ETV Bharat / state

'ऑपरेशन कगार' ने तोड़ दी नक्सलियों की कमर, विरोध में 10 जुलाई को कोल्हान बंद का किया ऐलान, अलर्ट पर झारखंड पुलिस - Naxalites called for Kolhan bandh - NAXALITES CALLED FOR KOLHAN BANDH

Jharkhand police operation. झारखंड पुलिस के ऑपरेशन कगार के विरोध में नक्सलियों ने 10 जुलाई को कोल्हान बंद की घोषणा की है. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. बिना ट्रैप में फंसे मजबूती से नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं.

Naxalites called for Kolhan bandh on July 10 in protest against Operation Kagar
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 9, 2024, 12:48 PM IST

रांचीः कोल्हान में पुलिस के हाथ हर मोर्चे पर नाकाम होते नक्सलियों ने अब बंद का सहारा लेना शुरू कर दिया है. 10 जुलाई को भाकपा माओवादियों ने कोल्हान बंद का ऐलान किया है. बंद को देखते हुए झारखंड पुलिस के द्वारा कोल्हान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और तेज कर दिया गया है.

जानकारी देते डीजीपी (ई़टीवी भारत)

कोल्हान में लगातार मिल रही है शिकस्त

झारखंड के कोल्हान में नक्सलियों ने 10 जुलाई को बंद का ऐलान किया है. भाकपा माओवादियों के दक्षिणी जोनल कमेटी के प्रवक्ता अशोक ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बंद का ऐलान किया है. प्रेस रिलीज में यह बताया गया है कि ऑपरेशन कगार के तहत झारखंड पुलिस और अर्धसैनिक बलों के द्वारा ऑपरेशन क्लीन चला कर हमारे 6 साथियों को बर्बर तरीके से मार डाला गया है. पुलिस के द्वारा किए गए इस नरसंहार के खिलाफ 10 जुलाई को कोल्हान बंद का ऐलान किया जाता है. प्रेस, चिकित्सा, एंबुलेंस, बच्चों और मरीजों के अलावा इमरजेंसी सेवाओं को बंद से नक्सलियों ने मुक्त रखा है.

नक्सलियों को उठाना पड़ा है नुकसान

झारखंड के कोल्हान के बीहड़ों में नक्सलियों को पिछले पिछले 11 महीनों में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. नक्सलियों के दर्जनों कैंपों को नष्ट किया गया है. उनके हथियार और गोला बारूद पर भी पुलिस के द्वारा बड़ा प्रहार किया गया है. 10 जून 2024 को सारंडा में झारखंड पुलिस ने नक्सलियों को सबसे बड़ा नुकसान पहुंचाया. एक साथ छह नक्सलियों को मार गिराया गया था, जिसमें दो इनामी थे. झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि लगातार अपने प्रभाव क्षेत्र में हार की वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं, यही वजह है कि अब बंद का ऐलान कर रहे हैं. डीजीपी के अनुसार झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट और कोल्हान में लगातार अपने आप को और मजबूत कर रही है.

अभियान तेज, जवान अलर्ट

पुलिस मुख्यालय के द्वारा कोल्हान में अभियान चलाया जा रहा है. जवानों को अलर्ट किया गया है. उन्हें हिदायत दी गई है कि किसी भी ट्रैप में बिना फंसे, नक्सली अपने बंद को सफल बनाने के लिए पुलिस पर हमला भी कर सकते हैं ऐसे में हर अभियान को पूरी सतर्कता के साथ चलाया जाए. कोल्हान से गुजरने वाले रेलवे रूट पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. नक्सली बंद के दौरान रेलवे उनका सॉफ्ट टारगेट रहता है.

कोल्हान में बड़े नक्सली नेता मौजूद, पर धार को पुलिस ने कर दिया है कुंद

वर्तमान में भाकपा माओवादियों का सबसे मजबूत दल सारंडा में डेरा डाले हुए है. सारंडा में माओवादियों के केंद्रीय कमेटी मेंबर और एक करोड़ के इनामी अनल दा, 25 - 25 लाख के इनामी सैक सदस्य अनमोल, अजय महतो, चमन उर्फ लंबू के अलावा 15 लाख का इनामी रीजनल कमांडर अमित मुंडा भी मौजूद है. लेकिन इतने बड़े-बड़े नक्सलियों के होने के बावजूद पुलिसिया अभियान की वजह से सभी की धार कुंद पड़ गई है.

ये भी पढ़ेंः

पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ः पांच नक्सली ढेर, दो गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद - Encounter In West Singhbhum

चाईबासा में बोले डीजीपी- हथियार छोड़ मुख्य धारा में लौट आएं नक्सली, वरना सफाया जारी रहेगा, जवानों को किया सम्मानित - Police personnel honoured

आईईडी का मकड़जाल तोड़ सुरक्षाबल कर रहे सारंडा फतेह, अभियान में चुकानी पड़ी है बड़ी कीमत! - Security forces Campaign in Saranda

रांचीः कोल्हान में पुलिस के हाथ हर मोर्चे पर नाकाम होते नक्सलियों ने अब बंद का सहारा लेना शुरू कर दिया है. 10 जुलाई को भाकपा माओवादियों ने कोल्हान बंद का ऐलान किया है. बंद को देखते हुए झारखंड पुलिस के द्वारा कोल्हान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और तेज कर दिया गया है.

जानकारी देते डीजीपी (ई़टीवी भारत)

कोल्हान में लगातार मिल रही है शिकस्त

झारखंड के कोल्हान में नक्सलियों ने 10 जुलाई को बंद का ऐलान किया है. भाकपा माओवादियों के दक्षिणी जोनल कमेटी के प्रवक्ता अशोक ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बंद का ऐलान किया है. प्रेस रिलीज में यह बताया गया है कि ऑपरेशन कगार के तहत झारखंड पुलिस और अर्धसैनिक बलों के द्वारा ऑपरेशन क्लीन चला कर हमारे 6 साथियों को बर्बर तरीके से मार डाला गया है. पुलिस के द्वारा किए गए इस नरसंहार के खिलाफ 10 जुलाई को कोल्हान बंद का ऐलान किया जाता है. प्रेस, चिकित्सा, एंबुलेंस, बच्चों और मरीजों के अलावा इमरजेंसी सेवाओं को बंद से नक्सलियों ने मुक्त रखा है.

नक्सलियों को उठाना पड़ा है नुकसान

झारखंड के कोल्हान के बीहड़ों में नक्सलियों को पिछले पिछले 11 महीनों में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. नक्सलियों के दर्जनों कैंपों को नष्ट किया गया है. उनके हथियार और गोला बारूद पर भी पुलिस के द्वारा बड़ा प्रहार किया गया है. 10 जून 2024 को सारंडा में झारखंड पुलिस ने नक्सलियों को सबसे बड़ा नुकसान पहुंचाया. एक साथ छह नक्सलियों को मार गिराया गया था, जिसमें दो इनामी थे. झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि लगातार अपने प्रभाव क्षेत्र में हार की वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं, यही वजह है कि अब बंद का ऐलान कर रहे हैं. डीजीपी के अनुसार झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट और कोल्हान में लगातार अपने आप को और मजबूत कर रही है.

अभियान तेज, जवान अलर्ट

पुलिस मुख्यालय के द्वारा कोल्हान में अभियान चलाया जा रहा है. जवानों को अलर्ट किया गया है. उन्हें हिदायत दी गई है कि किसी भी ट्रैप में बिना फंसे, नक्सली अपने बंद को सफल बनाने के लिए पुलिस पर हमला भी कर सकते हैं ऐसे में हर अभियान को पूरी सतर्कता के साथ चलाया जाए. कोल्हान से गुजरने वाले रेलवे रूट पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. नक्सली बंद के दौरान रेलवे उनका सॉफ्ट टारगेट रहता है.

कोल्हान में बड़े नक्सली नेता मौजूद, पर धार को पुलिस ने कर दिया है कुंद

वर्तमान में भाकपा माओवादियों का सबसे मजबूत दल सारंडा में डेरा डाले हुए है. सारंडा में माओवादियों के केंद्रीय कमेटी मेंबर और एक करोड़ के इनामी अनल दा, 25 - 25 लाख के इनामी सैक सदस्य अनमोल, अजय महतो, चमन उर्फ लंबू के अलावा 15 लाख का इनामी रीजनल कमांडर अमित मुंडा भी मौजूद है. लेकिन इतने बड़े-बड़े नक्सलियों के होने के बावजूद पुलिसिया अभियान की वजह से सभी की धार कुंद पड़ गई है.

ये भी पढ़ेंः

पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ः पांच नक्सली ढेर, दो गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद - Encounter In West Singhbhum

चाईबासा में बोले डीजीपी- हथियार छोड़ मुख्य धारा में लौट आएं नक्सली, वरना सफाया जारी रहेगा, जवानों को किया सम्मानित - Police personnel honoured

आईईडी का मकड़जाल तोड़ सुरक्षाबल कर रहे सारंडा फतेह, अभियान में चुकानी पड़ी है बड़ी कीमत! - Security forces Campaign in Saranda

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.