पलामूः स्टोन माइंस पर हमला करने वाले एक नक्सली को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की तलाश 2019 से पलामू पुलिस कर रही थी. गिरफ्तार नक्सली पलामू और चतरा में कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है.
नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी
दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली कमांडर बबलू यादव उर्फ डब्लू यादव किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर नौडीहा बाजार थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की और नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र के खरारी के इलाके का रहने वाला है. गिरफ्तार नक्सली को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
2019 में स्टोन माइंस में घुसकर नक्सलियों ने किया था हमला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2019 में पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मननदोहर में आरसीसी नमक नक्सली संगठन ने लेवी के लिए स्टोन माइंस पर हमला किया था. इस हमले में नक्सलियों ने माइंस के पोकलेन समेत कई मशीनें फूंक दी थी. आरोप है कि इस हमले का मास्टरमाइंड बबलू यादव था. पुलिस 2019 से बबलू यादव की तलाश कर रही थी. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि हमले के आरोपी बबलू यादव को गिरफ्तार किया गया है.
टीएसपीसी से अलग होकर खड़ा किया था नया नक्सली संगठन
बबलू यादव प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी का सदस्य रहा है. टीएसपीसी में सक्रिय रहने के बाद उसने आरसीसी नामक एक नया नक्सली संगठन खड़ा किया था. आरसीसी के नाम पर पलामू के छतरपुर नौडीहा बाजार समेत कई इलाकों में लेवी के लिए मांग की गई थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि बबलू यादव एक बार फिर से आरसीसी को खड़ा करने में लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें-
नक्सली संगठन जेजेएमपी के चार सदस्य गिरफ्तार, हथियार समेत कई सामग्री बरामद