देवघरः श्रावणी मेले में नगर निगम की व्यवस्था की पोल खुल गई है. देवघर के बीएड कॉलेज में श्रद्धालुओं के लिए विश्राम की व्यवस्था की गई है, लेकिन कॉलेज कैंपस स्थित शौचालय में गंदगी पसरी हुई है. साथ ही यूरिनल की भी नियमित सफाई नहीं हो रही है. इस कारण श्रद्धालुओं को शौचालय और यूरिनल का उपयोग करने में परेशानी हो रही है.
नियमित सफाई नहीं होने से उत्पन्न हुई समस्या
मौके पर मौजूद सफाई कर्मचारी ने कहा कि समय पर टंकी की सफाई नहीं होने के कारण शौचालय जाम हो गया है. इस कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. साथ ही बाथरूम में भी गंदगी पसरी है.
नगर आयुक्त ने जल्द सफाई कराने की कही बात
वहीं इस संबंध में जब ईटीवी भारत ने देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त रोहित सिन्हा से बात की तो उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बीएड कॉलेज परिसर स्थित शौचालय, यूरिनल और बाथरूम की सफाई कराई जाएगी. कर्मचारियों को इस संबंध में निर्देश दिया जाएगा.
देवघर श्रावणी मेला में दिखी कुव्यवस्था
लेकिन, सवाल यह उठता है कि श्रावणी मेला की व्यवस्था में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो रही है, जबकि प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं. ऐसी कुव्यवस्था मेला की तैयारी के दावों की पोल खोल रहा है. देवघर नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण ड्यूटी में तैनात जवानों और बीएड कॉलेज पहुंचने श्रद्धालुओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ड्यूटी पर तैनात कई सुरक्षा कर्मियों ने कैमरे पर नहीं आने की शर्त पर बताया कि शौचालय और बाथरूम में पसरी गंदगी की वजह परेशानी हो रही है.
प्रशासन और नगर निगम की कार्यशैली पर उठे सवाल
गौरतलब हो कि देवघर में सावन के महीने में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई जगहों पर शौचालय और बाथरूम की व्यवस्था की जाती है, लेकिन जिस तरह से इस वर्ष व्यवस्था का आलम दिख रहा है, यह कहीं न कहीं जिला प्रशासन और नगर निगम की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है.
ये भी पढ़ें-
देवघर नगर आयुक्त ने निगम क्षेत्र का किया निरीक्षण, कांवरिया पथ को लेकर दिए निर्देश