सागर। NEET UG 2024 का परीक्षा परिणाम आने के बाद स्टूडेंट्स एडमिशन की तैयारी में लग गए हैं. कॉलेज चयन से लेकर कौन से कोर्स में एडमिशन लेना है. यह सब पता लगाने में जुटे हुए हैं, लेकिन रिजल्ट के बाद से ही NEET UG 2024 पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने इसकी तुलना मध्य प्रदेश में हुए पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले से की है. अरुण यादव ने सवाल खड़ा किया है कि जिस तरह से पटवारी परीक्षा में ग्वालियर के ही एक सेंटर से सभी टॉपर्स निकले थे. इसी तरह NEET UG 2024 में हरियाणा के एक सेंटर से पांच बच्चे मेरिट में आए हैं. अरुण यादव ने इसे घोटाला मानते हुए विस्तृत जांच की मांग की है.
NEET UG 2024 परीक्षा पर कई तरह के सवाल
दरअसल NEET UG 2024 का परीक्षा परिणाम आते ही तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. खासकर टॉपर्स की मेरिट लिस्ट में आठ स्टूडेंट के रोल नंबर एक ही सीरीज के बताए जा रहे हैं. इन आठ स्टूडेंट में से 6 स्टूडेंट्स को फर्स्ट रैंक मिली है. आठ में से मेरिट में स्थान हासिल करने वाले 6 स्टूडेंट हरियाणा के बहादुरगढ़ के एक ही एग्जाम सेंटर के बच्चे हैं. वहीं आठ में से 7 स्टूडेंट्स का सरनेम लिस्ट में नहीं लिखने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इन स्टूडेंट्स के नंबर नाम और रंक को लेकर सोशल मीडिया में भी बवाल मचा हुआ है.
कांग्रेस नेता ने की जांच की मांग
पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने इस परीक्षा परिणाम पर सवाल खड़े करते हुए इसकी तुलना पिछले साल मध्य प्रदेश में सामने आए पटवारी भर्ती परीक्षा से की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 'नीट परीक्षा में एक ही सेंटर से कैसे निकले टॉपर, इसकी जांच होना चाहिए.' जिस तरह से एमपी की पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाला हुआ था कि ग्वालियर के परीक्षा सेंटर से टॉपर्स निकले थे. अब वैसा ही घोटाला का तरीका नीट परीक्षा में नजर आ रहा है. जहां खबरों के अनुसार हरियाणा में एक ही परीक्षा सेंटर के 5 से ज्यादा बच्चों ने टॉप किया है. सरकार नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाये.