रायपुर: जिस तरह से माओवादियों के खिलाफ फोर्स काम कर रही है उससे लगता है जल्द नक्सलवाद से देश मुक्त हो जाएगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 की डेडलाइन मोआवाद के खात्मे की तय की है. बस्तर से लेकर गरियाबंद और कवर्धा से लेकर धमतरी तक में फोर्स नक्सलियों पर ताबड़तोड़ वार कर रही है. एक बाद एक नक्सलियों के बड़े लीडर मारे जा रहे हैं.
भागते फिर रहे नक्सली, टॉप कमांडर ढेर: जिस अबूझमाड़ को नक्सली अपनी सेफ मांद समझते थे उस अबूझमाड़ का चप्पा जवान छान रहे हैं. अबूझमाड़ के घने जंगलों में भी टॉप नक्सली अब डरकर बैठे हैं. जवानों का खौफ ऐसा है कि माओवादी ज्यादा देर तक रुक नहीं रहे हैं. बार बार अपना ठिकान बदल रहे हैं. टॉप कमांडरों के मारे जाने के बाद अब गिने चुने बड़े नक्सली नेता बचे हैं. जो नक्सली नेता बच गए हैं वो इस जंगल से उस जंगल तक जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. जिस जंगल में कभी उनका राज चलता था आज उसी जंगल में खौफ के साये में जी रहे हैं.
एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों के बड़े नेता
- 10.07.1970: (श्रीकाकुलम,आंध्र प्रदेश): नक्सली नेता वेम्पातापु सत्यनारायण और आदिबतला कैलासा पुलिस मुठभेड़ में मारे गए.
- 02.11.1999: (करीमनगर): पुलिस और PWG दलम के बीच मुठभेड़ में 3 केंद्रीय समिति के सदस्य मारे गए. मुठभेड़ में दूसरे नंबर के नेता नल्ला आदि रेड्डी और एपी राज्य इकाई के सचिव महेश उर्फ संतोष रेड्डी शामिल रहे. PWG की उत्तरी तेलंगाना समिति के सचिव सीलम नरेश उर्फ मुरली भी एनकाउंटर में ढेर हुआ. तीनों पीडब्लूजी नेताओं पर 12-12 लाख का इनाम घोषित था.
- 07.03.2005: (करीमनगर): नक्सली नेता रियाज को करीमनगर जिले के मुस्ताबाद मंडल के मोहिनीकुंटा गांव के बाहरी इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया गया.
- 17.06.2006: (नल्लामाला,आंध्र प्रदेश): वरिष्ठ माओवादी नेता मट्टम रविकुमार उर्फ श्रीधर उर्फ अनिल की येरागोंडापालेम के पास मार गिराया गया.
- 13.07.2006: (हैदराबाद): ए. माधव रेड्डी और आईपीएस अधिकारी जी. परदेसी नायडू, चौधरी उमेश चंद्र और विधायक चौधरी नरसी रेड्डी की हत्या का मास्टरमाइंड नक्सली माधव मुठभेड़ में मारा गया.
- 15.09.2006: (वारंगल, आंध्र प्रदेश): महादेवपुर क्षेत्र के माओवादी सचिव अलवाल सरैया उर्फ मधु को फोर्स ने ढेर कर दिया.
- 12.10.2006: (संगारेड्डी, आंध्र प्रदेश): नक्सलियों के जनशक्ति और मेडक समिति सचिव मंतुरी नागभूषणम उर्फ संजीव चेगुंटा मंडल को बोनाला गांव के पास मार गिराया गया.
- 10.11.2006: (गोपावरम, आंध्र प्रदेश): यालागाला अप्पा राव उर्फ ओबुलेसु को जवानों ने गोपावरम वन क्षेत्र में ढेर कर दिया.
- 28.12.2006: (विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश और ओडिशा में नक्सल गतिविधियों की कमान संभालने वाले चंद्रमौली को जवानों ने ढेर कर दिया.
- 22.06.2007: (अनंतपुर, आंध्र प्रदेश): शीर्ष माओवादी नेता सांडे राजामौली उर्फ प्रसाद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया.
- 01.07.2007: (वारंगल, आंध्र प्रदेश): माओवादियों के सीनियर लीडर चेट्टीराजा पपैया उर्फ सोमन्ना पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. सोमन्ना उत्तर तेलंगाना विशेष क्षेत्रीय समिति का सचिव सदस्य था. दो दशक से अधिक समय से भूमिगत चल रहा था.
- 02.04.2008: (वारंगल, आंध्र प्रदेश): छत्तीसगढ़ पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल नक्सली नेता गजेरला सरैया उर्फ आजाद उर्फ भास्कर मुठभेड़ में मारा गया. एनकाउंटर में आजाद की पत्नी भी मारी गई.
- 15.01.2009: (प्रकाशम, आंध्र प्रदेश): पुलिस ने प्रकाशम जिले के पुल्लालचेरुवु मंडल के मुलमपल्ली गांव में मुठभेड़ में माओवादी नेता करमथोटा गोविंदा नाइक उर्फ संजीव उर्फ राजू को मार गिराया.
- 24.05.2009: (तड़वई): पुलिस ने माओवादियों के दो बड़े नेताओं पटेल सुधाकर रेड्डी उर्फ सूर्यम उर्फ श्रीकांत और कनुगुला वेंकटैया को ढेर कर दिया.
- 02.12.2009: (आदिलाबाद): केरामेरी थाना इलाके के कलेगांव और पिट्टागुडा जंगल में हुई मुठभेड़ में दो बड़े नक्सली नेता ढेर हुए. मारे गए नक्सली नेताओं के नाम थे माइलरापु अडेलु उर्फ भास्कर और जिला समिति सदस्य चिप्पाकुर्थी रवि उर्फ सुदर्शन.
- 12.03.2010: (प्रकाशम,आंध्र प्रदेश): पुलिस ने दो अलग अलग मुठभेड़ों में शीर्ष माओवादी नेता सखामुरी अप्पा राव और सोलीपेटा कोंडल रेड्डी को मार गिराया. एनकाउंटर के बाद मौके से एके 47 रायफल बरामद किया गया. अप्पा राव पर 10 लाख और कोंडल रेड्डी पर 5 लाख इनाम था.
- 02.07.2010: (आदिलाबाद): जोगापुर के जंगल में आंध्र प्रदेश पुलिस की टीम ने नक्सलियों के पोलित ब्यूरो के सदस्य चेरुकुरी राजकुमार उर्फ आजाद को ढेर कर दिया.
- 24.11.2011:(प.बंगाल मिदनापुर): मल्लोजुला कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी को मिदनापुर के बुरीसोल में मार गिराया गया.
- 23.08.2013: (मलकानगिरी, ओडिशा): ओडिशा के मलकानगिरी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में खूंखार नक्सली नेता माधव उर्फ गोल्ला रामुल्लू को मार गिराया गया. माधव पर चार लाख का इनाम था. माधव ओडिशा का मोस्टवांटेड नक्सली था. माधव 38 सुरक्षाकर्मियों की हत्या में शामिल रहा था.
माओवादियों के बड़े नेता
- डेढ़ करोड़ का इनामी नक्सली केशव: नक्सलियों के बड़े नेताओं में गिने जाने वाले केशव राव उर्फ बसवराज पर 1 करोड़ 50 लाख का इनाम है.
- 1 करोड़ का इनामी नक्सली माड़वी हिड़मा: बस्तर के सबसे खूंखार नक्सलियों में गिने जाने वाले माड़वी हिड़मा पर 1 करोड़ का इनाम घोषित है.
- ढाई करोड़ का इनामी नक्सली गणपति: नक्सली नेता गणपति पर सरकार ने 2 करोड़ 52 लाख का इनाम घोषित किया है.
इनामी नक्सलियों की बीमारी से मौत
- किशनदा उर्फ प्रशांत बोस: किशनदा पर 1.47 करोड़ का इनाम था. नवंबर 2021 में झारखंड से गिरफ्तारी हुई. बाद में उनकी मौत हो गई.
- कटकम सुदेशन: कटकम सुदेशन पर 1.47 करोड़ का इनाम था. जून 2023 में दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई.
- अरविंदजी: देव कुमार सिंह उर्फ अरविंदजी पर 1.32 करोड़ का इनाम था. दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.