ETV Bharat / state

यूपीएससी NDA, CDS एंट्रेंस एग्जाम कल, पूरी की गई तैयारियां, सेंटर जाने से पहले जरूर पढ़ें ये बातें - UPSC NDA CDS Exam

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 31, 2024, 5:32 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 7:24 PM IST

UPSC NDA CDS Exam, रविवार को प्रदेश के अलग अलग सेंटर्स पर सीडीएस व एनडीए की परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है. जिलाधिकारी इस संबंध में बैठक ले रहे हैं. श्रीनगर गढ़वाल में परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाये गये हैं.

UPSC NDA CDS EXAM
यूपीएससी NDA, CDS एंट्रेस एग्जाम कल (ETV BHARAT)
यूपीएससी NDA, CDS एंट्रेस एग्जाम कल (ETV BHARAT)

श्रीनगर: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 1 सितंबर, 2024 (कल रविवार) को सीडीएस व एनडीए की परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसे लेकर पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की. उन्होंने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. एनडीए व सीडीएस की परीक्षा के लिए 4 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 881 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

नकल विहीन होगी परीक्षा, डीएम ने दिये निर्देश: बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारी को परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर बैन रहेगा. अधिकारी व अभ्यर्थी इसका विशेष ध्यान दें. उन्होंने पुलिस विभाग को नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिये. केंद्र में प्रवेश से पूर्व सभी अभ्यर्थियों की तलाशी करने व परीक्षा केंद्र के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये हैं.जिलाधिकारी ने आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए नकल विहीन परीक्षा के संचालन के लिए खुफिया एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के अंतर्गत सभी कोचिंग सेंटरों में सख्त निगरानी रखने को कहा. उन्होंने कहा परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की जाएगी.

श्रीनगर में बनाये गये 4 केंद्र: डिप्टी सेक्रेटरी संघ लोक सेवा आयोग एसएस रावत ने बताया श्रीनगर शहर के अंतर्गत एनडीए व सीडीएस के लिए कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें सीडीएस परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर व हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि तथा एनडीए परीक्षा के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर व राजकीय पॉलिटैक्निक कॉलेज श्रीनगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

परीक्षा में 881 अभ्यर्थी होंगे शामिल: उन्होंने कहा एनडीए व सीडीएस की परीक्षा में कुल 881 अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिसमें सीडीएस परीक्षा में 317 व एनडीए परीक्षा में 564 अभ्यर्थी शामिल होंगे. सीडीएस परीक्षा 3 शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11, दूसरी शिफ्ट 12 से 2 व तीसरी शिफ्ट 3 से 5 बजे तक होगी. एनडीए परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12ः30 बजे, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 04ः30 बजे तक संपन्न होगी.

पढें- क्या होती है पीसीएस परीक्षा? आवेदन से लेकर एग्जाम पैटर्न तक, एक क्लिक जानें कैसे बने 'अफसर' - PCS Exam Success Mantra

यूपीएससी NDA, CDS एंट्रेस एग्जाम कल (ETV BHARAT)

श्रीनगर: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 1 सितंबर, 2024 (कल रविवार) को सीडीएस व एनडीए की परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसे लेकर पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की. उन्होंने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. एनडीए व सीडीएस की परीक्षा के लिए 4 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 881 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

नकल विहीन होगी परीक्षा, डीएम ने दिये निर्देश: बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारी को परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर बैन रहेगा. अधिकारी व अभ्यर्थी इसका विशेष ध्यान दें. उन्होंने पुलिस विभाग को नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिये. केंद्र में प्रवेश से पूर्व सभी अभ्यर्थियों की तलाशी करने व परीक्षा केंद्र के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये हैं.जिलाधिकारी ने आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए नकल विहीन परीक्षा के संचालन के लिए खुफिया एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के अंतर्गत सभी कोचिंग सेंटरों में सख्त निगरानी रखने को कहा. उन्होंने कहा परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की जाएगी.

श्रीनगर में बनाये गये 4 केंद्र: डिप्टी सेक्रेटरी संघ लोक सेवा आयोग एसएस रावत ने बताया श्रीनगर शहर के अंतर्गत एनडीए व सीडीएस के लिए कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें सीडीएस परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर व हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि तथा एनडीए परीक्षा के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर व राजकीय पॉलिटैक्निक कॉलेज श्रीनगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

परीक्षा में 881 अभ्यर्थी होंगे शामिल: उन्होंने कहा एनडीए व सीडीएस की परीक्षा में कुल 881 अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिसमें सीडीएस परीक्षा में 317 व एनडीए परीक्षा में 564 अभ्यर्थी शामिल होंगे. सीडीएस परीक्षा 3 शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11, दूसरी शिफ्ट 12 से 2 व तीसरी शिफ्ट 3 से 5 बजे तक होगी. एनडीए परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12ः30 बजे, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 04ः30 बजे तक संपन्न होगी.

पढें- क्या होती है पीसीएस परीक्षा? आवेदन से लेकर एग्जाम पैटर्न तक, एक क्लिक जानें कैसे बने 'अफसर' - PCS Exam Success Mantra

Last Updated : Aug 31, 2024, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.