ETV Bharat / state

नेपा लिमिटेड कागज मिल की सुरक्षा में सेंध, दीवार भेदकर घुसे चोर, गार्ड्स को नहीं लगी भनक - theft NEPA Paper Mill - THEFT NEPA PAPER MILL

बुरहानपुर जिले के नेपानगर स्थित कागज मिल नेपा लिमिटेड में एक बार फिर चोरों ने सेंध लगा दी. बदमाश मिल की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे और तांबे के पाइप चुरा लिए.

theft NEPA Paper Mill
नेपा लिमिटेड कागज मिल की सुरक्षा में सेंध (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 12:00 PM IST

बुरहानपुर। कागज मिल नेपा लिमिटेड में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कारखाने में कार्यरत सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर नेपा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले के अनुसार इलेक्ट्रिक कक्ष की दीवार फांदकर चोर कारखाने के अंदर दाखिल हुए. इलेक्ट्रिक कक्ष में रखे कीमती सामान तांबे, पीतल के पाइप और अन्य उपकरणों चोरी कर लिए गए. नेपा मिल में चोरी की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल (ETV BHARAT)

नेपा मिल की सुरक्षा में अब लगातार सेंध

नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल सहित पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे और बारीकी से जांच की. पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाने के साथ ही कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए. गौरतलब है कि नेपानगर की नेपा लिमिटेड में कुछ माह पहले भी चोरों ने फैक्ट्री की दीवार भेदकर चोरी का प्रयास किया था. वहीं अब एक बार फिर चोरों ने दीवार भेदकर इलेक्ट्रिक वर्कशॉप से तांबे के पाइपों पर हाथ साफ किया है. नेपा मिल की सुरक्षा में अब लगातार सेंध लगने लगी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

रतलाम में अनोखे चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी में सफलता के बाद खुशी में करवाते थे ये बड़ा आयोजन

एमपी में तमिलनाडु के चोरों का बड़ा गिरोह एक्टिव, गाड़ियों के कांच तोड़ घटना को देता है अंजाम

चोरी हुए सामान की कीमत 98 हजार

पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक 23 जुलाई को सुबह करीब 7.50 बजे इलेक्ट्रिक वर्कशाप के कर्मचारी सुनील महाजन ने जब वर्कशॉप का शटर खोला तो अंदर नजारा देख हक्का बक्का रह गया. वर्कशॉप मे रखी आलमारियों के ताले टूटे मिले, स्टोर रूम की दीवार में छेद दिखाई दिए. वर्कशॉप मे कार्यरत सुरक्षा कर्मी ने फौरन इलेक्ट्रिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दी. अधिकारी और कर्मचारी मौके पर गए. स्टोर रूम का सामान चेक किया तो तांबा के 20 से 25 नग सामान गायब मिला. चोरी हुए सामान की कीमत 98 हजार की बताई जा रही है.

बुरहानपुर। कागज मिल नेपा लिमिटेड में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कारखाने में कार्यरत सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर नेपा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले के अनुसार इलेक्ट्रिक कक्ष की दीवार फांदकर चोर कारखाने के अंदर दाखिल हुए. इलेक्ट्रिक कक्ष में रखे कीमती सामान तांबे, पीतल के पाइप और अन्य उपकरणों चोरी कर लिए गए. नेपा मिल में चोरी की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल (ETV BHARAT)

नेपा मिल की सुरक्षा में अब लगातार सेंध

नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल सहित पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे और बारीकी से जांच की. पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाने के साथ ही कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए. गौरतलब है कि नेपानगर की नेपा लिमिटेड में कुछ माह पहले भी चोरों ने फैक्ट्री की दीवार भेदकर चोरी का प्रयास किया था. वहीं अब एक बार फिर चोरों ने दीवार भेदकर इलेक्ट्रिक वर्कशॉप से तांबे के पाइपों पर हाथ साफ किया है. नेपा मिल की सुरक्षा में अब लगातार सेंध लगने लगी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

रतलाम में अनोखे चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी में सफलता के बाद खुशी में करवाते थे ये बड़ा आयोजन

एमपी में तमिलनाडु के चोरों का बड़ा गिरोह एक्टिव, गाड़ियों के कांच तोड़ घटना को देता है अंजाम

चोरी हुए सामान की कीमत 98 हजार

पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक 23 जुलाई को सुबह करीब 7.50 बजे इलेक्ट्रिक वर्कशाप के कर्मचारी सुनील महाजन ने जब वर्कशॉप का शटर खोला तो अंदर नजारा देख हक्का बक्का रह गया. वर्कशॉप मे रखी आलमारियों के ताले टूटे मिले, स्टोर रूम की दीवार में छेद दिखाई दिए. वर्कशॉप मे कार्यरत सुरक्षा कर्मी ने फौरन इलेक्ट्रिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दी. अधिकारी और कर्मचारी मौके पर गए. स्टोर रूम का सामान चेक किया तो तांबा के 20 से 25 नग सामान गायब मिला. चोरी हुए सामान की कीमत 98 हजार की बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.