ETV Bharat / state

गोड्डा में सियासी बयानबाजी, गिरिडीह सांसद ने की पीएम मोदी की तारीफ, बन्ना गुप्ता ने बीजेपी पर लगाया आरक्षण खत्म करने का आरोप - Political rhetoric in Godda

Political rhetoric in Godda. गोड्डा में एनडीए और इंडिया गठबंधन की ओर से ओर से एक-दुसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी की गई. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने जहां केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की. वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता ने बीजेपी पर आरक्षण खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया.

Political rhetoric in Godda
सीपी चौधरी और बन्ना गुप्ता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 31, 2024, 7:03 AM IST

गोड्डा: अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है. अब 1 जून को मतदान होना है. इस दौरान गिरिडीह सांसद और आजसू प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा कि आज देश तरक्की कर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है.

गोड्डा में सियासी बयानबाजी (ईटीवी भारत)

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास कोई नेतृत्व नहीं है और प्रधानमंत्री का चेहरा भी नहीं है. ऐसे में पिछली बार हमने 12 सीटें जीती थीं, इस बार हम सभी 14 सीटें जीत रहे हैं. इस मौके पर आजसू के जिला अध्यक्ष सुदेश महतो, प्रदेश सचिव संजीव महतो और देवेंद्र महतो मौजूद थे.

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के समर्थन में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी गोड्डा पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख ने आरक्षण खत्म करने की बात कह चुके हैं, यह केंद्र सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति आरक्षण खत्म करने की है. झारखंड बनने के बाद भाजपा ने इसकी शुरुआत की. इसी भाजपा सरकार ने आरक्षण को 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत किया. यह केंद्र सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है.

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार कभी धर्म के नाम पर तो कभी जाति के नाम पर लोगों को बांटती है. भाजपा सत्ता पाने के लिए राम का इस्तेमाल करती है, लेकिन हम सेवा को ही धर्म मानते हैं. इस अवसर पर हजारीबाग से कांग्रेस प्रत्याशी जे पी पटेल भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: WATCH: गोड्डा में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का रोड शो - Bhojpuri actress Akshara Singh

यह भी पढ़ें: सातवें और अंतिम चरण में कई दिग्गजों के किस्मत का फैसला करेगी संताल की जनता - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: राजमहल के चुनावी चक्रव्यूह में फंसे विजय हांसदा, जानिए तीसरी विजय में कौन से हैं तीन रोड़े - Lok Sabha Election 2024

गोड्डा: अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है. अब 1 जून को मतदान होना है. इस दौरान गिरिडीह सांसद और आजसू प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा कि आज देश तरक्की कर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है.

गोड्डा में सियासी बयानबाजी (ईटीवी भारत)

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास कोई नेतृत्व नहीं है और प्रधानमंत्री का चेहरा भी नहीं है. ऐसे में पिछली बार हमने 12 सीटें जीती थीं, इस बार हम सभी 14 सीटें जीत रहे हैं. इस मौके पर आजसू के जिला अध्यक्ष सुदेश महतो, प्रदेश सचिव संजीव महतो और देवेंद्र महतो मौजूद थे.

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के समर्थन में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी गोड्डा पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख ने आरक्षण खत्म करने की बात कह चुके हैं, यह केंद्र सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति आरक्षण खत्म करने की है. झारखंड बनने के बाद भाजपा ने इसकी शुरुआत की. इसी भाजपा सरकार ने आरक्षण को 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत किया. यह केंद्र सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है.

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार कभी धर्म के नाम पर तो कभी जाति के नाम पर लोगों को बांटती है. भाजपा सत्ता पाने के लिए राम का इस्तेमाल करती है, लेकिन हम सेवा को ही धर्म मानते हैं. इस अवसर पर हजारीबाग से कांग्रेस प्रत्याशी जे पी पटेल भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: WATCH: गोड्डा में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का रोड शो - Bhojpuri actress Akshara Singh

यह भी पढ़ें: सातवें और अंतिम चरण में कई दिग्गजों के किस्मत का फैसला करेगी संताल की जनता - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: राजमहल के चुनावी चक्रव्यूह में फंसे विजय हांसदा, जानिए तीसरी विजय में कौन से हैं तीन रोड़े - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.