बीजापुर: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षाबलों के नक्सल ऑपरेशन से माओवादी बौखलाए हुए हैं. बीते सात दिसंबर को नक्सलियों ने एक महिला की हत्या कर दी. शनिवार को नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. जिस महिला की हत्या नक्सलियों ने की है, वह आंगनबाड़ी सहायिका के तौर पर गांव लादेड़ पटेल पारा में कार्यरत थी. महिला का नाम यालम सुकरा है.
मद्देड़ एरिया कमेटी ने ली जिम्मेदारी: महिला की निर्मम हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी ने ली है. गांव से तीन किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ से महिला का शव बरामद किया गया है. उसके शव के पास नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है. नक्सलियों ने इस करतूत को ग्रेहाउंड के एक्शन का बदला बताया है. बीजापुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने इसकी पुष्टि की है.
छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर से सटे सीमा पर 18 नवंबर को ग्रेहाउंड फोर्स ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था. जिससे गुस्साए नक्सलियों ने 7 दिसंबर को लादेड़ गांव से यालम सुकरा नाम की महिला का अपहरण किया. उसे तीन किलोमीटर दूर पहाड़ी पर ले गए. यहां उसकी रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. मृतिका यालम सुकरा आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्य करती थी. मृतिका का शव बरामद कर लिया गया है- चंद्रकांत गवर्ना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीजापुर
मृतिका के पति को किया रिहा: नक्सलियों ने मृतिका के पति का भी अपहरण किया था. उसकी नजर के सामने पत्नी की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने उसे छोड़ दिया. बीजापुर पुलिस को इस घटना की सूचना देर रात में मिली. उसके बाद सुबह फोर्स मौके पर पहुंची और मृतिका के शव को बरामद किया है. इस घटना के बाद बीजापुर के ग्रामीण इलाकों के लोगों में खौफ है.
बीते तीन दिनों में चार हत्याएं: बीजापुर में सुरक्षाबलों के नक्सल ऑपरेशन से बौखलाए नक्सलियों ने बीते तीन दिनों के अंदर चार लोगों की हत्याएं की है. इनमें दो पूर्व सरपंच और दो महिलाएं शामिल हैं. नक्सलियों ने इन लोगों की हत्या पुलिस मुखबिरी के शक में की है. शनिवार देर रात को जिस महिला की हत्या माओवादियों ने की है उस पर तेलंगाना पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है. बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने इन घटनाओं की पुष्टि की है.