ETV Bharat / state

नेपाली नौकरानी की करतूत - साथियों संग बुजुर्ग महिला बंधक बना कर डाली 57 लाख की लूट - ROBBERY IN JAIPUR

जयपुर में बुजुर्ग महिला के घर पर नेपाली नौकरानी ने अपने सा​थियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

robbery in Jaipur
बुजुर्ग महिला का घर, जहां लूट हुई (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 21, 2025, 7:54 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 10:50 AM IST

जयपुर: राजधानी के मोती डूंगरी थाना इलाके में एक नौकरानी ने अपने साथी को बुलाकर बुजुर्ग महिला और घर में मौजूद अन्य नौकर दंपती को बंधक बना कर 7 लाख की नकदी और करीब 50 लाख के गहने लूट लिए. वारदात के बाद नौकरानी अपने साथियों के साथ फरार हो गई. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही मोती डूंगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी ने बताया कि मोतीडूंगरी थाना इलाके में देवी नगर में लूट की वारदात हुई है. पीड़ित बुजुर्ग महिला 75 वर्षीय मंजू कोठारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि करीब एक सप्ताह पहले ही उसने नेपाली नौकरानी को घर में काम के लिए रखा था. नौकरानी का नाम सावित्री था. नौकरानी ने अपने साथियों को बुलाकर बुजुर्ग महिला समेत अन्य दो नौकरों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. करीब 50 लाख रुपए के गहने और 7 लाख रुपए नकदी लूटकर फरार हो गए.

पढ़ें: विद्याधर नगर में लूट-हत्या के मामले में 5 गिरफ्तार, टोंक से पकड़े गए आरोपी, मुंहबोला भाई निकला वारदात का मास्टरमाइंड

चौधरी के मुताबिक सोमवार देर रात को लूट की वारदात हुई है. रात को बाहर से आए दो बदमाश घर के अंदर घुसे. पीड़ित बुजुर्ग महिला और अन्य दो नौकर मकान में मौजूद थे. बदमाशों ने दोनों नौकर और पीड़ित बुजुर्ग महिला मंजू देवी को बंधक बना दिया. बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट भी की गई. इसके बाद अलमारी में रखे 7 लाख रुपए नकद और करीब 50 लाख रुपए के जेवरात लूटकर बदमाश फरार हो गए. करीब रात दो बजे बदमाश घर से बाहर निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज में नजर आए हैं. बदमाशों के साथ ही नेपाली नौकरानी भी भाग गई. सोमवार सुबह सूचना मिलते ही मोती डूंगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए.

आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम गठित: मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीमों का गठन किया गया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. इन फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक घर में बुजुर्ग महिला मंजू कोठारी अकेली रहती थी. कई वर्षों पहले उनके पति का निधन हो गया था. पति की मौत के बाद बुजुर्ग महिला नौकरों के साथ ही रह रही थी.

जयपुर: राजधानी के मोती डूंगरी थाना इलाके में एक नौकरानी ने अपने साथी को बुलाकर बुजुर्ग महिला और घर में मौजूद अन्य नौकर दंपती को बंधक बना कर 7 लाख की नकदी और करीब 50 लाख के गहने लूट लिए. वारदात के बाद नौकरानी अपने साथियों के साथ फरार हो गई. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही मोती डूंगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी ने बताया कि मोतीडूंगरी थाना इलाके में देवी नगर में लूट की वारदात हुई है. पीड़ित बुजुर्ग महिला 75 वर्षीय मंजू कोठारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि करीब एक सप्ताह पहले ही उसने नेपाली नौकरानी को घर में काम के लिए रखा था. नौकरानी का नाम सावित्री था. नौकरानी ने अपने साथियों को बुलाकर बुजुर्ग महिला समेत अन्य दो नौकरों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. करीब 50 लाख रुपए के गहने और 7 लाख रुपए नकदी लूटकर फरार हो गए.

पढ़ें: विद्याधर नगर में लूट-हत्या के मामले में 5 गिरफ्तार, टोंक से पकड़े गए आरोपी, मुंहबोला भाई निकला वारदात का मास्टरमाइंड

चौधरी के मुताबिक सोमवार देर रात को लूट की वारदात हुई है. रात को बाहर से आए दो बदमाश घर के अंदर घुसे. पीड़ित बुजुर्ग महिला और अन्य दो नौकर मकान में मौजूद थे. बदमाशों ने दोनों नौकर और पीड़ित बुजुर्ग महिला मंजू देवी को बंधक बना दिया. बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट भी की गई. इसके बाद अलमारी में रखे 7 लाख रुपए नकद और करीब 50 लाख रुपए के जेवरात लूटकर बदमाश फरार हो गए. करीब रात दो बजे बदमाश घर से बाहर निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज में नजर आए हैं. बदमाशों के साथ ही नेपाली नौकरानी भी भाग गई. सोमवार सुबह सूचना मिलते ही मोती डूंगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए.

आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम गठित: मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीमों का गठन किया गया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. इन फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक घर में बुजुर्ग महिला मंजू कोठारी अकेली रहती थी. कई वर्षों पहले उनके पति का निधन हो गया था. पति की मौत के बाद बुजुर्ग महिला नौकरों के साथ ही रह रही थी.

Last Updated : Jan 22, 2025, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.