ETV Bharat / state

नीट यूजी तीसरी काउंसिलिंग: दस्तावेजों में गड़बड़ी पर 2 हजार 223 अभ्यर्थी बाहर, लिस्ट जारी

राज्य के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों की रिक्त 890 सीटों के लिए मांगी गईं प्राथमिकताएं

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

नीट यूजी तीसरी काउंसिलिंग.
नीट यूजी तीसरी काउंसिलिंग. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : नीट यूजी की तीसरी काउंसिलिंग में पंजीकरण कराने वाले 28 हजार 844 अभ्यर्थियों में 248 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में गड़बड़ी मिली है, साथ ही 1975 अभ्यर्थियों ने धरोहर राशि ही नहीं जमा की है, जिसके बाद सभी दो हजार 223 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. यह सूचियां चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक द्वारा वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी हैं.

राज्य के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों की रिक्त 890 सीटों के लिए होने वाली तीसरी काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों से कॉलेज की प्राथमिकताएं मांगी गई हैं. 15 अक्टूबर तक प्राथमिकताएं देने के बाद 18 अक्टूबर को सीट आवंटन के परिणाम जारी किए जाएंगे. इसके लिए 23 अक्टूबर तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

आयुष यूजी काउंसिलिंग में 628 अभ्यर्थियों की अपग्रेड सूची जारी : आयुष यूजी की पहली काउंसिलिंग में सीट आवंटन अपग्रेड सूची में शामिल 628 अभ्यर्थियों के दाखिले की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी. निर्धारित समय में नए आवंटित कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया न पूरी करने पर सीट स्वत निरस्त हो जाएगी. आयुष काउंसिलिंग की जानकारी देते हुए होम्योपैथी निदेशक एवं नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पहली सूची में 6583 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी, दाखिले भी हो चुके हैं. बावजूद इसके आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी सरकारी कॉलेजों की सीटें रिक्त रह गई हैं. उक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अपग्रेड सूची जारी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें : UP के 5 सस्ते मेडिकल कॉलेज, MBBS फीस 6100 से शुरू होती, सस्ते में बनें डॉक्टर - up cheapest medical colleges fees

लखनऊ : नीट यूजी की तीसरी काउंसिलिंग में पंजीकरण कराने वाले 28 हजार 844 अभ्यर्थियों में 248 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में गड़बड़ी मिली है, साथ ही 1975 अभ्यर्थियों ने धरोहर राशि ही नहीं जमा की है, जिसके बाद सभी दो हजार 223 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. यह सूचियां चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक द्वारा वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी हैं.

राज्य के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों की रिक्त 890 सीटों के लिए होने वाली तीसरी काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों से कॉलेज की प्राथमिकताएं मांगी गई हैं. 15 अक्टूबर तक प्राथमिकताएं देने के बाद 18 अक्टूबर को सीट आवंटन के परिणाम जारी किए जाएंगे. इसके लिए 23 अक्टूबर तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

आयुष यूजी काउंसिलिंग में 628 अभ्यर्थियों की अपग्रेड सूची जारी : आयुष यूजी की पहली काउंसिलिंग में सीट आवंटन अपग्रेड सूची में शामिल 628 अभ्यर्थियों के दाखिले की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी. निर्धारित समय में नए आवंटित कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया न पूरी करने पर सीट स्वत निरस्त हो जाएगी. आयुष काउंसिलिंग की जानकारी देते हुए होम्योपैथी निदेशक एवं नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पहली सूची में 6583 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी, दाखिले भी हो चुके हैं. बावजूद इसके आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी सरकारी कॉलेजों की सीटें रिक्त रह गई हैं. उक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अपग्रेड सूची जारी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें : UP के 5 सस्ते मेडिकल कॉलेज, MBBS फीस 6100 से शुरू होती, सस्ते में बनें डॉक्टर - up cheapest medical colleges fees

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.