवती ने शादी कर ली है तो इस बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं है. न ही युवती के द्वारा थाने पर कोई शिकायत ही दर्ज कराई गई थी. शीघ्र इस मामले में अधिकारियों के जो निर्देश होंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 8, 2024, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.