धौलपुर. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई. अधेड़ आगरा से झांसी जा रहा था. इसी बीच धौलपुर रेलवे स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरा और हादसे का शिकार हो गया. घटना के बाद आरपीएफ ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. मृतक की शिनाख्त आधार कार्ड के जरिए हुई. उसके बाद रेलवे पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी. साथ ही बताया गया कि परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि आगरा से झांसी की तरफ जा रही ट्रेन में 55 वर्षीय अधेड़ टीकम सिंह जादौन पुत्र कालीचरन निवासी अंजनी बिहार बमरौली कटारा जिला आगरा सफर कर रहे थे. धौलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने वाली थी, लेकिन ट्रेन के ठहरने से पहले ही टीकम सिंह पानी लेने के लिए उतरने लगे. इसी बीच उनका पैर फिसल गया. ऐसे में स्टेशन की बाउंड्री वॉल और ट्रेन के बीच फंसने से टीकम सिंह की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - किशनगढ़ में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौत - Two died in train accident
मामले की सूचना सवारियों ने स्थानीय रेलवे पुलिस को दी. उसके बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया. वहीं, आधार कार्ड के जरिए मृतक की शिनाख्त होने के बाद उसके परिजनों को घटना से अवगत कराया गया. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया परिजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल दुर्घटना के कारणों की रेलवे पुलिस जांच कर रही है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शख्स आगरा से झांसी जा रहा था.
लापरवाही की वजह से हुआ हादसा : रेलवे आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लापरवाही की वजह से हादसा होना पाया गया है. धौलपुर स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज था. स्टेशन पर ट्रेन धीमी रफ्तार में रुक रही थी, लेकिन ट्रेन के रुकने से पहले ही अधेड़ गेट पर आ गया और पायदान से पैर फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ, जिसमें उसकी मौत हो गई.