ETV Bharat / state

लखनऊ में खुलेगी NCC ट्रेनिंग अकादमी; ADG एनसीसी बोले- सैनिक स्कूल के 5 एकड़ जमीन पर बनेगा सेंटर - NCC TRAINING ACADEMY

पहले चरण में गोरखपुर, लखनऊ और गाजियाबाद में बनेंगी अकादमी, प्रदेश में कुल 11 ट्रेनिंग अकादमी की होनी है स्थापना.

Etv Bharat
नेशनल कैडेट कोर निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 16 hours ago

Updated : 14 hours ago

लखनऊ: 1857 के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के वीर सैनिकों को याद करने के लिए यूपी एनसीसी निदेशालय की तरफ से मेरठ से दिल्ली तक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के बारे में यूपी एनसीसी निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार ने शुक्रवार को मध्य कमान स्थित सूर्या ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने एनसीसी की स्थापना से लेकर अब तक हुए बदलावों के बारे में जानकारी दी. एनसीसी की बेहतरी के लिए क्या कुछ किया जा रहा है इसके बारे में बताया. विभिन्न शिक्षण संस्थानों में एनसीसी की ट्रेनिंग के साथ ही नई ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना कहां-कहां होनी है, इसके बारे में भी जानकारी दी.

"ईटीवी भारत" के सवाल, लखनऊ में एनसीसी ट्रेनिंग कैंप के लिए कोई जगह नहीं है. पहले बूचरी ग्राउंड हुआ करता था तो क्या अब एनसीसी कैंप के लिए सरकार ने एनसीसी निदेशालय को कोई जगह अलॉट की है? इसके जवाब में नेशनल कैडेट कोर निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार ने कहा कि एनसीसी के 11 ग्रुप हैं. हर ग्रुप में एक एनसीसी ट्रेंनिंग अकादमी हो तो एनसीसी ट्रेनिंग बेहतर हो सकती है.

नेशनल कैडेट कोर निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार (Video Credit- ETV Bharat)

फिलहाल जब एनसीसी ट्रेनिंग करनी होती है तो जो शैक्षणिक संस्थान होते हैं जहां पर एनसीसी वैकेंसी है उन एकेडमी में ब्रेक के दौरान हम अपने कैंप करते हैं. एकेडमिक इंस्टीट्यूशन हमें जगह देते हैं और वहां पर हम अपनी ट्रेनिंग कर पाते हैं. अगर यहां इंस्टीट्यूट बन जाएंगे तो हमें जो एजुकेशनल इंस्टीट्यूट हैं, उनके पीरियड्स पर ध्यान नहीं देना पड़ेगा. हम अपने टाइम पर ट्रेनिंग कर सकेंगे.

कैडेट्स अवेलेबल हों, उसके लिए फिर भी ब्रेक का ध्यान रखना है पर इंफ्रास्ट्रक्चर अगर हमारा होगा तो बेहतर होगा. इसी के चलते सबसे पहले एनसीसी ट्रेंनिंग एकेडमी जो बन रही है वह गोरखपुर में बन रही है. प्रथम चरण में लखनऊ में और गाजियाबाद में बनेगी. हर सेक्टर में एक बन जाए तो ठीक रहेगा. एक समय में तो सारी 11 बन नहीं सकतीं. जहां तक लखनऊ का सवाल है यूपी सैनिक स्कूल के एरिया में हमें लैंड अभी मिलना है.

कुछ उनके पास इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से ही बना हुआ है, जिसमें उन्होंने गर्ल कैडेट्स जो यूपी एनसीसी स्कूल में एडमिट हुई हैं, उनके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया था. अब वहां पर दूसरा बनाना है. वह इंफ्रास्ट्रक्चर भी हमें ऑफर किया गया है. लगभग पांच एकड़ की जमीन और इंफ्रास्ट्रक्चर हमें मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई है. वे प्रोएक्टिव हैं और एनसीसी को सपोर्ट करते हैं. मुझे लगता है अगले साल तक लखनऊ में भी एक एनसीसी ट्रेंनिंग एकेडमी हमारे पास हो जाएगी. लखनऊ में फिलहाल यूपी सैनिक स्कूल के इलाके में ट्रेनिंग अकादमी प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ेंः मलाई मक्खन...सर्दियों की खास मिठाई; मुंह में रखते ही घुल जाए, बनाने का है स्पेशल लखनवी अंदाज

लखनऊ: 1857 के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के वीर सैनिकों को याद करने के लिए यूपी एनसीसी निदेशालय की तरफ से मेरठ से दिल्ली तक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के बारे में यूपी एनसीसी निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार ने शुक्रवार को मध्य कमान स्थित सूर्या ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने एनसीसी की स्थापना से लेकर अब तक हुए बदलावों के बारे में जानकारी दी. एनसीसी की बेहतरी के लिए क्या कुछ किया जा रहा है इसके बारे में बताया. विभिन्न शिक्षण संस्थानों में एनसीसी की ट्रेनिंग के साथ ही नई ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना कहां-कहां होनी है, इसके बारे में भी जानकारी दी.

"ईटीवी भारत" के सवाल, लखनऊ में एनसीसी ट्रेनिंग कैंप के लिए कोई जगह नहीं है. पहले बूचरी ग्राउंड हुआ करता था तो क्या अब एनसीसी कैंप के लिए सरकार ने एनसीसी निदेशालय को कोई जगह अलॉट की है? इसके जवाब में नेशनल कैडेट कोर निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार ने कहा कि एनसीसी के 11 ग्रुप हैं. हर ग्रुप में एक एनसीसी ट्रेंनिंग अकादमी हो तो एनसीसी ट्रेनिंग बेहतर हो सकती है.

नेशनल कैडेट कोर निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार (Video Credit- ETV Bharat)

फिलहाल जब एनसीसी ट्रेनिंग करनी होती है तो जो शैक्षणिक संस्थान होते हैं जहां पर एनसीसी वैकेंसी है उन एकेडमी में ब्रेक के दौरान हम अपने कैंप करते हैं. एकेडमिक इंस्टीट्यूशन हमें जगह देते हैं और वहां पर हम अपनी ट्रेनिंग कर पाते हैं. अगर यहां इंस्टीट्यूट बन जाएंगे तो हमें जो एजुकेशनल इंस्टीट्यूट हैं, उनके पीरियड्स पर ध्यान नहीं देना पड़ेगा. हम अपने टाइम पर ट्रेनिंग कर सकेंगे.

कैडेट्स अवेलेबल हों, उसके लिए फिर भी ब्रेक का ध्यान रखना है पर इंफ्रास्ट्रक्चर अगर हमारा होगा तो बेहतर होगा. इसी के चलते सबसे पहले एनसीसी ट्रेंनिंग एकेडमी जो बन रही है वह गोरखपुर में बन रही है. प्रथम चरण में लखनऊ में और गाजियाबाद में बनेगी. हर सेक्टर में एक बन जाए तो ठीक रहेगा. एक समय में तो सारी 11 बन नहीं सकतीं. जहां तक लखनऊ का सवाल है यूपी सैनिक स्कूल के एरिया में हमें लैंड अभी मिलना है.

कुछ उनके पास इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से ही बना हुआ है, जिसमें उन्होंने गर्ल कैडेट्स जो यूपी एनसीसी स्कूल में एडमिट हुई हैं, उनके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया था. अब वहां पर दूसरा बनाना है. वह इंफ्रास्ट्रक्चर भी हमें ऑफर किया गया है. लगभग पांच एकड़ की जमीन और इंफ्रास्ट्रक्चर हमें मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई है. वे प्रोएक्टिव हैं और एनसीसी को सपोर्ट करते हैं. मुझे लगता है अगले साल तक लखनऊ में भी एक एनसीसी ट्रेंनिंग एकेडमी हमारे पास हो जाएगी. लखनऊ में फिलहाल यूपी सैनिक स्कूल के इलाके में ट्रेनिंग अकादमी प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ेंः मलाई मक्खन...सर्दियों की खास मिठाई; मुंह में रखते ही घुल जाए, बनाने का है स्पेशल लखनवी अंदाज

Last Updated : 14 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.