कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का परीक्षा परिणाम 4 जून को जारी हो गया था. इस बार रिजल्ट में कैंडीडेट्स की रैंक काफी हाई गई है. बीते साल से टॉपर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में जब मेडिकल काउंसलिंग कमिटी और काउंसलिंग बोर्ड की एमबीबीएस के लिए काउंसलिंग होगी, जिसमें कटऑफ काफी ऊपर जा सकती है. जहां बीते साल 620 अंक पर भी मेडिकल कॉलेज में सीट मिली थी वहीं इस बार 660 अंक वाले कैंडिडेट को भी सीट मिलना मुश्किल है.
हालांकि, साल से इस बार क्वालीफाइंग कटऑफ 27 अंक ऊंची गई है. इस बार जनरल कैटेगरी की क्वालीफाइंग कट ऑफ 164 है, जबकि बीते साल यह 137 थी, लेकिन टॉपर्स की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. इस बार काउंसलिंग के लिए 1316268 कैंडिडेट कैंडिडेट पात्र किए गए हैं, जबकि मेडिकल कॉलेज में 1.10 लाख ही एमबीबीएस की सीट हैं. इनमें सरकारी सीट भी करीब 55000 के आसपास हैं, जिन पर ही कम फीस पर पढ़ाई होती है. अन्य मेडिकल कॉलेज निजी या ट्रस्ट के हैं, जहां पर लाखों रुपये सालाना फीस देनी होती है.
पढ़ें : NEET UG 2024 : टॉपर्स को भी नहीं मिल पाएगा दिल्ली एम्स, जानिए वजह - NEET UG 2024
सरकारी मेडिकल कॉलेज की सीट नहीं मिलने पर कैंडिडेट निराश भी होते हैं. वहीं, बड़ी संख्या में ऐसे कैंडिडेट रिपीट एग्जाम भी देते हैं. ऐसे कैंडिडेट को कोटा के कोचिंग संस्थान में नीट यूजी स्कोर के आधार पर स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है, जिसमें 10 से लेकर 90 फीसदी तक की स्कॉलरशिप कैंडिडेट को दी जा रही है.
एलन कोचिंग के निदेशक नवीन माहेश्वरी का कहना कि नीट यूजी में अच्छा स्कोर और मेहनत करने वाले कई कैंडिडेट रिपीट करते हैं, ताकि उन्हें अच्छा सरकारी मेडिकल कॉलेज मिले. इन कैंडीडेट्स की मदद करने के लिए ही फीस में रियायत दी जाती है. हम अलग-अलग रैंक व अंक के अनुसार अलग-अलग प्रतिशत में रियायत देते हैं. इसका पूरा चार्ट बनाकर जारी करते हैं. इन रैंक पर आने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए भी हम तैयार रहते हैं. हमारा लक्ष्य प्रतिभा को आगे ले जाना है.
Neet UG स्कोर पर कई गुना रैंक में हुई वृद्धि : साल 2023 और 2024 में नीट यूजी के स्कोर पर आने वाली रैंक में काफी बदलाव हुआ है. इसके चलते मेडिकल की यूजी काउंसलिंग में कैंडिडेट्स को सीट मिलना मुश्किल हो गया है. नीत यूजी 2023 में जहां पर 690 अंक पर 887 कैंडिडेट थे, लेकिन इस बार 2024 में 4406 कैंडिडेट आ गए हैं.
इसके अनुसार इस रैंक पर करीब 5 गुना अभ्यर्थी ज्यादा आ गए हैं. बीते साल 2023 में 650 अंक पर जहां 7225 कैंडिडेट थे वहीं इस बार 29000 कैंडिडेट आ गए हैं. साल 2024 में 606 नंबर पर 70000 के आसपास कैंडिडेट हैं, जबकि बीते साल 2023 में 540 अंक पर 72534 कैंडिडेट थे.