ETV Bharat / state

नक्सलियों ने ग्रामीण चिकित्सक को गोलियों से भूना, पुलिस मुखबिरी के संदेह में हत्या - ग्रामीण चिकित्सक को गोलियों से भूना

Naxalites shot rural doctor.नक्सलियों ने पश्चिमी सिंहभूम में हिंसक घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक को गोलियों से भून डाला. पुलिस मुखबिरी के संदेह में हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Naxal Violence In West Singhbhum
Naxalites Shot Rural Doctor
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2024, 1:16 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के बांदाबेड़ा गांव में भाकपा माओवादी संगठन के माओवादियों ने ग्रामीण चिकित्सक जितेन लागुरी की गोली मारकर हत्या कर दी है. जितेन लागुरी को उनके घर के पास ही मार गिराया गया है. घटना की पुष्टि पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने की है.

आवाज देकर घर से बाहर बुलाया, फिर ताबड़तोड़ गोली चलाकर मार डाला

जानकारी के अनुसार टोंटो थाना क्षेत्र के बांदाबेड़ा गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक जितेन लागुरी शुक्रवार शाम अपने घर पहुंचे थे. घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर वह घर के अंदर चले गए. वहीं कुछ देर बाद हथियारबंद नक्सली आ धमके. नक्सलियों ने जितेन लागुरी को आवाज देकर घर से बाहर बुलाया. जैसे ही चिकित्सक लागुरी घर से बाहर निकले, पहले से मौजूद हथियारबंद माओवादियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी.

पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या की आशंका

घटना की जानकारी ग्रामीणों को शनिवार को मिली. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि नक्सलियों ने किस कारण से ग्रामीण चिकित्सक की हत्या की है. फिलहाल, इसका पता नहीं चल सका है, लेकिन लोगों में चर्चा है कि जितेन लागुरी की पुलिस मुखबिरी के संदेह में हत्या की गई है.

एसपी ने की घटना की पुष्टि

इधर, घटना की पुष्टि करते हुए पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि जितेन लागुरी नामक शख्स की हत्या हुई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है और मामले में ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है. नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

चाईबासा गुदड़ी में पूर्व उप प्रमुख को नक्सलियों ने मारी गोली, मुखबिरी के आरोप में की हत्या

पुलिस मुखबिरी के संदेह में ग्रामीणों को निशाना बना रहे नक्सली, 10 दिनों में पांच को मौत के घाट उतारा

कोल्हान में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल, किया गया एयरलिफ्ट

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के बांदाबेड़ा गांव में भाकपा माओवादी संगठन के माओवादियों ने ग्रामीण चिकित्सक जितेन लागुरी की गोली मारकर हत्या कर दी है. जितेन लागुरी को उनके घर के पास ही मार गिराया गया है. घटना की पुष्टि पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने की है.

आवाज देकर घर से बाहर बुलाया, फिर ताबड़तोड़ गोली चलाकर मार डाला

जानकारी के अनुसार टोंटो थाना क्षेत्र के बांदाबेड़ा गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक जितेन लागुरी शुक्रवार शाम अपने घर पहुंचे थे. घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर वह घर के अंदर चले गए. वहीं कुछ देर बाद हथियारबंद नक्सली आ धमके. नक्सलियों ने जितेन लागुरी को आवाज देकर घर से बाहर बुलाया. जैसे ही चिकित्सक लागुरी घर से बाहर निकले, पहले से मौजूद हथियारबंद माओवादियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी.

पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या की आशंका

घटना की जानकारी ग्रामीणों को शनिवार को मिली. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि नक्सलियों ने किस कारण से ग्रामीण चिकित्सक की हत्या की है. फिलहाल, इसका पता नहीं चल सका है, लेकिन लोगों में चर्चा है कि जितेन लागुरी की पुलिस मुखबिरी के संदेह में हत्या की गई है.

एसपी ने की घटना की पुष्टि

इधर, घटना की पुष्टि करते हुए पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि जितेन लागुरी नामक शख्स की हत्या हुई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है और मामले में ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है. नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

चाईबासा गुदड़ी में पूर्व उप प्रमुख को नक्सलियों ने मारी गोली, मुखबिरी के आरोप में की हत्या

पुलिस मुखबिरी के संदेह में ग्रामीणों को निशाना बना रहे नक्सली, 10 दिनों में पांच को मौत के घाट उतारा

कोल्हान में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल, किया गया एयरलिफ्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.