सहरसा: मधेपुरा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. एनडीए प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद दिनेश चंद्र यादव मधेपुरा से 15 अप्रैल को नामांकन करने वाले हैं. नामांकन से पहले जीत को लेकर एनडीए की बैठक की गई. इस दौरान दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि उनपर पार्टी नेतृत्व ने दुबारा विश्वास जताया है, जिसपर वह खरा उतरेंगे.
कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करने का ऐलान: बैठक में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करने का ऐलान किया गया. बैठक में मौजूद मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि 'लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हो रही है और इसमें सभी ने एक जुट होकर निर्णय लिया है कि गत चुनाव में जितने वोट से जीत हुई थी, उससे भी ज्यादा मतों से जीत दिलवाना है.'
'मधेपुरा से महागठबंधन को नहीं मिला प्रत्याशी': पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि इस बार बिहार के सभी प्रत्याशियों से ज्यादा मतों से मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी जीते, इसकी तैयारी के लिए बैठक हो रही है. वहीं उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि मधेपुरा से अभी तक महागठबंधन को प्रत्याशी नहीं मिला है.
"आप सोच सकते है हम पंद्रह दिन पूर्व प्रत्याशी घोषित करते हैं और पंद्रह अप्रैल को नामांकन की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उनका अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी को पूरे बिहार में सबसे ज्यादा मतों से जीत दिलवाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ यह बैठक हो रही है. सभी को निर्देशित किया गया है, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी की जाएगी."- डॉ आलोक रंजन, भाजपा विधायक
बैठक में शामिल दिग्गज: इस बैठक में मंत्री रत्नेश सादा, पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन, जदयू विधायक गूँजेश्वर साह, पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव, पूर्व विधायक अरुण यादव एवं निवर्तमान सांसद सह एनडीए प्रत्याशी दिनेशचंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में सहरसा के विभिन्न घटक दलों के पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाकर सदन में भेजने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें: jamui News: 'मोदी के हनुमान के लिए आज की बैठक सुखद हो'.. चिराग के भक्त ने बजरंगबली से मांगा आशीर्वाद