ETV Bharat / state

'एनकाउंटर कर लाश को फेंक देंगे', केस दर्ज करने के बदले थाना प्रभारी ने युवक को दी धमकी, एसपी ने किया निलंबित - Police Gave Threat Of Encounter In Siwan - POLICE GAVE THREAT OF ENCOUNTER IN SIWAN

Threat Of Encounter In Siwan: बिहार के सिवान में एनकाउंटर की धमकी का मामला सामने आया है. जिले के नवतन थाना प्रभारी ने केस दर्ज करने के बदले युवक को झूठा केस में फंसाने और एनकाउंटर करने की धमकी दे रहा था. इस तरह का मामला सामने आने के बाद सिवान एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.

सिवान में एनकाउंटर की धमकी
सिवान में एनकाउंटर की धमकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 9, 2024, 11:23 AM IST

Updated : Jun 9, 2024, 7:32 PM IST

सिवान में एनकाउंटर की धमकी (ETV Bharat)

सिवानः बिहार में अपराधी के साथ-साथ पुलिस का भी मनोबल बढ़ा हुआ है. खुलेआम पुलिस के द्वारा एनकाउंटर की धमकी दी जाती है. मामला जिले के नवतन थाना का है. खलवा गांव निवासी आर्यन सिंह उर्फ चीकू सिंह जमीन विवाद को लेकर थाने में केस दर्ज कराने के लिए गया था लेकिन थाना प्रभारी ने केस दर्ज करने से मना कर दिया. उल्टे उसने झूठा केस में फंसाने और एनकाउंटर कर लाश को फेंकने की धमकी देने लगा.

एनकाउंटर कर फेंकने की धमकीः पीड़ित युवक ने थाना प्रभारी से बातचीत का कॉल रिकॉर्ड किया है. नवतन थाना प्रभारी राहुल भारती के द्वारा कॉल पर खुलेआम धमकी दी जा रही है. थाना प्रभारी कह रहा है कि 'हम डर के नौकरी करने वाला बेटा नहीं है. विधायक, एमएलसी, जिला पार्षद और मुखिया को पीटते देर नहीं लगा तो तुम क्या चीज है. कोई भी केस में तुमको फंसा के जेल भेज देंगे. एनकाउंटर कर के लाश फेंक देंगे'

एसपी ने की कार्रवाईः इस तरह का मामला सामने आने के बाद एसपी ने तुरंत नवतन थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है. थाना प्रभारी के इस कार्यशैली से सवाल उठने लगा है. अपराधी तो अपराधी पुलिस भी हत्या करने की धमकी दे रहा है. आर्यन सिंह ने बताया कि गांव में जमीन विवाद को लेकर थाने में केस दर्ज कराने के लिए गए थे. थाना प्रभार ने केस दर्ज करने के बदले गाली गलौज करने लगा. इसके बाद फोन पर हत्या की धमकी दे रहा है.

'विधायक को भी पीटा': युवक ने बताया कि पुलिस बार-बार घर में छापेमारी करने के लिए पहुंच जाती है. इस कारण घर के लोगों को घर से बाहर रहना पड़ रहा है. आर्यन सिंह ने बताया कि उसे और उसके भाई बंटी सिंह को थाना प्रभारी ने हत्या करने की धमकी दी. युवक ने सिवान एसपी, सारण डीआईजी समेत सभी उच्च पदाधिकारी को आवेदन दिया. इसके बाद थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है.

"जमीन विवाद में केस दर्ज कराने के लिए गए थे लेकिन नवतन थाना प्रभारी ने केस दर्ज करने के बदले गाली-गलौज की. फोन पर झूठा केस में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दे रहा है. एनकाउंटर कर शव को फेंकने की बात करता है. इसको लेकर एसपी, डीआईजी को आवेदन दिया गया है." -आर्यन सिंह, पीड़ित युवक

यह भी पढ़ेंः युवक ने शराब के नशे में ससुराल में किया हंगामा, पुलिस उठाकर ले गई, अगले दिन मिला शव - Murder In Siwan

सिवान में एनकाउंटर की धमकी (ETV Bharat)

सिवानः बिहार में अपराधी के साथ-साथ पुलिस का भी मनोबल बढ़ा हुआ है. खुलेआम पुलिस के द्वारा एनकाउंटर की धमकी दी जाती है. मामला जिले के नवतन थाना का है. खलवा गांव निवासी आर्यन सिंह उर्फ चीकू सिंह जमीन विवाद को लेकर थाने में केस दर्ज कराने के लिए गया था लेकिन थाना प्रभारी ने केस दर्ज करने से मना कर दिया. उल्टे उसने झूठा केस में फंसाने और एनकाउंटर कर लाश को फेंकने की धमकी देने लगा.

एनकाउंटर कर फेंकने की धमकीः पीड़ित युवक ने थाना प्रभारी से बातचीत का कॉल रिकॉर्ड किया है. नवतन थाना प्रभारी राहुल भारती के द्वारा कॉल पर खुलेआम धमकी दी जा रही है. थाना प्रभारी कह रहा है कि 'हम डर के नौकरी करने वाला बेटा नहीं है. विधायक, एमएलसी, जिला पार्षद और मुखिया को पीटते देर नहीं लगा तो तुम क्या चीज है. कोई भी केस में तुमको फंसा के जेल भेज देंगे. एनकाउंटर कर के लाश फेंक देंगे'

एसपी ने की कार्रवाईः इस तरह का मामला सामने आने के बाद एसपी ने तुरंत नवतन थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है. थाना प्रभारी के इस कार्यशैली से सवाल उठने लगा है. अपराधी तो अपराधी पुलिस भी हत्या करने की धमकी दे रहा है. आर्यन सिंह ने बताया कि गांव में जमीन विवाद को लेकर थाने में केस दर्ज कराने के लिए गए थे. थाना प्रभार ने केस दर्ज करने के बदले गाली गलौज करने लगा. इसके बाद फोन पर हत्या की धमकी दे रहा है.

'विधायक को भी पीटा': युवक ने बताया कि पुलिस बार-बार घर में छापेमारी करने के लिए पहुंच जाती है. इस कारण घर के लोगों को घर से बाहर रहना पड़ रहा है. आर्यन सिंह ने बताया कि उसे और उसके भाई बंटी सिंह को थाना प्रभारी ने हत्या करने की धमकी दी. युवक ने सिवान एसपी, सारण डीआईजी समेत सभी उच्च पदाधिकारी को आवेदन दिया. इसके बाद थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है.

"जमीन विवाद में केस दर्ज कराने के लिए गए थे लेकिन नवतन थाना प्रभारी ने केस दर्ज करने के बदले गाली-गलौज की. फोन पर झूठा केस में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दे रहा है. एनकाउंटर कर शव को फेंकने की बात करता है. इसको लेकर एसपी, डीआईजी को आवेदन दिया गया है." -आर्यन सिंह, पीड़ित युवक

यह भी पढ़ेंः युवक ने शराब के नशे में ससुराल में किया हंगामा, पुलिस उठाकर ले गई, अगले दिन मिला शव - Murder In Siwan

Last Updated : Jun 9, 2024, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.