ETV Bharat / state

नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी, 5 किलो का IED निष्क्रिय - IED DEFUSED IN BIJAPUR

बीजापुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 5 किलो की आईईडी निष्क्रिय की है.

IED defused in Bijapur
नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2024, 6:53 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 10:17 PM IST

बीजापुर : जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबल ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है. बताया जा रहा है कि सावनार से कोरचोली के बीच नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 5 किलो का IED बम प्रेशर स्विच सिस्टम से प्लांट किया था. लेकिन सर्च पर निकले जवानों की सतर्कता और सूझबूझ से IED बरामद करते हुए सुरक्षित निष्क्रिय कर दिया गया.

सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने बम किया निष्क्रिय : पुलिस अधिकारी एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि डीआरजी बीजापुर, कोबरा 202 और BDS बीजापुर की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन और डिमाइनिंग के लिए सावनार से कोरचोली की ओर निकली थी. डी-माइनिंग के दौरान बीडीएस बीजापुर की टीम ने 5 किलोग्राम का एक IED बरामद किया. नक्सलियों के सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED लगाया गया था.

बीजापुर में 5 किलो का IED निष्क्रिय (ETV Bharat Chhattisgarh)

IED प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया गया था. बीडीएस टीम ने IED बरामद कर मौके पर निष्क्रिय किया. सुरक्षाबलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से IED बरामद कर सुरक्षित निष्क्रिय किया गया- चंद्रकांत गोवर्ना, एएसपी

नक्सलियों के प्लान में फिरा पानी : पुलिस की लगातार सर्चिंग के कारण नक्सलियों का हर प्लान में पानी फिरता नजर आ रहा है. इलाके के ग्रामीण अब अपने आप को सुरक्षित महसूस करने लगे हैं. सड़क पुल पुलिया बनने से आवागमन सुचारू रूप से चलने लगा. तो वहीं ग्रामीण भी देर रात में भी बाहर निकलने में संकोच और भय महसूस नहीं करते हैं. जिस इलाके में नक्सलियों का आतंक चलता था. वहां अब ग्रामीण निडर होकर घूमते हैं.

कांसाबेल कियोस्क सेंटर लूट कांड, महिला की गोली मारकर हत्या, एक घायल

दिवाली पर छत्तीसगढ़ के नक्सल एरिया में सर्च ऑपरेशन तेज, खोले 12 से ज्यादा कैंप

राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा, सतीश जैन को मिला किशोर साहू नेशनल अवॉर्ड

बीजापुर : जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबल ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है. बताया जा रहा है कि सावनार से कोरचोली के बीच नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 5 किलो का IED बम प्रेशर स्विच सिस्टम से प्लांट किया था. लेकिन सर्च पर निकले जवानों की सतर्कता और सूझबूझ से IED बरामद करते हुए सुरक्षित निष्क्रिय कर दिया गया.

सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने बम किया निष्क्रिय : पुलिस अधिकारी एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि डीआरजी बीजापुर, कोबरा 202 और BDS बीजापुर की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन और डिमाइनिंग के लिए सावनार से कोरचोली की ओर निकली थी. डी-माइनिंग के दौरान बीडीएस बीजापुर की टीम ने 5 किलोग्राम का एक IED बरामद किया. नक्सलियों के सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED लगाया गया था.

बीजापुर में 5 किलो का IED निष्क्रिय (ETV Bharat Chhattisgarh)

IED प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया गया था. बीडीएस टीम ने IED बरामद कर मौके पर निष्क्रिय किया. सुरक्षाबलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से IED बरामद कर सुरक्षित निष्क्रिय किया गया- चंद्रकांत गोवर्ना, एएसपी

नक्सलियों के प्लान में फिरा पानी : पुलिस की लगातार सर्चिंग के कारण नक्सलियों का हर प्लान में पानी फिरता नजर आ रहा है. इलाके के ग्रामीण अब अपने आप को सुरक्षित महसूस करने लगे हैं. सड़क पुल पुलिया बनने से आवागमन सुचारू रूप से चलने लगा. तो वहीं ग्रामीण भी देर रात में भी बाहर निकलने में संकोच और भय महसूस नहीं करते हैं. जिस इलाके में नक्सलियों का आतंक चलता था. वहां अब ग्रामीण निडर होकर घूमते हैं.

कांसाबेल कियोस्क सेंटर लूट कांड, महिला की गोली मारकर हत्या, एक घायल

दिवाली पर छत्तीसगढ़ के नक्सल एरिया में सर्च ऑपरेशन तेज, खोले 12 से ज्यादा कैंप

राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा, सतीश जैन को मिला किशोर साहू नेशनल अवॉर्ड

Last Updated : Nov 5, 2024, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.