बीजापुर : बीजापुर के जांगला थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने फिर से कायराना हरकत की है. पोटेनार के जंगलों में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर ग्रामीण की हत्या की है. बीजापुर पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण को मारा है.
जन अदालत लगाकर की हत्या : जांगला थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों ने सोमवार को ग्राम पोटेनार के जंगल में इस वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर एक ग्रामीण युवक माड़वी दुलारु की बेरहमी से हत्या कर दी. युवक पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप नक्सलियों ने लगाया. इस मामले में जांगला पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. वहीं जब पूरे मामले की जानकारी जांगला थाने से मांगी गई तो उन्होंने किसी भी घटनाक्रम में अनभिज्ञता जताई. नक्सलियों की जन अदालत कहां लगी थी इसका खुलासा नहीं हुआ है. युवक की किस जगह हत्या की गई इसकी जानकारी पुलिस ले रही है.वहीं एएसपी ने घटना की पुष्टि की है.
जांगला थाना क्षेत्र के पोटेनार में एक ग्रामीण की हत्या की खबर मिली है. जांगला से पुलिस पार्टी रवाना की गई है. विस्तृत जानकारी पार्टी के वापस आने के बाद दी जाएगी: चंद्रकांत गवर्ना, एएसपी
बैकफुट पर हैं नक्सली : बीजापुर में सुरक्षाबलों के लगातार बढ़ते दबाव से नक्सली बैकफुट पर हैं. अबूझमाड़ एनकाउंटर के बाद से नक्सली किसी बड़ी घटना की फिराक में हैं. नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम भी सक्रिय है. 7 नवंबर को बीजापुर के मुतवेंडी सुरक्षा कैंप के पास पांच किलो का आईईडी बरामद किया गया था. 5 नवंबर को सावनार से कोरचोली के बीच नक्सलियों ने 5 किलो का IED बम प्रेशर स्विच सिस्टम से प्लांट किया था. जवानों ने IED को निष्क्रिय किया.
अबूझमाड़ एनकाउंटर को अंजाम देने वाले जांबाजों से मिले गृहमंत्री, बोले जवानों के पराक्रम से बस्तर में आएगी शांति - Narayanpur Encounter update
गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, नक्सलियों से बातचीत के लिए हमारी सरकार हमेशा तैयार - Govt ready to talks with Naxalites
अबूमझमाड़ एनकाउंटर अपडेट, मारे गए नक्सलियों के शव परिजनों को सौंपे गए, दो डेड बॉडी लेने कोई नहीं आया