गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ का गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. अब विदेशी पर्यटकों को भी जीपीएम जिले के पर्यटन स्थल भा रहे हैं. नीदरलैंड से पहली बार भारत घूमने आए विदेशी जोड़े ने यहां के प्राकृतिक पर्यटन क्षेत्रों को करीब से देखा और उसका लुत्फ उठाया.
पारंपरिक संस्कृति से रूबरू: खास बात यह रही कि विदेशी पर्यटकों ने आदिवासियों के बीच रुककर पारम्परिक संस्कृति का आनंद लिया. युवा विदेशी पर्यटकों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और जरुरत पड़ने पर कम से कम उपयोग करने की अपील भी की.
लमना कम्युनिटी विलेज में स्टे: जीपीएम जिला में आदिवासी ग्राम लमना में जिला प्रशासन ने कम्युनिटी विलेज स्टे का शुभारंभ किया है. नीदरलैंड से पहली बार भारत घूमने आए विदेशी पर्यटक अनौक वीनेमा और हर्मन जोहानस वेनडेर हेजडेन ने इस कम्यूनिटी विलेज में सटे किया. उन्होंने यहां पर रुक कर पारम्परिक संस्कृति का आनंद लिया.
कलेक्टर से मिले विदेशी पर्यटक: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडाबी से भी दोनों विदेशी पर्यटकों ने मुलाकात की. उन्होंने जिले में हो रहे पर्यटक विकास कार्यों को लेकर कलेक्टर को बधाई दी. दोनों विदेशी पर्यटकों ने जिले के लमना, पूटा और बस्ती बगरा ग्राम पंचायत का भ्रमण किया और लोक संस्कृति को भी करीब से समझा.
झोझा जलप्रपात का लुत्फ: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के सबसे ऊंचे और विशाल झरना झोझा जलप्रपात को भी विदेशी पर्यटकों ने देखा. वहां पर्यटन समिति द्वारा बनाए गए पारंपरिक भोजन का भी आनंद उठाया.