ETV Bharat / state

रात के कमरे में सोने गया युवक, सुबह मिली लाश, नवादा पुलिस जता रही आत्महत्या की आशंका - Suicide In Nawada - SUICIDE IN NAWADA

Body Recovered In Nawada: नवादा पुलिस को एक युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को युवक के घर से बरामद किया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रथम दृष्टया से आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Suicide In Nawada
नवादा में घर से युवक का शव बरामद (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 28, 2024, 7:00 PM IST

Updated : May 28, 2024, 8:41 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है. जहां पुलिस ने एक युवक के घर से शव को बरामद किया है. जिसके बाद से परिवारजनों में कोहराम मच गया है. युवक का शव जिले के नगर थाना पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान निरंजन कुमार के रूप में की गयी है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा होना शेष है.

कमरे में सोने गया था: मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के संकट मोचन मंदिर के पीछे गोपाल नगर में हुआ है. जहां मकान बनाकर रह रहे मृतक के भाई पप्पू कुमार ने बताया कि देर रात भाई अपने कमरे में सोने गया था. सुबह देर तक नहीं उठने के बाद परिवार के लोगों ने कमरे का दरवाजा खटखटाना शुरू किया. लेकिन दरवाजा नहीं खुला.

शव देख पुलिस को दी सूचना: बाद में खिड़की से झांककर देखा तो उसका शव मिला. यह देखकर हमारे होश उड़ गए. शव देखते ही परिजनों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा है.

"भाई खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था. सुबह देर तक उसका दरवाजा नहीं खुला तो हम देखने गए. देखा कि उसका शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद हमने पुलिस को इसकी सूचना दी." -पप्पू कुमार, मृतक का भाई

पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा: बताया जा रहा है कि मृतक झारखंड के कोडरमा स्थित डोमचांच प्रखंड कार्यालय में नाजिर के पद पर कार्यरत था. हत्या या आत्महत्या है इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अनुसंधान के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है.

इसे भी पढ़े- बेतिया में पेड़ से लटका मिला शव, घटना की जांच में जुटी पुलिस, अपने जीजा के घर पर रहता था युवक - Youth Dead Body Found In Bettiah

नवादा: बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है. जहां पुलिस ने एक युवक के घर से शव को बरामद किया है. जिसके बाद से परिवारजनों में कोहराम मच गया है. युवक का शव जिले के नगर थाना पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान निरंजन कुमार के रूप में की गयी है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा होना शेष है.

कमरे में सोने गया था: मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के संकट मोचन मंदिर के पीछे गोपाल नगर में हुआ है. जहां मकान बनाकर रह रहे मृतक के भाई पप्पू कुमार ने बताया कि देर रात भाई अपने कमरे में सोने गया था. सुबह देर तक नहीं उठने के बाद परिवार के लोगों ने कमरे का दरवाजा खटखटाना शुरू किया. लेकिन दरवाजा नहीं खुला.

शव देख पुलिस को दी सूचना: बाद में खिड़की से झांककर देखा तो उसका शव मिला. यह देखकर हमारे होश उड़ गए. शव देखते ही परिजनों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा है.

"भाई खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था. सुबह देर तक उसका दरवाजा नहीं खुला तो हम देखने गए. देखा कि उसका शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद हमने पुलिस को इसकी सूचना दी." -पप्पू कुमार, मृतक का भाई

पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा: बताया जा रहा है कि मृतक झारखंड के कोडरमा स्थित डोमचांच प्रखंड कार्यालय में नाजिर के पद पर कार्यरत था. हत्या या आत्महत्या है इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अनुसंधान के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है.

इसे भी पढ़े- बेतिया में पेड़ से लटका मिला शव, घटना की जांच में जुटी पुलिस, अपने जीजा के घर पर रहता था युवक - Youth Dead Body Found In Bettiah

Last Updated : May 28, 2024, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.