झांसी : जिले में एक युवक को तमंचा रखने का शौक महंगा पड़ गया. तमंचे की सफाई करते समय अचानक गोली चल गई. इससे पास में खड़ी युवक की बुआ की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.
झांसी प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी निवासी आजाद यादव की पत्नी राजेश्वरी घर पर ही मौजूद थीं. उसका भतीजा संजीव पुत्र लल्लू अकसर अपने पास अवैध तमंचा रखा करता था. गुरुवार की शाम संजीव लोडेड तमंचे की सफाई कर रहा था. तभी तमंचे से अचानक फायर हो गया और गोली पास में खड़ी उसकी बुआ को जा लगी.
इसे भी पढ़े-बिजनौर में राशन डीलर की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश जारी
वही संजीव घटना के बाद बदहवास हो गया. उसने बिना सोचे समझे तमंचा दोबारा लोडकर अपनी कमर में फंसा लिया. इससे तमंचे से दोबारा गोली चल गई और सीधे संजीव की कमर में जा लगी. गोली लगने से बुआ और भतीजा दोनों घायल हो गए. इधर गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे की ओर दौड़े तो बुआ-भतीजा दोनों खून से लथपथ पड़े थे. आनन फानन में परिजन दोनों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बुआ को मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, प्रेमनगर थाना प्रभारी शिव कुमार राठौर का कहना है, कि भतीजे के तमंचे से चली गोली लगने से उसकी बुआ की मौत हुई है. घटना में कितनी सच्चाई है इसकी पड़ताल की जा रही है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वही घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.