औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे मुहिम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुचिया जंगल से पुलिस ने 2 प्रेशर आईईडी के साथ अत्याधुनिक हथियारों के 2206 कारतूस मिले हैं. इस बरामदगी से पुलिस के हौसले बुलंद हैं. बड़ी मात्रा में कारतूस जब्त होने के बाद नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद है.
क्या-क्या हुआ बरामदः औरंगाबाद पुलिस एवं कोबरा 205 के द्वारा मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया स्थित कैंप से लगभग 1.3 किलोमीटर दक्षिण पूरब दिशा में करीबाडोभा एवं बासडीह पहाड़ी के बीच से 2206 कारतूस एवं लड्डूया पहाड़ के नजदीक से तीन एवं चार किलोग्राम के दो प्रेशर आईईडी बरामद किया गया. बरामद प्रेशर आईईडी को मौके पर सुरक्षित तरीके से बम निरोधक दस्ते के द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया. बरामद कारतूस में थ्री नट थ्री का 1970 कारतूस, इंसास का 230 कारतूस एवं एसएलआर के 6 कारतूस हैं.
कौन-कौन थे शामिलः सीआरपीएफ कोबरा 205 बटालियन के उप समादेष्टा धीरेंद्र पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान दिवेश मिश्रा, सदर एसडीपीओ -2 अमित कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया. छापेमारी दल में सीआरपीएफ पुलिस निरीक्षक समीर कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक विकास मीणा, भारत सिंह, मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मदनपुर थाना के एसआई माधव कुमार सिंह, बीडीएस के सिपाही अक्षय कुमार समेत सीआरपीएफ एवं मदनपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
"पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के निर्देशन में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में 2206 कारतूस एवं दो प्रेशर आईईडी बरामद किया गया है. प्रेशर आईईडी को मौके पर डिफ्यूज कर दिया गया. बड़ी मात्रा में कारतूस जब्त होने के बाद नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद है."- अमित कुमार, सदर एसडीपीओ-2, औरंगाबाद
इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, दो शक्तिशाली IED प्रेशर बम बरामद - NAXAL IN AURANGABAD