लखनऊ : सुबह पौने छह बजे का समय हो रहा था. कैसरबाग डिपो से निकलकर रोडवेज बस कैसरबाग बस स्टेशन के प्लेटफार्म पर लग चुकी थी. चालक बस स्टेशन के प्लेटफार्म पर बस लगाने के बाद सीटों को भी व्यवस्थित कर चुका था. बस कंडक्टर भी इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन हाथ में थाम चुका था. सवारियां भी सीटों पर जगह ले रही थीं. बस स्टेशन से बस मंजिल की तरफ रवाना होने को तैयार थी. इतने में कुछ यात्री बस के चालक से सवाल कर बैठते हैं कि बस कहां जाएगी, बस के नीचे खड़ा संविदा चालक नसीरुल्लाह तैश में आकर कहता है कि बस में आगे बोर्ड लगा है जिस पर साफ लिखा है वह नहीं दिखता.
इस पर यात्री कहते हैं कि बस पर तो लखनऊ से हरदोई का बोर्ड लगा है. लेकिन, इस समय पर जो बस चलती है वह तो मल्लावां, सांडी वाया हरपालपुर होते हुए फर्रुखाबाद जाती है. यह वह बस है ही नहीं. इसके बाद चालक के कान खड़े होते हैं. बस के अगले हिस्से पर जाकर देखता है तो पता चलता है कि डिपो से बस स्टेशन के लिए दूसरी बस ही उठा लाया था. इसके बाद चालक आननफानन में वापस बस को डिपो लेकर जाता है. उसके बाद बस स्टेशन के लिए लखनऊ फर्रुखाबाद वाली बस लेकर आता है तब जाकर उस बस में यात्री बैठकर मंजिल के लिए रवाना हो पाते हैं. इस बस बदलने के चक्कर में सर्दी में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
रोडवेज के कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन ऐसा किस्सा शायद ही पहले आपको सुनने को मिला हो कि कोई बस चालक डिपो में अपने रूट की बस छोड़कर दूसरी ही बस लेकर रूट पर रवाना होने के लिए निकल लिया हो. बाकायदा डिपो से एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय कर बस स्टेशन पर यात्रियों को बिठा भी लिया हो और यात्री के कहने पर चालक को याद आया हो कि वह अपनी बस तो डिपो में ही भूल गया है उसके बदले में दूसरी बस निकाल लाया है. ऐसा हास्यास्पद मामला शनिवार को कैसरबाग डिपो में सामने आया. बस का चालक अपनी बस डिपो में ही भूल आया.
लखनऊ से फर्रुखाबाद के लिए वाया मल्लावां, सांडी, हरपालपुर होते हुए सुबह 6:15 बजे बस रवाना होती है. इस बस का नंबर है यूपी 78 एफटी 9349. बस के चालक ने शनिवार को इस नंबर की बस की जगह कैसरबाग डिपो से कैसरबाग बस स्टेशन पर यूपी 78 एफटी 9351 नंबर की बस लाकर खड़ी कर दी. बाकायदा इसमें दर्जन भर से ज्यादा यात्री बैठ भी चुके थे. इतने में एक यात्री ने बस के नीचे खड़े चालक नसीरुल्लाह से पूछ लिया कि क्या यह बस फर्रुखाबाद नहीं जाएगी? चालक ने यात्री को झिड़क दिया कि आगे साफ-साफ लिखा है उसमें देखो. जब चालक ने कहा कि बस पर लखनऊ हरदोई लिखा है तब चालक को होश आया आगे देखा तो पता चला की अपनी बस के बजाय दूसरे रूट की ही बस लाकर खड़ी कर दी.
परिचालक मनोज यादव ने चालक से तत्काल डिपो से अपने रूट की बस लाने को कहा. इसके बाद आनन फानन में कैसरबाग बस डिपो से लखनऊ फर्रुखाबाद रूट वाली बस लाकर खड़ी की गई. फिर यात्री इस बस पर सवार होकर अपनी मंजिल की तरफ रवाना हुए. बस के परिचालक मनोज यादव बताया कि ऐसा गलती से हो गया होगा. मुझे जो ईटीएम अलॉट की गई है वह लखनऊ फर्रुखाबाद रूट की ही है. कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्र प्रबंधक अरविंद यादव का कहना है कि ये अनोखा मामला आपके जरिए संज्ञान में आया है. इसमें साफ तौर पर चालक की लापरवाही उजागर होती है. यात्रियों को दिक्कत हुई इसका जिम्मेदार चालक ही है. मामले की जांच कर कर कड़ी कार्रवाई जरूर की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ: सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ ने सरकार से मांगी आर्थिक मदद
यह भी पढ़ें : नोएडा: स्मार्ट कार्ड अब होंगे बंद, बस यात्री न कराएं रिचार्ज