बालोद: बालोद जिले में पहली बार मेडिकल क्षेत्र की सबसे बड़ी नीट की परीक्षा आयोजित की गई. बालोद जिले में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिले में रविवार को कन्या शाला परीक्षा केंद्र में 213 अभ्यर्थियों में 7 अनुपस्थित रहे. 206 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. वहीं, न्यूज स्कूल परीक्षा केंद्र में 192 परीक्षार्थियों में 7 अनुपस्थित रहे और 185 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. इस तरह 391 छात्र-छात्राएं आज परीक्षा में शामिल हुए. कुल 14 अनुपस्थित रहे. दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक परीक्षा का समय तय था. एनटीए गाइडलाइन के हिसाब से सभी स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी.
सख्त निगरानी के बीच परीक्षा: बालोद जिले में यह परीक्षा सख्त निगरानी के बीच संपन्न हुई. सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग टीम नई दिल्ली के लोगों ने प्रत्येक छात्रों का टेस्ट किया. उनकी थर्मल स्कैनिंग की गई. उसके बाद बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन भी उनका किया गया, जिसके बाद उनके एडमिट कार्ड से मिलान कर ओके सर्टिफाइड किया गया. इसके बाद परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. बता दें कि इससे पहले परीक्षा देने के लिए बालोद जिले के छात्र-छात्राओं को दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव और रायपुर जैसे शहरों के लिए जाना पड़ता था. पहली बार उन्हें अपने ही जिले में परीक्षा देने की सहूलियत मिली है.
सभी कमरों में जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. एक-एक विद्यार्थियों की निगरानी की गई. साथ ही उनके लिए सुरक्षा, पेयजल व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया. बालोद में पहली बार यह परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा को लेकर सभी कर्मचारी भी उत्साहित थे. पूरे जिले भर के स्टूडेंट्स इसमें शामिल हुए. अलग-अलग क्षेत्र से भी स्टूडेंट्स परीक्षा देने पहुंचे थे. -भूतेश्वर नाथ योगी, नोडल अधिकारी
2 लाख से ज्यादा सीटों पर मिलेगा प्रवेश:बता दें कि नीट-यूजी प्रवेश परीक्षा देश में एमबीबीएस के 706 मेडिकल कॉलेज की 1,09,145, बीडीएस के 323 कॉलेज की 28,088 सीटों के लिए हो रही है. इसके अलावा आयुष पाठ्यक्रम की कुल 55,851 सीटों पर और बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 2 लाख 10 हजार सीटों के लिए एग्जाम कराए गए.