कोटा: मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड राजस्थान ने मंगलवार को एमबीबीएस काउंसलिंग के राउंड-2 के लिए चौथी बार सीट मैट्रिक्स जारी की. इससे पहले तीन बार सीट मैट्रिक्स जारी की गई थी, जिनमें संशोधन किया गया है. अब जारी की गई सीट मैट्रिक्स के अनुसार काउंसलिंग राउंड-2 में 2356 एमबीबीएस सीट हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि दूसरे राउंड के लिए पहली बार 8 सितंबर को जारी की गई सीट मैट्रिक्स में 1919 एमबीबीएस सीटें थीं. इसके बाद 15 सितंबर को सीट बढ़ने पर संशोधित मैट्रिक्स जारी की गई. जिसमें 2285 सीटें थी. उसके बाद 23 सितंबर को तीसरी बार 2355 और अब नई मैट्रिक्स में एक सीट बढ़कर 2356 सीट की गई हैं. जिन पर दूसरे राउंड की काउंसलिंग के दौरान सीट आवंटन किया जाना है.
देव शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग राउंड-2 के लिए नई जारी की गई सीट मैट्रिक्स के अनुसार 601 सरकारी एमबीबीएस सीट हैं. इन सीटों में काफी बढ़ोतरी इस साल राजस्थान में हुई है. इसके बाद प्राइवेट एमबीबीएस सीटों की संख्या 891 है. इनमें निजी मेडिकल कॉलेज और डीम्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा. जबकि सरकारी मेडिकल कॉलेज में ही मैनेजमेंट कोटा की 487 सीट अभी रिक्त हैं. इसके अलावा एनआरआई कोटे की सीट भी 377 अभी शेष है. हालांकि 24 सितंबर को ही दूसरे राउंड की चॉइस फिलिंग की तारीख खत्म हो गई है. जिसे मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने बढ़ाया भी नहीं है. ऐसे में पहले से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 27 सितंबर को दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी हो जाएगा.