नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने फेक न्यूज में पीएचडी कर ली है. मेरा पल-पल देश के नाम है. मैं 24 घंटे हाजिर हूं. हमें मिलकर देश को आगे बढ़ाना है. मुझे अपना प्यार विश्वास देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं आपकी आशाओं को पूरा रखने में कोई कमी नहीं रखूंगा. मेरा वन लाइफ वन मिशन है मेरी भारत माता. देश को मैं ऊंचाई पर ले जाना चाहता हूं. नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के आखिरी में सभी को धन्यवाद दिया. उसके बाद सभी ने नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. अब एनडीए की बैठक समाप्त हो चुकी है.
दिल्ली में NDA की बैठक, संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार ने किया समर्थन - Nitish Kumar
Published : Jun 7, 2024, 10:22 AM IST
|Updated : Jun 7, 2024, 2:49 PM IST
पटनाः लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद केंद्र में सरकार बनाने को लेकर लगातार बैठक हो रही है. शुक्रवार को भी दिल्ली में पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल एनडीए के संसदीय दल की बैठक हुई. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली आवास पर संसदीय दलों की बैठक हुई. इस बैठक में ललन सिंह सहित कई नेता शामिल हुए. इसके साथ ही चिराग पासवान के आवास पर भी लोजपा रामविलास से नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हुई. इसमें वैशाली से नवनिर्वाचित सांसद वीणा देवी आदि मौजूद रहे. इस बैठक में नरेंद्र मोदी को पीएम चुनने के साथ साथ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा सहित कई मांगों पर चर्चा की गई.
सरकार बनाने के लिए बैठकः आपकों बता दें दि 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट जारी किया गया है. 543 लोकसभा सीट के लिए हुए इस चुनाव में एनडीए को 293 सीट मिली है. इसमें बीजेपी को 240 सीट मिली जो बहुमत से 32 कम है. ऐसे में अन्य दलों का समर्थन जरूरी है. एनडीए में बीजेपी के अलावे 14 सहयोगी दलों के सांसद हैं. एनडीए के सभी दल को मिलाकर 293 सीट बहुमत को आंकड़ा पार कर लिया है. अब सरकार बनाने को लेकर लगातार बैठकें हो रही है. संभवत: 9 जून को नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे.
LIVE FEED
एनडीए की बैठक समाप्त, नरेंद्र मोदी को सभी ने दी शुभकामनाएं
विश्व के बंधु के रूप में बनी भारत की पहचान- नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया और आने वाले समय में सरकार की प्राथमिकताओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दुनिया एक नए युग में प्रवेश कर गई है. जिस समय औद्योगिक क्रांति हुई हम गुलाम थे. अब एक नया युग हरित युग शुरू हो रहा है. भारत इसका बहुत फायदा ले सकता है. 5 जून को पर्यावरण दिवस के मौके पर हमने एक कार्यक्रम का आयोजन किया एक पेड़ मां के नाम. अपने मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाये. इससे अपनी मां और धरती मां का सम्मान होगा. अब भारत आइसोलेशन पर नहीं जी रहा है. वैश्विक परिवेश में भारत की अहम भूमिका है. 2014 में एनडीए की सरकार बनने के बाद भारत की अलग पहचान बननी शुरू हो गई. भारती की छवि विश्व बंधु के रूप में बन चुकी है. हमने हर संकट को अच्छे से हैंडल किया. इससे भारत के सेवा भाव विश्व ने पहचाना है. इस क्षमता के कारण देश में निवेश की संभावनाएं बढ़ गई है. राज्य भी अपनी नीतियों को बनाकर तैयार रखे.
NDA के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी
दिल्ली में आयोजित संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी नेता चुने गए. उन्होंने सभी नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि 'यह मेरा सौभाग्य है कि हमें नेता चुना गया'. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करेंगे. अगले 10 साल में विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा. उन्होंने एनडीए के संसदीय दल का नेता चुने जाने पर सांसदों और बैठक में मौजूद नेताओं को धन्यवाद दिया.
सीएम नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के छूए पैर, विपक्ष पर कसा तंज
दिल्ली में आयोजित बैठक में नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी का पांव छूकर अभिनंदन किया. हालांकि नरेंद्र मोदी ने ऐसा करने से रोक दिया. उन्होंने नीतीश कुमार का हाथ थाम लिया. नीतीश कुमार ने सभा को संबोधन दौरान उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कहा कि इधर-उधर जो जीते हैं अगली बार वो भी हारेंगे. इन्होंने कुछ नहीं किया. बस इधर-उधर की बात की. बिहार और देश बहुत आगे बढ़ेगा जो काम बचा है, उसे आगे बढ़ाएंगे. नीतीश कुमार ने नरेंद्र को भरोसा दिलाया है कि 'जो आप चाहेंगे हम उसमे समर्थन देंगे और आपके साथ रहेंगे. हमारा पूरा समर्थन है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि आज ही आप शपथ ले लें.
सीएम नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव का किया समर्थन
दिल्ली में संसदीय दल की बैठक में नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी ने नाम का प्रस्ताव का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगे बिहार में और काम होगा. सीएम ने कहा कि सबलोग मिलकर काम करेंगे. सीएम ने आग्रह किया कि जल्दी से जल्दी आपका शपथ ग्रहण हो जाए. हम तो चाहते थे कि आज ही शपथ ग्रहण हो जाता तो अच्छा होता. सीएम ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं. मैं इनके नामों का समर्थन करता हूं. नीतीश कुमार ने कहा कि जो काम बिहार में बचा हुआ है उसे पूका किया जाएगा.
नीतीश-नायडू से चर्चा करते दिखे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंट्रल हॉल में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. इस दौरान सेंट्रल हॉल में उनके समर्थन ने नारे लगाए.
राजनाथ सिंह ने NDA के नेता का प्रस्ताव रखा, अमित शाह ने किया समर्थन
दिल्ली में आयोजित एनडीए के संसदीय दलों की बैठक जारी है. राजनाथ सिंह ने एनडीए के नेताओं का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव दिया है. अमित शाह ने नेता के नाम पर अपना समर्थन दिया है. सदन के सेंट्रल हॉल में बैठक जारी है. राजनाथ सिंह ने कहा कि "मैं समझता हूं कि मोदी जी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त है"
दिल्ली में एनडीए की बैठक शुरू
दिल्ली में एनडीए के संसदीय दलों के नेताओं की बैठक शुरू हो गयी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठक को संबोधित कर रहे हैं. बैठक में नीतीश कुमार, ललन सिंह, संजय झा लोजपा रामविलास के सभी पांचों सांसद, जीतन राम मांझी सहित अन्य राज्य के एनडीए के तमाम नेता मौजूद हैं.
नीतीश कुमार सहित सभी दलों के नेता सदन पहुंचे, थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक
संविधान सदन (पुरानी संसद) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार सीएम नीतीश कुमार, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव और अन्य एनडीए नेता मौजूद हैं. इसके अलावे लोजपा रामविलास के सांसद चिराग पासवान अपने सांसदों के साथ बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं. सदन के सेंट्रल हॉल में घटक दल के संसदीय दल के नेता को मंच पर बैठाया गया है. सभी को बूके देकर स्वागत किया गया है. थोड़ी में नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे इसके बाद बैठक शुरू की जाएगी.
जीतन राम मांझी ने नरेंद्र मोदी को समर्थन करने का किया ऐलान
दिल्ली में एनडीए की बैठक में जीतन राम मांझी भी पहुंचे हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी को समर्थन करने का ऐलान किया है. जीतन राम मांझी बिहार के गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद हैं. एनडीए के घटक दल में जीतन राम मांझी की पार्टी HAM भी शामिल है.
पटना में लगे पोस्टर 'टाइगर जिंदा है'
दिल्ली में एनडीए के संसदीय दल की बैठक हो रही है. इधर पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर और 'टाइगर जिंदा है' के नारे के साथ पोस्टर लगाए गए हैं.
सीएम नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना
दिल्ली में आयोजित एनडीए के संसदीय दलों की बैठक थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए एनडीए के तमाम पार्टी के सांसद के साथ-साथ वरिष्ठ नेता शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. सीएम नीतीश कुमार भी दिल्ली स्थिति आवास से बैठक में शामिल होने के निकल चुके हैं. सीएम के साथ ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद हैं.
NDA की बैठक से पहले क्या बोले चिराग पासवान?
दिल्ली में एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि हम सबने उनके (पीएम मोदी) नेतृत्व में चुनाव लड़ा और उन्हीं के नेतृत्व में ये सामर्थ्य था कि लगातार तीसरी बार NDA प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है. ऐसे में आज तमाम NDA के सांसद सदन में इकट्ठे होंगे और इस औपचारिकता को पूरा किया जाएगा. जल्द ही नरेंद्र मोदी पीएम पद के शपथ लेने जा रहे हैं और ये सरकार उतनी ही मजूबत होगी जितनी मजूबती से पिछले 10 सालों में ये सरकार चली है.
थोड़ी देर में एनडीए की बैठक शुरू होगी, नरेंद्र मोदी को चुना जाएगा संसदीय दल का नेता
दिल्ली में 11 बजे से एनडीए के संसदीय दलों की बैठक शुरू हो गई है. इसमें बिहार से सीएम नीतीश कुमार के अलावे तमाम नवनिर्वाचित सांसद इस बैठक में शामिल हो रहे हैं. अन्य राज्यों से भी नेता इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.
लोजपा रामविलास के संसदीय दल के नेता चुने गए चिराग पासवान
लोजपा रामविलास के संसदीय दल के नेता चिराग पासवान को चुना गया है. चिराग पासवान के दिल्ली आवास पर संसदीय दल के नेताओं की बैठक खत्म हो गयी है. अब एनडीए की बैठक में सभी शामिल होंगे.
जदयू की बैठक खत्म, नेता चुनने के लिए सीेम नीतीश कुमार अधिकृत
दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जदयू के संसदीय दलों की बैठक खत्म हो गयी है. नीतीश कुमार नेता चुनने के लिए अधिकृत किए गए हैं. सभी नेता नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुनने के लिए तैयार हैं.
लोजपा रामविलास की बैठक खत्म, 'जल्द ही नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद का शपथ लेंगे' -चिराग पासवान
दिल्ली में लोजपा रामविलास के संसदीय दलों की बैठक खत्म हो गयी है. LJP(R) प्रमुख सह हाजीपुर से नवनिर्वाचित सांसद चिराग पासवान ने कहा कि "हम सबने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा. लगातार तीसरी बार NDA बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है. शुक्रवार को NDA के सांसद सदन में इकट्ठे होंगे. जल्द ही नरेंद्र मोदी पीएम पद का शपथ लेंगे."
9 जून को शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को NDA की सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सकता है. 9 तारीख को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. 9 जून को शाम 6 बजे शपथ समारोह का आयोजन होगा.
आज की बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना जाएगा
लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के अगले दिन 5 जून को दिल्ली में बैठक हुई थी. एक घंटे तक चली इस बैठक में 16 पार्टियों के 21 नेता भाग लिए थे. सभी ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को NDA का नेता चुना था. हालांकि शुक्रवार को आयोजित बैठक में नरेंद्र मोदी को अधिकारिक रूप से एनडीए का नेता चुनाव जाएगा.
अग्निवीर योजना पर खगड़िया से नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा ने क्या कहा?
जेडीयू प्रवक्ता के.सी. त्यागी के अग्निवीर योजना पर दिए गए बयान पर LJP(राम विलास) के सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि 'हम सभी विषयों पर चर्चा करेंगे उसके बाद जानकारी देंगे. राजेश वर्मा दिल्ली में चिराग पासवान के आवास पर बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.
सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली आवास पर बैठक जारी
जेडीयू सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह पार्टी की संसदीय दल की बैठक के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी नेता नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे. बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम चुनने के साथ साथ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा सहित कई मुद्दों पर बात होगी.
सांसद वीणा देवी विशेष राज्य का दर्जा के समर्थन में आईं
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की मांग पर LJP (राम विलास) की सांसद वीणा देवी ने कहा कि 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसके समर्थन में सभी लोग रहेंगे. हम लोग बिहार की भलाई चाहेंगे क्योंकि बिहार के रहने वाले हैं.'
पटनाः लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद केंद्र में सरकार बनाने को लेकर लगातार बैठक हो रही है. शुक्रवार को भी दिल्ली में पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल एनडीए के संसदीय दल की बैठक हुई. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली आवास पर संसदीय दलों की बैठक हुई. इस बैठक में ललन सिंह सहित कई नेता शामिल हुए. इसके साथ ही चिराग पासवान के आवास पर भी लोजपा रामविलास से नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हुई. इसमें वैशाली से नवनिर्वाचित सांसद वीणा देवी आदि मौजूद रहे. इस बैठक में नरेंद्र मोदी को पीएम चुनने के साथ साथ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा सहित कई मांगों पर चर्चा की गई.
सरकार बनाने के लिए बैठकः आपकों बता दें दि 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट जारी किया गया है. 543 लोकसभा सीट के लिए हुए इस चुनाव में एनडीए को 293 सीट मिली है. इसमें बीजेपी को 240 सीट मिली जो बहुमत से 32 कम है. ऐसे में अन्य दलों का समर्थन जरूरी है. एनडीए में बीजेपी के अलावे 14 सहयोगी दलों के सांसद हैं. एनडीए के सभी दल को मिलाकर 293 सीट बहुमत को आंकड़ा पार कर लिया है. अब सरकार बनाने को लेकर लगातार बैठकें हो रही है. संभवत: 9 जून को नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे.
LIVE FEED
एनडीए की बैठक समाप्त, नरेंद्र मोदी को सभी ने दी शुभकामनाएं
नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने फेक न्यूज में पीएचडी कर ली है. मेरा पल-पल देश के नाम है. मैं 24 घंटे हाजिर हूं. हमें मिलकर देश को आगे बढ़ाना है. मुझे अपना प्यार विश्वास देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं आपकी आशाओं को पूरा रखने में कोई कमी नहीं रखूंगा. मेरा वन लाइफ वन मिशन है मेरी भारत माता. देश को मैं ऊंचाई पर ले जाना चाहता हूं. नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के आखिरी में सभी को धन्यवाद दिया. उसके बाद सभी ने नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. अब एनडीए की बैठक समाप्त हो चुकी है.
विश्व के बंधु के रूप में बनी भारत की पहचान- नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया और आने वाले समय में सरकार की प्राथमिकताओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दुनिया एक नए युग में प्रवेश कर गई है. जिस समय औद्योगिक क्रांति हुई हम गुलाम थे. अब एक नया युग हरित युग शुरू हो रहा है. भारत इसका बहुत फायदा ले सकता है. 5 जून को पर्यावरण दिवस के मौके पर हमने एक कार्यक्रम का आयोजन किया एक पेड़ मां के नाम. अपने मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाये. इससे अपनी मां और धरती मां का सम्मान होगा. अब भारत आइसोलेशन पर नहीं जी रहा है. वैश्विक परिवेश में भारत की अहम भूमिका है. 2014 में एनडीए की सरकार बनने के बाद भारत की अलग पहचान बननी शुरू हो गई. भारती की छवि विश्व बंधु के रूप में बन चुकी है. हमने हर संकट को अच्छे से हैंडल किया. इससे भारत के सेवा भाव विश्व ने पहचाना है. इस क्षमता के कारण देश में निवेश की संभावनाएं बढ़ गई है. राज्य भी अपनी नीतियों को बनाकर तैयार रखे.
NDA के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी
दिल्ली में आयोजित संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी नेता चुने गए. उन्होंने सभी नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि 'यह मेरा सौभाग्य है कि हमें नेता चुना गया'. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करेंगे. अगले 10 साल में विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा. उन्होंने एनडीए के संसदीय दल का नेता चुने जाने पर सांसदों और बैठक में मौजूद नेताओं को धन्यवाद दिया.
सीएम नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के छूए पैर, विपक्ष पर कसा तंज
दिल्ली में आयोजित बैठक में नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी का पांव छूकर अभिनंदन किया. हालांकि नरेंद्र मोदी ने ऐसा करने से रोक दिया. उन्होंने नीतीश कुमार का हाथ थाम लिया. नीतीश कुमार ने सभा को संबोधन दौरान उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कहा कि इधर-उधर जो जीते हैं अगली बार वो भी हारेंगे. इन्होंने कुछ नहीं किया. बस इधर-उधर की बात की. बिहार और देश बहुत आगे बढ़ेगा जो काम बचा है, उसे आगे बढ़ाएंगे. नीतीश कुमार ने नरेंद्र को भरोसा दिलाया है कि 'जो आप चाहेंगे हम उसमे समर्थन देंगे और आपके साथ रहेंगे. हमारा पूरा समर्थन है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि आज ही आप शपथ ले लें.
सीएम नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव का किया समर्थन
दिल्ली में संसदीय दल की बैठक में नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी ने नाम का प्रस्ताव का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगे बिहार में और काम होगा. सीएम ने कहा कि सबलोग मिलकर काम करेंगे. सीएम ने आग्रह किया कि जल्दी से जल्दी आपका शपथ ग्रहण हो जाए. हम तो चाहते थे कि आज ही शपथ ग्रहण हो जाता तो अच्छा होता. सीएम ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं. मैं इनके नामों का समर्थन करता हूं. नीतीश कुमार ने कहा कि जो काम बिहार में बचा हुआ है उसे पूका किया जाएगा.
नीतीश-नायडू से चर्चा करते दिखे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंट्रल हॉल में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. इस दौरान सेंट्रल हॉल में उनके समर्थन ने नारे लगाए.
राजनाथ सिंह ने NDA के नेता का प्रस्ताव रखा, अमित शाह ने किया समर्थन
दिल्ली में आयोजित एनडीए के संसदीय दलों की बैठक जारी है. राजनाथ सिंह ने एनडीए के नेताओं का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव दिया है. अमित शाह ने नेता के नाम पर अपना समर्थन दिया है. सदन के सेंट्रल हॉल में बैठक जारी है. राजनाथ सिंह ने कहा कि "मैं समझता हूं कि मोदी जी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त है"
दिल्ली में एनडीए की बैठक शुरू
दिल्ली में एनडीए के संसदीय दलों के नेताओं की बैठक शुरू हो गयी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठक को संबोधित कर रहे हैं. बैठक में नीतीश कुमार, ललन सिंह, संजय झा लोजपा रामविलास के सभी पांचों सांसद, जीतन राम मांझी सहित अन्य राज्य के एनडीए के तमाम नेता मौजूद हैं.
नीतीश कुमार सहित सभी दलों के नेता सदन पहुंचे, थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक
संविधान सदन (पुरानी संसद) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार सीएम नीतीश कुमार, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव और अन्य एनडीए नेता मौजूद हैं. इसके अलावे लोजपा रामविलास के सांसद चिराग पासवान अपने सांसदों के साथ बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं. सदन के सेंट्रल हॉल में घटक दल के संसदीय दल के नेता को मंच पर बैठाया गया है. सभी को बूके देकर स्वागत किया गया है. थोड़ी में नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे इसके बाद बैठक शुरू की जाएगी.
जीतन राम मांझी ने नरेंद्र मोदी को समर्थन करने का किया ऐलान
दिल्ली में एनडीए की बैठक में जीतन राम मांझी भी पहुंचे हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी को समर्थन करने का ऐलान किया है. जीतन राम मांझी बिहार के गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद हैं. एनडीए के घटक दल में जीतन राम मांझी की पार्टी HAM भी शामिल है.
पटना में लगे पोस्टर 'टाइगर जिंदा है'
दिल्ली में एनडीए के संसदीय दल की बैठक हो रही है. इधर पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर और 'टाइगर जिंदा है' के नारे के साथ पोस्टर लगाए गए हैं.
सीएम नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना
दिल्ली में आयोजित एनडीए के संसदीय दलों की बैठक थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए एनडीए के तमाम पार्टी के सांसद के साथ-साथ वरिष्ठ नेता शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. सीएम नीतीश कुमार भी दिल्ली स्थिति आवास से बैठक में शामिल होने के निकल चुके हैं. सीएम के साथ ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद हैं.
NDA की बैठक से पहले क्या बोले चिराग पासवान?
दिल्ली में एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि हम सबने उनके (पीएम मोदी) नेतृत्व में चुनाव लड़ा और उन्हीं के नेतृत्व में ये सामर्थ्य था कि लगातार तीसरी बार NDA प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है. ऐसे में आज तमाम NDA के सांसद सदन में इकट्ठे होंगे और इस औपचारिकता को पूरा किया जाएगा. जल्द ही नरेंद्र मोदी पीएम पद के शपथ लेने जा रहे हैं और ये सरकार उतनी ही मजूबत होगी जितनी मजूबती से पिछले 10 सालों में ये सरकार चली है.
थोड़ी देर में एनडीए की बैठक शुरू होगी, नरेंद्र मोदी को चुना जाएगा संसदीय दल का नेता
दिल्ली में 11 बजे से एनडीए के संसदीय दलों की बैठक शुरू हो गई है. इसमें बिहार से सीएम नीतीश कुमार के अलावे तमाम नवनिर्वाचित सांसद इस बैठक में शामिल हो रहे हैं. अन्य राज्यों से भी नेता इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.
लोजपा रामविलास के संसदीय दल के नेता चुने गए चिराग पासवान
लोजपा रामविलास के संसदीय दल के नेता चिराग पासवान को चुना गया है. चिराग पासवान के दिल्ली आवास पर संसदीय दल के नेताओं की बैठक खत्म हो गयी है. अब एनडीए की बैठक में सभी शामिल होंगे.
जदयू की बैठक खत्म, नेता चुनने के लिए सीेम नीतीश कुमार अधिकृत
दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जदयू के संसदीय दलों की बैठक खत्म हो गयी है. नीतीश कुमार नेता चुनने के लिए अधिकृत किए गए हैं. सभी नेता नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुनने के लिए तैयार हैं.
लोजपा रामविलास की बैठक खत्म, 'जल्द ही नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद का शपथ लेंगे' -चिराग पासवान
दिल्ली में लोजपा रामविलास के संसदीय दलों की बैठक खत्म हो गयी है. LJP(R) प्रमुख सह हाजीपुर से नवनिर्वाचित सांसद चिराग पासवान ने कहा कि "हम सबने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा. लगातार तीसरी बार NDA बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है. शुक्रवार को NDA के सांसद सदन में इकट्ठे होंगे. जल्द ही नरेंद्र मोदी पीएम पद का शपथ लेंगे."
9 जून को शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को NDA की सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सकता है. 9 तारीख को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. 9 जून को शाम 6 बजे शपथ समारोह का आयोजन होगा.
आज की बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना जाएगा
लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के अगले दिन 5 जून को दिल्ली में बैठक हुई थी. एक घंटे तक चली इस बैठक में 16 पार्टियों के 21 नेता भाग लिए थे. सभी ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को NDA का नेता चुना था. हालांकि शुक्रवार को आयोजित बैठक में नरेंद्र मोदी को अधिकारिक रूप से एनडीए का नेता चुनाव जाएगा.
अग्निवीर योजना पर खगड़िया से नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा ने क्या कहा?
जेडीयू प्रवक्ता के.सी. त्यागी के अग्निवीर योजना पर दिए गए बयान पर LJP(राम विलास) के सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि 'हम सभी विषयों पर चर्चा करेंगे उसके बाद जानकारी देंगे. राजेश वर्मा दिल्ली में चिराग पासवान के आवास पर बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.
सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली आवास पर बैठक जारी
जेडीयू सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह पार्टी की संसदीय दल की बैठक के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी नेता नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे. बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम चुनने के साथ साथ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा सहित कई मुद्दों पर बात होगी.
सांसद वीणा देवी विशेष राज्य का दर्जा के समर्थन में आईं
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की मांग पर LJP (राम विलास) की सांसद वीणा देवी ने कहा कि 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसके समर्थन में सभी लोग रहेंगे. हम लोग बिहार की भलाई चाहेंगे क्योंकि बिहार के रहने वाले हैं.'