हिसार: हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने उकलाना विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. नायब सैनी ने दावा किया कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार तो अब भी दावा कर रहे हैं कि अगर उनकी सरकार आई, तो भ्रष्टाचार और खर्ची पर्ची से नौकरी दी जाएगी.
उकलाना विधानसभा सीट पर नायब सैनी की जनसभा: नायब सैनी ने जनता से पूछा कि क्या आपको ऐसी सरकार चाहिए क्या? इस सवाल का जवाब लोगों ने ना के रूप में दिया. इसके बाद नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस का काम ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है.
Live : नॉन-स्टॉप विकास, भाजपा पर विश्वास जन आशीर्वाद रैली, उकलाना विधानसभा https://t.co/wXUzavQgSb
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 2, 2024
नायब सैनी ने किए चुनावी वादे: इससे पहले मंगलवार को नायब सैनी ने करनाल जिले की असंध विधानसभा सीट पर जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि उनके 56 दिन का काम कांग्रेस के 10 साल पर भारी पड़ रहा है. नायब सैनी ने असंध विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र राणा के लिए वोट की अपील की. सैनी ने कहा कि हम योजनाबद्ध तरीके से महिलाओं को सशक्त करेंगे. माता-बहनों को 2100 रुपये महीना देंगे. युवाओं को दो लाख सरकारी नौकरियां देंगे.
नायब सैनी का कांग्रेस पर निशाना: उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुले आम घपला करने की बात करती है. आम आदमी पार्टी भी जनता को लूटने की भूखी है. कांग्रेस और कांग्रेस के नेता घोटाले की बात करते हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं. कांग्रेस झूठ बोलकर वोट मांगती है. सच तो ये है कि कांग्रेस ने हमेशा जनता का शोषण किया. कांग्रेस में पर्ची खर्ची से नौकरी मिलती थी.
'कांग्रेस ने किसानों की जमीनों को लूट': नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों की जमीनों को लूटा. कांग्रेस में दलाल और डॉलर सक्रिय थे. सैनी ने कहा कि हम मिशन मोड में काम करते हैं जबकि कांग्रेस कमीशन मोड में काम करती है. कांग्रेस ने किसानों का शोषण किया. कांग्रेस किसानों को दो-दो रुपए के चेक देती थी.