ETV Bharat / state

NEET UG 2024: स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए MCC ने जारी किए नियम, केवल ये कैंडिडेट माने गए पात्र - STRAY VACANCY ROUND

MCC ने स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग में पार्टिसिपेट करने के नियम जारी किए गए हैं. इसमें पात्र और अपात्र कैंडिडेट भी बताए गए हैं.

special stray vacancy round,
स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2024, 3:27 PM IST

कोटा: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने नीट यूजी के जरिए एमबीबीएस प्रवेश के लिए स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड की घोषणा की थी. इस स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए विशेष दिशा-निर्देश मंगलवार को जारी किए गए. इसमें राउंड को लेकर नियमों की जानकारी शेयर की गई है. यह भी बताया गया है कि इस काउंसलिंग में पार्टिसिपेट करने के लिए कौनसे कैंडिडेट पात्र हैं और कौनसे नहीं.

निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि स्ट्रे वैकेंसी राउंड के दिशा-निर्देशों में बताया गया है कि इसमें कोई नया रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. यानी कि वे कैंडिडेट जिन्होंने अभी तक काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वे स्ट्रे वैकेंसी राउंड में पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे. केवल काउंसलिंग के पहले दूसरे, तीसरे और स्ट्रे वैकेंसी राउंड में रजिस्ट्रेशन किया था, वे ही कैंडिडेट इस स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग के लिए एलिजिबल माने गए हैं. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी जल्द ही सीट का स्ट्रक्चर भी जारी कर देगी. जिन बच्चों को सीट्स अलॉट होती है, उनको कॉलेज में रिपोर्टिंग और जॉइनिंग तय समय पर करनी होगी.

पढ़ें: Rajasthan: सेंट्रल काउंसलिंग का स्ट्रे वैकेंसी राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट जारी, 25050 पर जनरल MBBS व 19454 पर मिला AIIMS

स्पेशल स्प्रे वैकेंसी राउंड के साथ एक अंडरटेकिंग भी कैंडिडेट को सबमिट करनी होगी. जिसमें यह घोषणा करेंगे कि स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में पार्टिसिपेट कर रहा हूं, लेकिन मुझे ऑल इंडिया और स्टेट कोटा में अभी तक कोई सीट आवंटित नहीं हुई है. स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में सीट अलॉट हो जाती है, तो मैं कॉलेज को तुरंत जॉइन करूंगा. ऐसा नहीं करने पर नीट यूजी 2025 की पात्रता खत्म कर दी जाए और मेरी सिक्योरिटी राशि भी जब्त हो.

पढ़ें: Rajasthan: NEET UG 2024 : MCC ने बढ़ाई स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए चॉइस फिलिंग की डेट

यह दिए गए है दिशा-निर्देश:

  1. रजिस्टर्ड कैंडिडेट के पास कोई सीट्स नहीं होनी चाहिए.
  2. इस राउंड में फ्रेश चॉइस फिलिंग की जाएगी, पहले की चॉइस फिलिंग सबमिट की है, तो उसे नहीं मानी जाएगा.
  3. जितने भी कैंडिडेट सरकारी सीटों के लिए पार्टिसिपेट करेंगे, उनको 50 हजार की सिक्योरिटी डिपॉजिट करानी होगी.
  4. डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए सिक्योरिटी 3 लाख रुपए रहेगी.
  5. सिक्योरिटी ​मनी रिफंडेबल रहेगी, लेकिन इस राउंड में कॉलेज एलॉट होने के बाद ज्वाइन नहीं करते हैं, जब्त हो जाएगी.
  6. सीट ज्वाइन नहीं करने वाले कैंडिडेट की नीट यूजी 2025 की पात्रता भी रद्द कर दी जाएगी.
  7. जिन बच्चों को स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी डाउन में सीट मिल जाएगी, उनका डाटा भी स्टेट की काउंसलिंग अथॉरिटी को एससीसी शेयर करेंगी. जिन कैंडिडेट को ऑल इंडिया कोटा से सीट मिल जाएगी, उन्हें स्टेट काउंसलिंग से डिबार कर दिया जाएगा.

कोटा: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने नीट यूजी के जरिए एमबीबीएस प्रवेश के लिए स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड की घोषणा की थी. इस स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए विशेष दिशा-निर्देश मंगलवार को जारी किए गए. इसमें राउंड को लेकर नियमों की जानकारी शेयर की गई है. यह भी बताया गया है कि इस काउंसलिंग में पार्टिसिपेट करने के लिए कौनसे कैंडिडेट पात्र हैं और कौनसे नहीं.

निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि स्ट्रे वैकेंसी राउंड के दिशा-निर्देशों में बताया गया है कि इसमें कोई नया रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. यानी कि वे कैंडिडेट जिन्होंने अभी तक काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वे स्ट्रे वैकेंसी राउंड में पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे. केवल काउंसलिंग के पहले दूसरे, तीसरे और स्ट्रे वैकेंसी राउंड में रजिस्ट्रेशन किया था, वे ही कैंडिडेट इस स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग के लिए एलिजिबल माने गए हैं. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी जल्द ही सीट का स्ट्रक्चर भी जारी कर देगी. जिन बच्चों को सीट्स अलॉट होती है, उनको कॉलेज में रिपोर्टिंग और जॉइनिंग तय समय पर करनी होगी.

पढ़ें: Rajasthan: सेंट्रल काउंसलिंग का स्ट्रे वैकेंसी राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट जारी, 25050 पर जनरल MBBS व 19454 पर मिला AIIMS

स्पेशल स्प्रे वैकेंसी राउंड के साथ एक अंडरटेकिंग भी कैंडिडेट को सबमिट करनी होगी. जिसमें यह घोषणा करेंगे कि स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में पार्टिसिपेट कर रहा हूं, लेकिन मुझे ऑल इंडिया और स्टेट कोटा में अभी तक कोई सीट आवंटित नहीं हुई है. स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में सीट अलॉट हो जाती है, तो मैं कॉलेज को तुरंत जॉइन करूंगा. ऐसा नहीं करने पर नीट यूजी 2025 की पात्रता खत्म कर दी जाए और मेरी सिक्योरिटी राशि भी जब्त हो.

पढ़ें: Rajasthan: NEET UG 2024 : MCC ने बढ़ाई स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए चॉइस फिलिंग की डेट

यह दिए गए है दिशा-निर्देश:

  1. रजिस्टर्ड कैंडिडेट के पास कोई सीट्स नहीं होनी चाहिए.
  2. इस राउंड में फ्रेश चॉइस फिलिंग की जाएगी, पहले की चॉइस फिलिंग सबमिट की है, तो उसे नहीं मानी जाएगा.
  3. जितने भी कैंडिडेट सरकारी सीटों के लिए पार्टिसिपेट करेंगे, उनको 50 हजार की सिक्योरिटी डिपॉजिट करानी होगी.
  4. डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए सिक्योरिटी 3 लाख रुपए रहेगी.
  5. सिक्योरिटी ​मनी रिफंडेबल रहेगी, लेकिन इस राउंड में कॉलेज एलॉट होने के बाद ज्वाइन नहीं करते हैं, जब्त हो जाएगी.
  6. सीट ज्वाइन नहीं करने वाले कैंडिडेट की नीट यूजी 2025 की पात्रता भी रद्द कर दी जाएगी.
  7. जिन बच्चों को स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी डाउन में सीट मिल जाएगी, उनका डाटा भी स्टेट की काउंसलिंग अथॉरिटी को एससीसी शेयर करेंगी. जिन कैंडिडेट को ऑल इंडिया कोटा से सीट मिल जाएगी, उन्हें स्टेट काउंसलिंग से डिबार कर दिया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.