नीमच: शहर के आसपास ग्रामीण इलाकों में असामाजिक तत्वों द्वारा दो दिनों में अलग-अलग मंदिरों से मूर्ति तोड़ने के मामले सामने आए हैं. ताजा मामला नीमच सिटी थाना क्षेत्र के नवलपुरा स्थित श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर का है, जहां बालाजी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है. ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर की मूर्ति क्षतिग्रस्त
इससे पहले गुरुवार को असमाजिक तत्वों द्वारा बरूखेडा में प्राचीन शिवलिंग को तोड़ दिया गया था. इसके बाद पुरातत्व विभाग व पुलिस शिवलिंग को स्थापित करवाया और आरोपी का पता लगा ही रही थी कि अगले दिन शुक्रवार को नीमच सिटी से ये घटना सामने आ गई.
ये भी पढे़ं: प्राचीन मंदिर में तोड़फोड़ के बाद शिवलिंग गायब, प्रशासन ने उठाया ये कदम सीधी में रातों रात चोर उठा ले गए पूरा मंदिर, सुबह गड्ढा देख लोगों के होश हुए फाख्ता |
आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रामीणों ने इस मामले में एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल ने कहा, '' थाने पर सूचना मिली थी कि श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर एक युवक के द्वारा बालाजी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. आरोपी युवक को पकड़कर थाने लाया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी युवक का नाम करण मालवीय बरूखेड़ा निवासी है.'' वहीं यह युवक मानसिक रूप से भी कमजोर बताया जा रहा है. मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की जानकारी मिलते ही तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस पुजारी की शिकायत पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. वहीं ग्रामीण भी एकत्रित होकर सिटी थाने पर पहुंचे थे. पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल ने कहा, ''आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में पता चला है कि बरूखेड़ा में शिवलिंग भी इसी के द्वारा तोड़ा गया था.''