श्रीनगर: एनआईटी उत्तराखंड के स्थायी परिसर का सपना साकार होने जा रहा है. एनआईटी उत्तराखंड के स्थाई परिसर का निर्माणकार्य छह महीने के भीतर शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए एनबीसीसी और एनआईटी के बीच करार हो गया है. इस करार के तहत निर्माण एजेंसी 3 साल के भीतर सारे भवन बनाकर एनआईटी को सौंप देगी.
एनआईटी निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने बताया कार्यदायी संस्था को एनआईटी उत्तराखंड-सुमाड़ी परिसर ढांचागत सुविधाओं के निर्माण और विकास कार्य के लिए प्रशासनिक अनुमोदन और व्यय स्वीकृति सम्बन्धी पत्र दे दिए गए हैं. सुमाड़ी परिसर में 1260 छात्रों के लिए एक आधुनिक और अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए बुनियादी निर्माण और विकास कार्य 60 एकड़ भूमि में 90451 वर्गमीटर क्षेत्र में ये निर्माण कार्य किये जाने हैं. भवनों का निर्माण राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड(एनबीसीसी) द्वारा किया जाएगा. जिसकी लागत छह सौ पचास करोड़ चौरासी लाख रूपये आएगी.
उन्होंने बताया इसके साथ साथ 6 मीटर चौड़ी और 3.7 किमी लम्बी सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है. ये सड़क परिसर को जोड़ने में सहायक होगी. प्रोफेसर अवस्थी ने बताया एनबीसीसी और एनआईटी उत्तराखंड के बीच एमओयू के अनुसार निर्माण कार्यों को 36 महीने के भीतर करने होंगे. जिसमें छह महीने परियोजना की प्लानिंग के लिए दिए जा रहे हैं. जिसके अनुसार, सम्पूर्ण निर्माण कार्य 30 सितंबर 2027 पूरे होने क़ी उम्मीद है.
उन्होंने कहा एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को प्रशासनिक अनुमोदन और व्यय मंजूरी मिलने के 15 दिनों के भीतर अनुबंध मूल्य के 10% के बराबर परफॉरमेंस सिक्योरिटी जमा करनी होगी. जिसके बाद एनआईटी द्वारा अनुमोदित प्रारंभिक अनुमान की 10% राशि यानी 6500 लाख रूपये की पहली किश्त जारी कर दी गयी है. 650.85 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को एचईएफए ऋण (हेफा लोन) के माध्यम से वित्त पोषित किया गया है.
एनबीसीसी के एजीएम सौरव त्यागी ने बताया निर्माण की सभी शर्तो कर अनुसार 6 माह में प्रोजेक्ट को लेकर तैयारी की जाएगी. एनआइटी ने तीन वर्ष का समय निर्माण एजेंसी को दिया है. समय के अनुसार पूरा निर्माण कार्य कर दिया जाएगा. एनआईटी उत्तराखंड का सुमाड़ी परिसर जल्द बनकर तैयार हो जाएगा.
पढे़ं- खुशखबरी! अब छात्र NIT उत्तराखंड से कर सकेंगे MSc, ITI करने वालों के लिए शुरू होगा शॉर्ट टर्म कोर्स