नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआरटीसी ने नमो भारत के यात्रियों के यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ मिलकर को-ब्रांडेड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) तैयार किया है. एनसीआरटीसी के मुख्यालय में प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी गणेश अनंतनारायणन ने इन कार्ड्स को लॉन्च किया. इस कार्ड्स में डेबिट, प्रीपेड और प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स फॉर मास ट्रांजिट सॉल्यूशन (पीपीआई-एमटीएस) के विकल्प शामिल हैं.
ऑल-इन-वन कार्ड की ये है खासियत: प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने कहा कि एनसीआरटीसी का एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ मिलकर नमो भारत एनसीएम कार्ड लॉन्च करना पूरे क्षेत्र में निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस ऑल-इन-वन कार्ड के साथ यात्री भारत के पहले आरआरटीएस और अन्य सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों में सुविधाजनक तरीके से यात्रा कर सकते हैं. साथ ही रोज़मर्रा की जरूरतों की पूर्ति के लिए भुगतान के लिए भी उपयोग कर सकते हैं.
वहीं, एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी गणेश अनंतनारायणन ने कहा कि को-ब्रांडेड एनसीएमसी कार्ड्स यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा के साथ ही रोजमर्रा के लेनदेन के लिए भी सुरक्षित, संपर्क रहित और व्यापक भुगतान के विकल्प प्रदान करता है. यह पहल, भविष्य के लिए तैयार हो रही आधुनिक परिवहन प्रणाली के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
एनसीएम कार्ड्स टैप-एंड-पे तकनीक से लैस: एयरटेल पेमेंट्स बैंक द्वारा विशेष रूप से जारी किए गए नमो भारत एनसीएमसी कार्ड्स टैप-एंड-पे तकनीक से लैस हैं. ये कार्ड अब सभी आरआरटीएस स्टेशनों पर उपलब्ध हैं. यात्री केवाईसी सत्यापन पूरा करने के बाद आरआरटीएस स्टेशनों पर टिकट विंडो से ये कार्ड खरीद सकते हैं. एयरटेल पेमेंट्स बैंक पीपीआई-एमटीएस प्रीपेड कार्ड विकल्प प्रदान करता है, जिसकी मदद से यात्री समूह भी आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा सकता है. उपयोगकर्ता एयरटेल थैंक्स ऐप पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक सेक्शन के माध्यम से भी ये कार्ड खरीद सकते हैं.
- ये भी पढ़ें: One India One Ticket: एक ही मोबाइल एप से बुक होगा दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन का टिकट, जानें कैसे
एनसीएम कार्ड्स 'वन नेशन, वन कार्ड' पहल के तहत लॉन्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'वन नेशन, वन कार्ड' पहल के तहत लॉन्च किए गए एनसीएम कार्ड्स को यात्रियों के लिए एक सहज विकल्प प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. नमो भारत ट्रेनों में आरंभ से ही एनसीएमसी कार्ड यात्रा के लिए मान्य हैं. वर्तमान में साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच आरआरटीएस कॉरिडोर का 42 किमी का हिस्सा जनता के लिए संचालित है, जिसमें 9 स्टेशन हैं. मेरठ मेट्रो के साथ-साथ संपूर्ण दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर अगले वर्ष जून 2025 तक पूरी तरह से संचालित करने की दिशा में तेजी से तैयार किया जा रहा रहा है.