बारां. बामला गांव के पास खेतों के रास्ते में 8 अप्रैल को बाइक सहित एक जली हुई लाश मिली थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं घटना में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है.
एसपी राजकुमार राजकुमार चौधरी ने बताया कि फूलचंद सुमन और राधेश्याम सुमन बीते 24 सालों से बामला गांव में प्रकाश चंद नागर के यहां हाली का काम. करते थे. सोमवार 8 अप्रैल को चंद्रमोहन नागर के खेत के पास एकमोटर साइकिल सहित जली हुई लाश मिली थी. सभी पहलुओं पर जांच करने के बाद उसी दिन शक के आधार पर मृतक के भतीजे राधेश्याम सुमन को डिटेन किया गया था. राधेश्याम सुमन से पूछताछ में सामने आया कि उसने ही चाचा फूलचंद की हत्या की थी.
पढ़ें: ससुर से अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और बेटी को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
हत्या की रात चाचा-भतीजे ने शराब पार्टी की और चाचा को नशा होने के बाद खेत पर बने कमरे पर चढ़कर एक बड़ा सा पत्थर उसके सिर पर मार दिया. जिससे वो अधमरा हो गया. उसके बाद पेट्रोल छिड़कर बाइक सहित उसे आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी थोड़ा दिमाग से भी कमजोर लगता है. पहले उसने अपने भाईयों को भी हत्या में शामिल होना बताया था. लेकिन पुलिस जांच में ऐसा नहीं निकला. उसने अपनी पत्नी से चाचा के अवैध संबंधो का शक था, जिसके चलते उसने हत्या करना बताया है.