ETV Bharat / state

भतीजे ने घर के आंगन में सो रहे चाचा की कस्सी से काटकर की हत्या, आरोपी फरार - Murder in Charkhi Dadri

Murder in Charkhi Dadri: चरखी दादरी में रविवार की देर रात चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की भतीजे ने कस्सी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. चीख सुनकर बाहर आई बेटी ने देखा तो आरोपी मौके से फरार हो गया.

Murder in Charkhi Dadri
मृतक रामफल की फाइल तस्वीर (बाएं) और अस्पताल में जमा लोग (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 19, 2024, 4:33 PM IST

भतीजे ने घर के आंगन में सो रहे चाचा की कस्सी से काटकर की हत्या (वीडियो- ईटीवी भारत)

चरखी दादरी: दादरी के गांव पिचौपा खुर्द में भतीजे ने घर के आंगन में सो रहे 55 वर्षीय एक व्यक्ति की कस्सी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. आवाज सुनकर मृतक की बेटी बाहर आई तो आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया. घटना को देख बेटी भी बेहोश हो गई. बाद में आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के बेटे सालासर दर्शन करने गए हुए थे. पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

बता दें कि गांव पिचोपा खुई निवासी 55 वर्षीय रामफल देर रात अपने घर के आंगन में सो रहा था. उसके दोनों भाई प्रदीप व मोहित सालासर दर्शन करने के लिए गए हुए थे. रात को उनके मकान के सामने झगड़े का शोर सुनाई दिया तो रामफल की बेटी पूजा ने मकान का गेट खोलकर देखा. बेटी के मुताबिक आंगन में उनका पड़ोसी पवन कस्सी से उसके पिता रामफल को चोट मार रहा था. उसने शोर मचाया तो वो कस्सी को मौके पर ही छोड़कर भाग गया.

बाद में ग्रामीण उसके पिता को लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूजा ने बताया कि आरोपी उनके घर के बाहर घूमता रहता था जबकि उसके पिता उसे घर के बाहर घूमने से टोकते थे. उसी रंजिश के चलते उसने कस्सी मारकर उसके पिता की हत्या की है. ग्रामीण दलबीर सिंह ने बताया कि मृतक रामफल खेती बाड़ी का काम करता था. वो पशुओं की देखभाल के लिए घर के सामने पशुओं के समीप चारपाई डालकर हर रोज सो जाता था.

रविवार की देर रात इसी दौरान रामफल के पडोसी ने कस्सी से काटकर उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी. इस मामले में बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने मृतक की बेटी की शिकायत पर आरोपी पवन के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में चाकू से हमला कर व्यक्ति की हत्या, पूर्व पार्षद गंभीर रूप से घायल, पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद

ये भी पढ़ें- हरियाणा के रोहतक में मेडिकल छात्रा के साथ ख़ौफ़नाक हैवानियत, जानेंगे तो खौल उठेगा ख़ून

भतीजे ने घर के आंगन में सो रहे चाचा की कस्सी से काटकर की हत्या (वीडियो- ईटीवी भारत)

चरखी दादरी: दादरी के गांव पिचौपा खुर्द में भतीजे ने घर के आंगन में सो रहे 55 वर्षीय एक व्यक्ति की कस्सी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. आवाज सुनकर मृतक की बेटी बाहर आई तो आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया. घटना को देख बेटी भी बेहोश हो गई. बाद में आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के बेटे सालासर दर्शन करने गए हुए थे. पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

बता दें कि गांव पिचोपा खुई निवासी 55 वर्षीय रामफल देर रात अपने घर के आंगन में सो रहा था. उसके दोनों भाई प्रदीप व मोहित सालासर दर्शन करने के लिए गए हुए थे. रात को उनके मकान के सामने झगड़े का शोर सुनाई दिया तो रामफल की बेटी पूजा ने मकान का गेट खोलकर देखा. बेटी के मुताबिक आंगन में उनका पड़ोसी पवन कस्सी से उसके पिता रामफल को चोट मार रहा था. उसने शोर मचाया तो वो कस्सी को मौके पर ही छोड़कर भाग गया.

बाद में ग्रामीण उसके पिता को लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूजा ने बताया कि आरोपी उनके घर के बाहर घूमता रहता था जबकि उसके पिता उसे घर के बाहर घूमने से टोकते थे. उसी रंजिश के चलते उसने कस्सी मारकर उसके पिता की हत्या की है. ग्रामीण दलबीर सिंह ने बताया कि मृतक रामफल खेती बाड़ी का काम करता था. वो पशुओं की देखभाल के लिए घर के सामने पशुओं के समीप चारपाई डालकर हर रोज सो जाता था.

रविवार की देर रात इसी दौरान रामफल के पडोसी ने कस्सी से काटकर उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी. इस मामले में बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने मृतक की बेटी की शिकायत पर आरोपी पवन के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में चाकू से हमला कर व्यक्ति की हत्या, पूर्व पार्षद गंभीर रूप से घायल, पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद

ये भी पढ़ें- हरियाणा के रोहतक में मेडिकल छात्रा के साथ ख़ौफ़नाक हैवानियत, जानेंगे तो खौल उठेगा ख़ून

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.