बोकारो: गिरिडीह लोकसभा चुनाव में भाजपा और आजसू के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए शनिवार को जैनामोड़ मोड़ स्थित एक होटल में एनडीए की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह लोकसभा चुनाव प्रभारी और चतरा के निवर्तमान सांसद सुनील सिंह, विधायक लंबोदर महतो समेत 6 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा और आजसू के तमाम कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.
इस दौरान 6 मई को होने वाले नामांकन, चुनाव प्रचार और जनता के बीच ले जाने वाले मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई. बैठक में सुदेश महतो ने दोनों दलों के नेताओं को कई टिप्स दिए और कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री चुनने का है. ऐसे में जनता के बीच जाकर 10 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा देने और जनता की समस्याओं पर बात करने की जरूरत है.
मीडिया से बात करते हुए निवर्तमान सांसद सुनील सिंह ने कहा कि यह बैठक कितनी महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बैठक में सुदेश महतो समेत भाजपा और आजसू के कई नेता मौजूद हैं. किस तरह से तालमेल के साथ चुनाव लड़ा जाए और किस तरह की रणनीति अपनाई जाए, इस पर तैयारी की जा रही है.
सुदेश महतो ने कहा कि हम इस चुनाव को सिर्फ लोकसभा के संदर्भ में नहीं देख रहे हैं. हमें झारखंड के ज्वलंत मुद्दों पर भी ध्यान देने की जरूरत है. हम इन मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरेंगे. हम गिरिडीह लोकसभा में लोगों के बीच विकास का रोड मैप लेकर जाएंगे. जिस तरह का विकास लोग चाहते हैं, हम उस पर काम करेंगे. गिरिडीह लोकसभा पर हमारी पूरी नजर है और हम लोगों से जुड़े रहेंगे, क्योंकि लोग हमसे जुड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें: मोदी जी का कोई दोस्त घोटाला करता है तो उसे विदेश भगा दिया जाता है - कांग्रेस नेता - Lok sabha Election 2024