लातेहारः माओवादी नक्सलियों ने एक बार फिर लातेहार जिला में नक्सलियों ने अपनी धमक दिखाई है. इस बार उन्होंने विध्वंसक कार्रवाई की है. जिला के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के दवना दुरूप गांव के पास लगे दो मोबाइल टावर में नक्सलियों के द्वारा आग लगा दिए जाने की सूचना मिल रही है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है.
माओवादी नक्सली शनिवार को दोपहर 1:00 बजे दिनदहाड़े दवना दुरूप गांव के पास पहुंचे. यहां उन लोगों ने गांव के पास लगे मोबाइल के दो टावर में आग लगा दी. इससे ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है. हालांकि अभी तक या पुष्टि नहीं हो पाई है कि घटना को अंजाम किस संगठन ने दिया है. लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि माओवादियों के द्वारा ही इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जाता है.
दवना दुरूप का इलाका अभी भी नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता है. कई बार ये सूचनाएं आती रही है कि माओवादी कमांडर छोटू खरवार इसी एरिया को अपना अस्थायी ठिकाना बनाए हुए है. ऐसे में संभावना ये भी जताई जा रही है कि इस अगलगी की घटना को छोटू खरवार के दस्ते के द्वारा ही अंजाम दिया गया है. इस संबंध में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि इस मामले में पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा.
इसे भी पढ़ें- लातेहार में नक्सलियों का उत्पात, कोयला ढुलाई कर रहे 5 हाइवा को किया क्षतिग्रस्त, चालकों को भी पीटा
इसे भी पढ़ें- बोकारो में पीएलएफआई उग्रवादियों का उत्पात, रोलर व डोजर में लगाई आग, पांच करोड़ रुपए लेवी की मांग - Bokaro PLFI Naxalites
इसे भी पढ़ें- सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए थे दो आईईडी, किया गया नष्ट - Two IED recovered in Chaibasa