ETV Bharat / state

संजीव मुखिया का Political 'कनेक्शन'! नीट पेपर लीक की गूंज और ये तस्वीरें.. तो 'दाग अच्छे हैं' - NEET PAPER LEAK - NEET PAPER LEAK

POLITICS ON NEET PAPER LEAK: NEET पेपर लीक के मास्टर माइंड संजीव मुखिया के कई पॉलिटिकल कनेक्शन सामने आए हैं. एक ओर जहां उसके जेडीयू से खास कनेक्शन सामने आए हैं तो नयी जानकारी ये सामने आई है कि संजीव की पत्नी ममता देवी 2020 में हरनौत विधानसभा सीट से एलजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी है, पढ़िये पूरी खबर

संजीव मुखिया का Political 'कनेक्शन'!
संजीव मुखिया का Political 'कनेक्शन'! (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 25, 2024, 5:40 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 7:12 PM IST

NEET पेपर लीक पर सियासत (ETV BHARAT)

पटनाः NEET पेपर लीक को लेकर बिहार में सियासत तेज होती जा रही है. सभी सियासी दल आरोपियों से एक-दूसरे का कनेक्शन जोड़कर कीचड़ उछालने में लगे हैं. अब नया कनेक्शन आया है एलजेपी का. आरजेडी अभी तक जिस संजीव मुखिया का कनेक्शन जेडीयू से जोड़ रहा था, अब उसकी पत्नी को एलजेपी नेता बता रहा है. आरजेडी का दावा है कि संजीव की पत्नी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में एलजेपी के टिकट पर हरनौत सीट से चुनाव लड़ा था.

NEET पेपर लीक पर सियासत
NEET पेपर लीक पर सियासत (RJD SOCIAL MEDIA)

संजीव मुखिया के सियासी कनेक्शन पर सवाल: NEET पेपर लीक केस में नालंदा के रहनेवाले संजीव मुखिया को मास्टर माइंड माना जा रहा है.जांच में भी अभी तक जो बात सामने आई है उसके अनुसार बिहार में हुए कई पेपर लीक में भी संजीव मुखिया का हाथ रहा है. ऐसे में अब संजीव मुखिया के सियासी कनेक्शन भी खंगाले जा रहे हैं. आरजेडी का आरोप है कि संजीव मुखिया का बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू से खास कनेक्शन है.

NEET पेपर लीक पर सियासत
NEET पेपर लीक पर सियासत (RJD SOCIAL MEDIA)

एलजेपी के टिकट पर लड़ा था चुनावः आरजेडी ने संजीव मुखिया और उनकी पत्नी के जेडीयू से कनेक्शन को लेकर कई तस्वीरें भी जारी की हैं तो अब एलजेपी से कनेक्शन की भी एक तस्वीर आरजेडी ने जारी की है, जिसमें संजीव की पत्नी ममता देवी एलजेपी नेता स्व. रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देती नजर आ रही है. इतना ही नहीं आरजेडी का कहना है कि 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान ममता देवी ने हरनौत विधानसभा सीट से एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

"NEET मामले में बीजेपी का कनेक्शन साफ-साफ उजागर हो चुका है. जिस संजीव मुखिया की बात सामने आ रही है. उसकी पत्नी हरनौत विधानसभा सीट से एलजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी है और ये बात सबको पता है. हाल के दिनों में जेडीयू के साथ पूरा कनेक्शन रहा है.उसकी पत्नी की तस्वीरें सब लोगों के साथ साफ-साफ दिखाई पड़ रही हैं." शक्ति सिंह यादव, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी

सीएम नीतीश के साथ भी ममता देवी की तस्वीरः आरजेडी ने जो तस्वीरें जारी की हैं, उसमें रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देती तस्वीर के अलावा सीएम नीतीश कुमार के साथ भी ममता देवी की तस्वीरें सामने आई हैं. इसके अलावा मंत्री श्रवण कुमार और जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार के साथ भी ममता देवी दिखाई दे रही हैं.

NEET पेपर लीक पर सियासत
NEET पेपर लीक पर सियासत (RJD SOCIAL MEDIA)

आरजेडी के आरोप पर एलजेपीआर का जवाबः आरजेडी ने जब ममता देवी का नाता एलजेपी से जोड़ा तो इसको लेकर एलजेपीआर ने जवाब भी दिया. पार्टी के प्रवक्ता विनीत सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि "इस मामले में आरजेडी सिर्फ सियासत कर रहा है. आरजेडी को दूसरों सवाल उठाने से पहले ये बताना चाहिए कि इस कांड के मुख्य अभियुक्त का तेजस्वी के पीएस और लालू परिवार से क्या संबंध है ?"

"स्वर्गीय रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा में हर पार्टी के नेता श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए आए थे. इस कार्यक्रम में संजीव मुखिया और उनकी पत्नी भी आई थी. संजीव मुखिया का एलजेपी से कोई संबंध नहीं है, जहां तक उनकी पत्नी ममता देवी की बात है उन्होंने 4 साल पहले उनकी पार्टी से चुनाव जरूर लड़ा था लेकिन अब ममता देवी पार्टी में किसी बड़े पद नहीं है. आरजेडी ममता देवी के बहाने ओछी राजनीति कर रहा है."- विनीत सिंह, प्रवक्ता, एलजेपीआर

'अनर्गल आरोप लगा रहा है आरजेडी': वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी ने भी आरजेडी पर हमला बोला. बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि "बिहार पुलिस और आर्थिक अपराधी इकाई ने पूरे मामले में बेहतरीन काम किया है. जब मामले की जांच में आरजेडी के बड़े नेताओं के संबंध सामने आए हैं तब आरजेडी अनर्गल आरोप लगा रहा है." आरोपी अमित आनंद के बीजेपी से संबंध होने के आरोप पर नीरज कुमार ने कहा कि "किसी भी बड़े कार्यक्रम में अनेक व्यक्ति बड़े नेताओं के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाते हैं इसका मतलब ये नहीं होता कि वह उस पार्टी का सदस्य ही है."

सिकंदर यादवेंदु को लेकर शुरू हुई सियासतः NEET पेपर लीक केस में सियासत की शुरुआत तब हुई जब इस कांड में सिकंदर यादवेंदु का नाम सामने आया. जांच में ये बात सामने आई कि सिकंदर यादवेंदु ने ही NHAI के इंस्पेक्शन बंगलो में मंत्री जी के पत्र के जरिये अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए कमरे बुक किए थे. सिंकदर का संबंध पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार से भी सामने आए.

बीजेपी ने आरजेडी पर उठाए सवालः सिकंदर यादवेंदु और प्रीतम कुमार के कनेक्शन को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सबूतों के साथ पूरे कांड का ठीकरा तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार पर फोड़ा. साथ ही उन्होंने सिकंदर यादवेंदु का पूरे लालू परिवार के साथ संबंध होने का भी दावा किया. उन्होंने ये भी दावा किया कि जिस मंत्री की पत्र पर कमरा बुक होने की बात सामने आ रही है वो मंत्री तेजस्वी यादव ही हैं जिनके पास डिप्टी सीएम रहते पथ निर्माण मंत्रालय था.

आरजेडी ने किया पलटवारः इस मामले में बीजेपी ने जब लालू परिवार को घेरने को कोशिश की तो आरजेडी ने भी उसकी काट तलाश कर ली. आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा और आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कुछ तस्वीरें जारी किं जिसमें इस कांड के एक आरोपी अमित आनंद की तस्वीर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ अजर आईं. आरजेडी ने आरोप लगाए कि अमित आनंद का सम्राट चौधरी के साथ-साथ सांसद संजय जायसवाल से भी संबंध हैं.

तेजस्वी ने संजीव मुखिया को लेकर सत्तापक्ष को घेराः इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस कांड से नालंदा कनेक्शन जोड़ते हुए पेपर लीक के मास्टर माइंड संजीव मुखिया को जेडीयू नेताओं से खास संबंध होने के आरोप लगाए और ये भी कहा कि बिहार सरकार इस मामले को दबाने में लगी है.

'PK के साथ संजीव मुखिया की पत्नी की फोटो' : वहीं नीट पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी की एक और तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में वो चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि यह तस्वीर आरजेडी प्रवक्ता कंचन यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है.

पेपर लीक का कारोबार, सियासत अपारः कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि एक तरफ जहां इस कांड की जांच में रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सियासत तेज होती जा रही है. सभी दल आरोपियों के कनेक्शन एक-दूसरे से जोड़ कर अपना दामन साफ दिखाने में जुटे हुए हैं. लेकिन इस सियासत से उन लाखों छात्रों को क्या मिलनेवाला है जिनका भविष्य पेपर लीक की भेंट चढ़ रहा है. जरूरत इस बात की है कि सियासत की बजाय परीक्षा माफिया के खिलाफ एकजुट होकर मजबूती से लड़ाई लड़ी जाए ताकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद हो.

ये भी पढ़ेंःRJD का 'Photo War' : सीएम नीतीश के साथ संजीव मुखिया की पत्नी की तस्वीर की वायरल, उठाए सवाल - NEET Paper Leak Case

तेजस्वी की खुलेआम धमकी, 'संजीव मुखिया की पूरी कुंडली खंगालें, नहीं तो किस-किसके साथ कनेक्शन है हम बताएंगे' - NEET paper leak

नीट पेपर लीक मामले में सभी 13 आरोपियों की जमानत पर सुनवाई, कोर्ट ने कहा- 'CBI की विशेष अदालत जाएं' - NEET paper leak case

NEET पेपर लीक पर सियासत (ETV BHARAT)

पटनाः NEET पेपर लीक को लेकर बिहार में सियासत तेज होती जा रही है. सभी सियासी दल आरोपियों से एक-दूसरे का कनेक्शन जोड़कर कीचड़ उछालने में लगे हैं. अब नया कनेक्शन आया है एलजेपी का. आरजेडी अभी तक जिस संजीव मुखिया का कनेक्शन जेडीयू से जोड़ रहा था, अब उसकी पत्नी को एलजेपी नेता बता रहा है. आरजेडी का दावा है कि संजीव की पत्नी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में एलजेपी के टिकट पर हरनौत सीट से चुनाव लड़ा था.

NEET पेपर लीक पर सियासत
NEET पेपर लीक पर सियासत (RJD SOCIAL MEDIA)

संजीव मुखिया के सियासी कनेक्शन पर सवाल: NEET पेपर लीक केस में नालंदा के रहनेवाले संजीव मुखिया को मास्टर माइंड माना जा रहा है.जांच में भी अभी तक जो बात सामने आई है उसके अनुसार बिहार में हुए कई पेपर लीक में भी संजीव मुखिया का हाथ रहा है. ऐसे में अब संजीव मुखिया के सियासी कनेक्शन भी खंगाले जा रहे हैं. आरजेडी का आरोप है कि संजीव मुखिया का बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू से खास कनेक्शन है.

NEET पेपर लीक पर सियासत
NEET पेपर लीक पर सियासत (RJD SOCIAL MEDIA)

एलजेपी के टिकट पर लड़ा था चुनावः आरजेडी ने संजीव मुखिया और उनकी पत्नी के जेडीयू से कनेक्शन को लेकर कई तस्वीरें भी जारी की हैं तो अब एलजेपी से कनेक्शन की भी एक तस्वीर आरजेडी ने जारी की है, जिसमें संजीव की पत्नी ममता देवी एलजेपी नेता स्व. रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देती नजर आ रही है. इतना ही नहीं आरजेडी का कहना है कि 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान ममता देवी ने हरनौत विधानसभा सीट से एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

"NEET मामले में बीजेपी का कनेक्शन साफ-साफ उजागर हो चुका है. जिस संजीव मुखिया की बात सामने आ रही है. उसकी पत्नी हरनौत विधानसभा सीट से एलजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी है और ये बात सबको पता है. हाल के दिनों में जेडीयू के साथ पूरा कनेक्शन रहा है.उसकी पत्नी की तस्वीरें सब लोगों के साथ साफ-साफ दिखाई पड़ रही हैं." शक्ति सिंह यादव, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी

सीएम नीतीश के साथ भी ममता देवी की तस्वीरः आरजेडी ने जो तस्वीरें जारी की हैं, उसमें रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देती तस्वीर के अलावा सीएम नीतीश कुमार के साथ भी ममता देवी की तस्वीरें सामने आई हैं. इसके अलावा मंत्री श्रवण कुमार और जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार के साथ भी ममता देवी दिखाई दे रही हैं.

NEET पेपर लीक पर सियासत
NEET पेपर लीक पर सियासत (RJD SOCIAL MEDIA)

आरजेडी के आरोप पर एलजेपीआर का जवाबः आरजेडी ने जब ममता देवी का नाता एलजेपी से जोड़ा तो इसको लेकर एलजेपीआर ने जवाब भी दिया. पार्टी के प्रवक्ता विनीत सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि "इस मामले में आरजेडी सिर्फ सियासत कर रहा है. आरजेडी को दूसरों सवाल उठाने से पहले ये बताना चाहिए कि इस कांड के मुख्य अभियुक्त का तेजस्वी के पीएस और लालू परिवार से क्या संबंध है ?"

"स्वर्गीय रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा में हर पार्टी के नेता श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए आए थे. इस कार्यक्रम में संजीव मुखिया और उनकी पत्नी भी आई थी. संजीव मुखिया का एलजेपी से कोई संबंध नहीं है, जहां तक उनकी पत्नी ममता देवी की बात है उन्होंने 4 साल पहले उनकी पार्टी से चुनाव जरूर लड़ा था लेकिन अब ममता देवी पार्टी में किसी बड़े पद नहीं है. आरजेडी ममता देवी के बहाने ओछी राजनीति कर रहा है."- विनीत सिंह, प्रवक्ता, एलजेपीआर

'अनर्गल आरोप लगा रहा है आरजेडी': वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी ने भी आरजेडी पर हमला बोला. बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि "बिहार पुलिस और आर्थिक अपराधी इकाई ने पूरे मामले में बेहतरीन काम किया है. जब मामले की जांच में आरजेडी के बड़े नेताओं के संबंध सामने आए हैं तब आरजेडी अनर्गल आरोप लगा रहा है." आरोपी अमित आनंद के बीजेपी से संबंध होने के आरोप पर नीरज कुमार ने कहा कि "किसी भी बड़े कार्यक्रम में अनेक व्यक्ति बड़े नेताओं के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाते हैं इसका मतलब ये नहीं होता कि वह उस पार्टी का सदस्य ही है."

सिकंदर यादवेंदु को लेकर शुरू हुई सियासतः NEET पेपर लीक केस में सियासत की शुरुआत तब हुई जब इस कांड में सिकंदर यादवेंदु का नाम सामने आया. जांच में ये बात सामने आई कि सिकंदर यादवेंदु ने ही NHAI के इंस्पेक्शन बंगलो में मंत्री जी के पत्र के जरिये अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए कमरे बुक किए थे. सिंकदर का संबंध पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार से भी सामने आए.

बीजेपी ने आरजेडी पर उठाए सवालः सिकंदर यादवेंदु और प्रीतम कुमार के कनेक्शन को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सबूतों के साथ पूरे कांड का ठीकरा तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार पर फोड़ा. साथ ही उन्होंने सिकंदर यादवेंदु का पूरे लालू परिवार के साथ संबंध होने का भी दावा किया. उन्होंने ये भी दावा किया कि जिस मंत्री की पत्र पर कमरा बुक होने की बात सामने आ रही है वो मंत्री तेजस्वी यादव ही हैं जिनके पास डिप्टी सीएम रहते पथ निर्माण मंत्रालय था.

आरजेडी ने किया पलटवारः इस मामले में बीजेपी ने जब लालू परिवार को घेरने को कोशिश की तो आरजेडी ने भी उसकी काट तलाश कर ली. आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा और आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कुछ तस्वीरें जारी किं जिसमें इस कांड के एक आरोपी अमित आनंद की तस्वीर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ अजर आईं. आरजेडी ने आरोप लगाए कि अमित आनंद का सम्राट चौधरी के साथ-साथ सांसद संजय जायसवाल से भी संबंध हैं.

तेजस्वी ने संजीव मुखिया को लेकर सत्तापक्ष को घेराः इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस कांड से नालंदा कनेक्शन जोड़ते हुए पेपर लीक के मास्टर माइंड संजीव मुखिया को जेडीयू नेताओं से खास संबंध होने के आरोप लगाए और ये भी कहा कि बिहार सरकार इस मामले को दबाने में लगी है.

'PK के साथ संजीव मुखिया की पत्नी की फोटो' : वहीं नीट पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी की एक और तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में वो चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि यह तस्वीर आरजेडी प्रवक्ता कंचन यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है.

पेपर लीक का कारोबार, सियासत अपारः कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि एक तरफ जहां इस कांड की जांच में रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सियासत तेज होती जा रही है. सभी दल आरोपियों के कनेक्शन एक-दूसरे से जोड़ कर अपना दामन साफ दिखाने में जुटे हुए हैं. लेकिन इस सियासत से उन लाखों छात्रों को क्या मिलनेवाला है जिनका भविष्य पेपर लीक की भेंट चढ़ रहा है. जरूरत इस बात की है कि सियासत की बजाय परीक्षा माफिया के खिलाफ एकजुट होकर मजबूती से लड़ाई लड़ी जाए ताकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद हो.

ये भी पढ़ेंःRJD का 'Photo War' : सीएम नीतीश के साथ संजीव मुखिया की पत्नी की तस्वीर की वायरल, उठाए सवाल - NEET Paper Leak Case

तेजस्वी की खुलेआम धमकी, 'संजीव मुखिया की पूरी कुंडली खंगालें, नहीं तो किस-किसके साथ कनेक्शन है हम बताएंगे' - NEET paper leak

नीट पेपर लीक मामले में सभी 13 आरोपियों की जमानत पर सुनवाई, कोर्ट ने कहा- 'CBI की विशेष अदालत जाएं' - NEET paper leak case

Last Updated : Jun 25, 2024, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.