गुरुग्राम: नीट परीक्षा का बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आज जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अधिकारियों ने नीट परीक्षा को लेकर सफाई तो दी लेकिन उससे लोग संतुष्ट नहीं हो रहे हैं.
NTA की पीसी: आज दिल्ली में एनटीए महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि "हमारी समिति ने बैठक की और उन्होंने केंद्रों और सीसीटीवी के सभी विवरणों का अध्ययन किया. उन्हें पता चला कि कुछ केंद्रों पर समय की बर्बादी हुई है और छात्रों को इसके लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए. समिति ने सोचा कि वे शिकायतों को दूर कर सकते हैं और छात्रों को मुआवजा दे सकते हैं. इसलिए कुछ छात्रों के अंक बढ़ा दिए गए. इसके कारण कुछ छात्रों की चिंताएँ सामने आईं क्योंकि कुछ उम्मीदवारों को 718 और 719 अंक मिले और 6 उम्मीदवार टॉपर बन गए. हमने सभी चीजों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण किया और परिणाम जारी किए. 4750 केंद्रों में से, यह समस्या 6 केंद्रों तक सीमित थी और 24 लाख छात्रों में से केवल 1600 छात्रों को इस समस्या का सामना करना पड़ा. कोई पेपर लीक नहीं हुआ. पूरी परीक्षा प्रक्रिया बहुत पारदर्शी रही."
शिक्षकों ने उठाये सवाल: जानी मानी बायोलॉजी टीचर गरिमा गोयल ने पीसी के बाद एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं. गरिमा गोयल ने कहा कि "प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जो सफाई दी गई है उसे कुछ भी क्लियर नहीं हो रहा है. जो मांग लगातार बच्चे और शिक्षक रहे हैं कि या तो नीट परीक्षा को दोबारा कराया जाए या रिजल्ट की काउंटिंग दोबारा हो इस तरह की कोई मांग अभी भी NTA मानने को तैयार नही है. कुछ जगहों पर काउंसलिंग की प्रकिया भी शुरु कर दी गयी है. उसे तत्काल रोका जाए".