ETV Bharat / state

'कांग्रेस के दस साल के काम पर मेरे 56 दिन का काम भारी', नायब सैनी का दावा- तीसरी बार बनेगी बीजेपी की सरकार - Nayab Saini on Congress

Nayab Saini on Congress: उकलाना विधानसभा सीट पर हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा.

Nayab Saini on Congress
Nayab Saini on Congress (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 2, 2024, 1:00 PM IST

Updated : Oct 2, 2024, 2:04 PM IST

हिसार: हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने उकलाना विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. नायब सैनी ने दावा किया कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार तो अब भी दावा कर रहे हैं कि अगर उनकी सरकार आई, तो भ्रष्टाचार और खर्ची पर्ची से नौकरी दी जाएगी.

उकलाना विधानसभा सीट पर नायब सैनी की जनसभा: नायब सैनी ने जनता से पूछा कि क्या आपको ऐसी सरकार चाहिए क्या? इस सवाल का जवाब लोगों ने ना के रूप में दिया. इसके बाद नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस का काम ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है.

नायब सैनी ने किए चुनावी वादे: इससे पहले मंगलवार को नायब सैनी ने करनाल जिले की असंध विधानसभा सीट पर जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि उनके 56 दिन का काम कांग्रेस के 10 साल पर भारी पड़ रहा है. नायब सैनी ने असंध विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र राणा के लिए वोट की अपील की. सैनी ने कहा कि हम योजनाबद्ध तरीके से महिलाओं को सशक्त करेंगे. माता-बहनों को 2100 रुपये महीना देंगे. युवाओं को दो लाख सरकारी नौकरियां देंगे.

नायब सैनी का कांग्रेस पर निशाना: उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुले आम घपला करने की बात करती है. आम आदमी पार्टी भी जनता को लूटने की भूखी है. कांग्रेस और कांग्रेस के नेता घोटाले की बात करते हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं. कांग्रेस झूठ बोलकर वोट मांगती है. सच तो ये है कि कांग्रेस ने हमेशा जनता का शोषण किया. कांग्रेस में पर्ची खर्ची से नौकरी मिलती थी.

'कांग्रेस ने किसानों की जमीनों को लूट': नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों की जमीनों को लूटा. कांग्रेस में दलाल और डॉलर सक्रिय थे. सैनी ने कहा कि हम मिशन मोड में काम करते हैं जबकि कांग्रेस कमीशन मोड में काम करती है. कांग्रेस ने किसानों का शोषण किया. कांग्रेस किसानों को दो-दो रुपए के चेक देती थी.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा बोले- कांग्रेस ने ठेकेदारी प्रथा खत्म की थी और भाजपा खुद ठेकेदार बन गई, हरियाणा में कांग्रेस की लहर - Bhupinder Hooda on BJP

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में रेप-मर्डर के आरोपी भी प्रत्याशी, BJP-कांग्रेस के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी करोड़पति, गोपाल कांडा के सिर पर करोड़ों का कर्ज - Haryana Election 2024 ADR Report

हिसार: हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने उकलाना विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. नायब सैनी ने दावा किया कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार तो अब भी दावा कर रहे हैं कि अगर उनकी सरकार आई, तो भ्रष्टाचार और खर्ची पर्ची से नौकरी दी जाएगी.

उकलाना विधानसभा सीट पर नायब सैनी की जनसभा: नायब सैनी ने जनता से पूछा कि क्या आपको ऐसी सरकार चाहिए क्या? इस सवाल का जवाब लोगों ने ना के रूप में दिया. इसके बाद नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस का काम ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है.

नायब सैनी ने किए चुनावी वादे: इससे पहले मंगलवार को नायब सैनी ने करनाल जिले की असंध विधानसभा सीट पर जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि उनके 56 दिन का काम कांग्रेस के 10 साल पर भारी पड़ रहा है. नायब सैनी ने असंध विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र राणा के लिए वोट की अपील की. सैनी ने कहा कि हम योजनाबद्ध तरीके से महिलाओं को सशक्त करेंगे. माता-बहनों को 2100 रुपये महीना देंगे. युवाओं को दो लाख सरकारी नौकरियां देंगे.

नायब सैनी का कांग्रेस पर निशाना: उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुले आम घपला करने की बात करती है. आम आदमी पार्टी भी जनता को लूटने की भूखी है. कांग्रेस और कांग्रेस के नेता घोटाले की बात करते हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं. कांग्रेस झूठ बोलकर वोट मांगती है. सच तो ये है कि कांग्रेस ने हमेशा जनता का शोषण किया. कांग्रेस में पर्ची खर्ची से नौकरी मिलती थी.

'कांग्रेस ने किसानों की जमीनों को लूट': नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों की जमीनों को लूटा. कांग्रेस में दलाल और डॉलर सक्रिय थे. सैनी ने कहा कि हम मिशन मोड में काम करते हैं जबकि कांग्रेस कमीशन मोड में काम करती है. कांग्रेस ने किसानों का शोषण किया. कांग्रेस किसानों को दो-दो रुपए के चेक देती थी.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा बोले- कांग्रेस ने ठेकेदारी प्रथा खत्म की थी और भाजपा खुद ठेकेदार बन गई, हरियाणा में कांग्रेस की लहर - Bhupinder Hooda on BJP

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में रेप-मर्डर के आरोपी भी प्रत्याशी, BJP-कांग्रेस के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी करोड़पति, गोपाल कांडा के सिर पर करोड़ों का कर्ज - Haryana Election 2024 ADR Report

Last Updated : Oct 2, 2024, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.